- आचार्य रंजन , बेगुसराय (बिहार)
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 30 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
दिल से आप अत्यंत महत्वाकांक्षी होंगे और अपने जन्म के तथा प्रारंभिक जीवन के वातावरण से ऊँचे उठने के लिए संकल्पबद्ध होंगे । आप किसी भी पद पर पहुँच जाएँ , आसानी से संतुष्ट नहीं होंगे । आप बेतहाशा गति से आगे बढ़ना चाहेंगे । यदि इस प्रवृति पर नियंत्रण नहीं लगाया तो कभी कभी निढाल हो कर बैठ जाने का खतरा है ।
आपके लिए अपने आस -पास के लोगों पर प्रभुत्व जमाना एकदम स्वाभाविक है । अपनी योजनाओं को पूरी करने के लिए आपमें दृढ इच्छाशक्ति और संकल्प होंगे , लेकिन साथ ही दूसरों के विरोध के मुकाबले में बहुत आगे तक नहीं बढ़ेंगे और अपने को वश में रखेंगे ।
संपत्ति जमा करने की इच्छा में आप सांसारिकता बरतते दिखाई देंगे , किन्तु अपने ढंग से उदार और उदात्त भी होंगे । अपने व्यवहार में आप विवेक और समझ से काम लेंगे । आपका मष्तिष्क व्यावहारिक ढंग का होगा और सामने आने वाले किसी भी मामले का शीघ्र विश्लेषण कर देगा ।
आप वैज्ञानिक जांच -पड़ताल और शोध से आकर्षित होंगे लेकिन अपनी लक्ष्य-पूर्ती के लिए उनका नौकर की भाँती उपयोग करेंगे । यदि सम्पत्तिवान हुए तो विश्व -विद्यालयों को दसां देंगे और शोध कार्य में छात्रों की मदद करेंगे । आपका सबसे अच्छा काम उत्तरदायित्व , अधिकार और विशवास के पदों पर होगा ।
आप अच्छे संगठनकर्ता होंगे । दूसरों के लिए कानून बनायेंगे लेकिन अपने कानून आप स्वयं होंगे ।संभवतः आपको अपनी योजनाओं को पूरी करने में कुछ भी अनुचित या लिक से हटकर दिखाई नहीं देगा । आप उच्च श्रेणी के बुद्धिजीवी होंगे । कार्यकाल के विभिन्न चरणों में सामने आने वाली कठिन से कठिन समस्याओं को भी मन से स्वीकार कर लेंगे ।
आप दूसरों की जमकर आलोचना करने वाले और मित्रों एवं परिचित के चुनाव में सावधान होंगे । कुछ ही लोग आपके निकट आ पायेंगे । विवाह एक विचित्र अनुभव रहने की संभावना है ।
आपको भूमि या मकान में पूँजी लगाने अथवा देश के विकास में पहल करने , अथवा विदेशों या जन्म स्थान से बहुत दूर के स्थानों से संपर्क से लाभ होगा । आप जन - जीवन में या जनता के सामने लाने वाले किसी धंधे में सफल होंगे ।
आपके जीवन का पूरा रूख सफलता का रहेगा । एकमात्र खतरा सीमा से बाहर निकलने या किसी अति महत्वाकांक्षी योजना में सब कुछ दांव पर लगा देने का है । यदि आप अपने को नियंत्रण में रखेंगे तो काफी ऊँचा उठने की आशा कर सकते हैं ।
आर्थिक दशा :
आपको अधिक डरने की आवश्यकता नहीं है , हालाँकि आप अति चिंतित हो सकते हैं । आपक किसी एक ढंग के काम से चिपके नहीं रहेंगे और कई कामों में अपने पाँव फंसाए रहेंगे । आपमें भारी दूरदर्शिता और निर्णय - बुद्धी होगी तथा अपने काम में सदा अपने प्रतिस्पर्धी से एक कदम आगे रहेंगे ।
स्वास्थय :
स्वास्थ्य के सम्बन्ध में प्रमुख प्रवृति पेट के उपरी भाग , जिगर , तिल्ली और पाचन अंगों में गडबडी और मधुमेह की होगी । आप अपने क मशीन समझकर अपना इलाज खुद करना चाहेंगे और डॉक्टर को उसी भांति बुलायेंगे जैसे मशीन ठीक करने के लिए मकेनिक को बुलाते हैं ।
* आपका शुभ अंक : 3 / 5 / 6 एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 12/13/15 /24 /30 etc.
