4th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति यदि कोई काम करने कि दृढ निश्चय कर ले तो वे आविष्कार के अपने वरदान , मौलिकता और सनकीपन तक का , जो उनके स्वभाव का एक निश्चित अंग है , अच्छा उपयोग कर भारी सफलता प्राप्त करते हैं , लेकिन उन्हें अपने इन गुणों पर अपनी इच्छा-शक्ति और संकल्प कि लगाम दृढ़ता से थामे रहना चाहिए , जिससे वे क्रूर भाग्य के थापेरों और प्रभाव से मुक्त रह सके . ऐसा न करने पर दूसरे लोगों के व्यवहार पर उनके मन में कटुता भर जायेगी . उन्हें यह मानकर चलना चाहिए कि उनके विचारों और कामों को गलत समझा जाएगा , उनकी मौलिकता तथा सनक का मजाक उड़ाया जायेगा तथा उनके साथ भारी अन्याय होगा और दुनिया आमतौर से उनके प्रति बहुत कठोर होगी .
यदि उनके महान उद्देश्य पर से उनका विश्वास डिग गया , उन्होंने अपने स्वभाव के पीछे रहने वाले मानसिक मंगल को अन्य ग्रह कि तोड़-फोड्कारी शक्तियों के साथ मिलने दिया , तो उनके सभी अच्छाइयों के विरुद्ध उठ खड़े होने कि संभावना है . इससे उनको आम मानवों कि तुलना में कहीं बहुत अधिक पीड़ा भोगनी पर सकती है . अतः इन व्यक्तियों को अपने स्वभाव के सनकीपन को काबू में रखना चाहिए .
इस ग्रहयोग में जन्में व्यक्तियों के अच्छे गुणों में अपने कर्त्तव्य के प्रति लगन तथा देश के कानूनों या सामाजिक जीवन में सुधार कि भावना रहती है.
मैं इन लोगों को सलाह दूंगा कि वे अपने वातावरण में सौहार्द्र और प्