~NOTE : आपके जीवन में 3 / 6 अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : 1 / 4 /7 / 8 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग : सभी हल्के रंग , जमुनी या फालसाई
* आपका अशुभ रंग : काला , गहरा लाल
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
Wednesday, September 30, 2009
Tuesday, September 29, 2009
* सितम्वर माह के २९ तारीख को जन्मे व्यक्ति *
आचार्य रंजन , बेगुसराय (बिहार)
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 29 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
आपमें बहुत उर्वर कल्पना - शक्ति और उत्तम मानसिक क्षमता होगी , किंतु बार - बार परिवर्तन का चाव आपको अपनी योजनाओं से पूरा लाभ उठाने नहीं देगा । आपमें सभी बौद्धिक अद्धयनो की गहरी इच्छा होगी और व्यवसायिक क्षेत्रों में जाने के बजाय ऐसे कामों को करना अधिक पसंद करेंगे ।
आपमें आडम्बर नहीं होगा , बल्कि बिना दिखावे का शांत जीवन पसंद करेंगे । जिस काम में भी लगे होंगे पूरे भरोसे और ईमानदारी से काम करेंगे लेकिन पर्याप्त आत्मविश्वास और अपनी योग्यता में यकीन नहीं होने के कारण उत्साह का आभाव रहेगा । प्रयत्न से आप अपनी इस दुर्बलता को दूर कर सकते हैं ।
आप शोध छात्र के रूप में , साहित्य में , कलात्मक काम में और केमिस्ट या किसी विज्ञान `के काम में भी अच्छी सफलता पा सकते हैं । आपको फूलों , बागवानी और प्रकृति से घनिष्ट रूप से जुड़ी वस्तुओं तथा धरती के पदार्थों से प्रेम होगा , लेकिन व्यावसायिक भावना ना होने के कारण उनसे आर्थिक लाभ नहीं उठा सकेंगे ।
आपमें मित्र बनाने और मित्रता मित्रता बनाये रखने की क्षमता है , विशेषकर अपने विपरीत लिंगियों से ।
आप अनेक बार स्थान परिवर्तन करेंगे ।
अपने जीवन साथी के चुनाव में विशेष सावधानी बरतें और जल्दबाजी में निर्णय मत कीजिये । अच्छा हो यदि बड़ी आयु में विवाह करें , क्योंकि मध्य आयु के लगभग या बाद में आपके विचारों में क्रांतिकारी परिवर्तन हो सकता है ।
कभी कभी आपको निराशा या उदासी के दौरे पड़ने की भी संभावना है । उनके अध्ययन से पता चलेगा की चन्द्रमा का आप पर कितना प्रभाव है । आपका सबसे अच्छा समय शुक्ल - पक्ष का होगा । इसी में आपको अपनी योजनाओं को पूरा करने का प्रयत्न करना चाहिए । कृष्ण - पक्ष में आपका चुप रहना ही हितकर होगा । निराशा और उदासी से दूर रहिये क्योंकि इसका आपके पाचन अंगों एवं स्वास्थय पर बूरा प्रभाव पड़ेगा ।
आप दूसरों के मन को पढने के गुणों का विकास कर सकते हैं ।
आर्थिक दशा :
आप व्यापार के बजाय दिमागी काम से धन कमाएंगे , किंतु धन की इच्छा से आकर्षित होने पर बड़े उद्द्यमों के प्रमुख के रूप में भी अच्छा काम कर सकते हैं । आप साहित्य में आलोचक , पुस्तक समीक्षक , प्रूफ़ - रीडर , शिक्षक , सचिव इत्यादि के रूप में अच्छा काम कर सकते हैं ।
आप अल्प-व्ययी और पैसे को सावधानी से खर्च करने वाले होंगे ।
भविष्य के बारे में बहुत चिंतित रहेंगे लेकिन अपनी आवश्यकताओं के लायक आपके पास काफ़ी धन रहने की आशा है ।
स्वास्थय :
पाचन अंगों , पेट और आंतों की गडबडी से आपको अनेक धक्के लगेंगे । भोजन का अध्ययन कर और अपने शरीर के अनुकूल पदार्थ चुनकर उनसे बच सकते हैं ।
* आपका शुभ अंक : 2 / ५ / ७ एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- २० /२३ /२५ /२९ /३२ etc.
~NOTE : आपके जीवन में २ / ७ अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : ३ / ४ /६ / ८ / ९ एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग : सफ़ेद , हल्का हरा , हल्का नीला
* आपका अशुभ रंग : काला , धूसर , गहरा नीला , गहरा लाल
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 29 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
आपमें बहुत उर्वर कल्पना - शक्ति और उत्तम मानसिक क्षमता होगी , किंतु बार - बार परिवर्तन का चाव आपको अपनी योजनाओं से पूरा लाभ उठाने नहीं देगा । आपमें सभी बौद्धिक अद्धयनो की गहरी इच्छा होगी और व्यवसायिक क्षेत्रों में जाने के बजाय ऐसे कामों को करना अधिक पसंद करेंगे ।
आपमें आडम्बर नहीं होगा , बल्कि बिना दिखावे का शांत जीवन पसंद करेंगे । जिस काम में भी लगे होंगे पूरे भरोसे और ईमानदारी से काम करेंगे लेकिन पर्याप्त आत्मविश्वास और अपनी योग्यता में यकीन नहीं होने के कारण उत्साह का आभाव रहेगा । प्रयत्न से आप अपनी इस दुर्बलता को दूर कर सकते हैं ।
आप शोध छात्र के रूप में , साहित्य में , कलात्मक काम में और केमिस्ट या किसी विज्ञान `के काम में भी अच्छी सफलता पा सकते हैं । आपको फूलों , बागवानी और प्रकृति से घनिष्ट रूप से जुड़ी वस्तुओं तथा धरती के पदार्थों से प्रेम होगा , लेकिन व्यावसायिक भावना ना होने के कारण उनसे आर्थिक लाभ नहीं उठा सकेंगे ।
आपमें मित्र बनाने और मित्रता मित्रता बनाये रखने की क्षमता है , विशेषकर अपने विपरीत लिंगियों से ।
आप अनेक बार स्थान परिवर्तन करेंगे ।
अपने जीवन साथी के चुनाव में विशेष सावधानी बरतें और जल्दबाजी में निर्णय मत कीजिये । अच्छा हो यदि बड़ी आयु में विवाह करें , क्योंकि मध्य आयु के लगभग या बाद में आपके विचारों में क्रांतिकारी परिवर्तन हो सकता है ।
कभी कभी आपको निराशा या उदासी के दौरे पड़ने की भी संभावना है । उनके अध्ययन से पता चलेगा की चन्द्रमा का आप पर कितना प्रभाव है । आपका सबसे अच्छा समय शुक्ल - पक्ष का होगा । इसी में आपको अपनी योजनाओं को पूरा करने का प्रयत्न करना चाहिए । कृष्ण - पक्ष में आपका चुप रहना ही हितकर होगा । निराशा और उदासी से दूर रहिये क्योंकि इसका आपके पाचन अंगों एवं स्वास्थय पर बूरा प्रभाव पड़ेगा ।
आप दूसरों के मन को पढने के गुणों का विकास कर सकते हैं ।
आर्थिक दशा :
आप व्यापार के बजाय दिमागी काम से धन कमाएंगे , किंतु धन की इच्छा से आकर्षित होने पर बड़े उद्द्यमों के प्रमुख के रूप में भी अच्छा काम कर सकते हैं । आप साहित्य में आलोचक , पुस्तक समीक्षक , प्रूफ़ - रीडर , शिक्षक , सचिव इत्यादि के रूप में अच्छा काम कर सकते हैं ।
आप अल्प-व्ययी और पैसे को सावधानी से खर्च करने वाले होंगे ।
भविष्य के बारे में बहुत चिंतित रहेंगे लेकिन अपनी आवश्यकताओं के लायक आपके पास काफ़ी धन रहने की आशा है ।
स्वास्थय :
पाचन अंगों , पेट और आंतों की गडबडी से आपको अनेक धक्के लगेंगे । भोजन का अध्ययन कर और अपने शरीर के अनुकूल पदार्थ चुनकर उनसे बच सकते हैं ।
* आपका शुभ अंक : 2 / ५ / ७ एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- २० /२३ /२५ /२९ /३२ etc.
~NOTE : आपके जीवन में २ / ७ अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : ३ / ४ /६ / ८ / ९ एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग : सफ़ेद , हल्का हरा , हल्का नीला
* आपका अशुभ रंग : काला , धूसर , गहरा नीला , गहरा लाल
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
Monday, September 28, 2009
* सितम्वर माह के २८ तारीख को जन्मे व्यक्ति *
-आचार्य रंजन (ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ ), बेगुसराय (बिहार )
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के २८ तारीख का हो , तो ......
* स्वभाव :
आप जो भी काम या अध्ययन हाथ में लेंगे उसी में विचारशील प्रकृति के सच्चे अध्येता और बहुत परिश्रमी होंगे । आपका भाषा पर बहुत अच्छा अधिकार होगा । सुन्दरता को हर रूप में प्यार करेंगे । अपना सच्चा व्यवसाय चुनने में भरी कठिनाई होगी । आप अनेक दिशाओं में प्रयास करेंगे , और अंततः जिस रस्ते पर चलना है , उस पर पाँव ज़माने के लिए मध्य आयु या उसके बाद तक प्रतीक्षा करनी होगी । आपमें संपत्ति प्राप्त करने की काफी उत्कंठा होगी , लेकिन शुरू के वर्षों में उसका संग्रह करने में भारी कठिनाई होगी । आपका मुख्य दोष यह है की आप बड़ी आसानी से उब उठते हैं और बहुत अधिक चिंता करने लगते हैं । आपको एकाग्रचित होने , अपने में तथा अपने लक्ष्य में विशवास पैदा करने और अपनी योजनाओं के अमल में विलंब या उत्साह भंग को बाधक न बनने देने का प्रयास करना चाहिए । इस प्रकार काम करने से अंत में आप अधिकांश अन्य लोगों से अधिक सफल होंगे ।
* आर्थिक दशा :
पैसा कमाने के लिए आपकी परिश्थितियाँ आम तौर पर बहुत शुभ है । आप आसानी से दूसरों का विशवास प्राप्त करेंगे और वे आपको विशवास तथा जिम्मेवारी के पदों पर बिठाएंगे । स्वयं पूँजी लगाने एवं उद्योग या व्यापार ज़माने में भाग्यशाली रहेंगे ।
* स्वास्थ्य :
आप अच्छे स्वास्थ्य की और शक्ति की अपेक्षा कर सकते हैं , लेकिन एकदम ठीक रहने के लिए अधिक से अधिक ताज़ा हवा लीजिये और व्यायाम कीजिये ।
* आपका शुभ अंक : 1 / 2 / 5/ 10/ 11/ 14/ एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 19/20/23/28/29/32 etc.
~NOTE : आपके जीवन में 4 / 7 अंकों का भी विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : 4 /8 / 7 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग : हल्का पिला , सुनहरा , नारंगी , सफ़ेद (चमकीला )
* आपका अशुभ रंग : काला , धूसर , गहरा नीला
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के २८ तारीख का हो , तो ......
* स्वभाव :
आप जो भी काम या अध्ययन हाथ में लेंगे उसी में विचारशील प्रकृति के सच्चे अध्येता और बहुत परिश्रमी होंगे । आपका भाषा पर बहुत अच्छा अधिकार होगा । सुन्दरता को हर रूप में प्यार करेंगे । अपना सच्चा व्यवसाय चुनने में भरी कठिनाई होगी । आप अनेक दिशाओं में प्रयास करेंगे , और अंततः जिस रस्ते पर चलना है , उस पर पाँव ज़माने के लिए मध्य आयु या उसके बाद तक प्रतीक्षा करनी होगी । आपमें संपत्ति प्राप्त करने की काफी उत्कंठा होगी , लेकिन शुरू के वर्षों में उसका संग्रह करने में भारी कठिनाई होगी । आपका मुख्य दोष यह है की आप बड़ी आसानी से उब उठते हैं और बहुत अधिक चिंता करने लगते हैं । आपको एकाग्रचित होने , अपने में तथा अपने लक्ष्य में विशवास पैदा करने और अपनी योजनाओं के अमल में विलंब या उत्साह भंग को बाधक न बनने देने का प्रयास करना चाहिए । इस प्रकार काम करने से अंत में आप अधिकांश अन्य लोगों से अधिक सफल होंगे ।
* आर्थिक दशा :
पैसा कमाने के लिए आपकी परिश्थितियाँ आम तौर पर बहुत शुभ है । आप आसानी से दूसरों का विशवास प्राप्त करेंगे और वे आपको विशवास तथा जिम्मेवारी के पदों पर बिठाएंगे । स्वयं पूँजी लगाने एवं उद्योग या व्यापार ज़माने में भाग्यशाली रहेंगे ।
* स्वास्थ्य :
आप अच्छे स्वास्थ्य की और शक्ति की अपेक्षा कर सकते हैं , लेकिन एकदम ठीक रहने के लिए अधिक से अधिक ताज़ा हवा लीजिये और व्यायाम कीजिये ।
* आपका शुभ अंक : 1 / 2 / 5/ 10/ 11/ 14/ एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 19/20/23/28/29/32 etc.
~NOTE : आपके जीवन में 4 / 7 अंकों का भी विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : 4 /8 / 7 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग : हल्का पिला , सुनहरा , नारंगी , सफ़ेद (चमकीला )
* आपका अशुभ रंग : काला , धूसर , गहरा नीला
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)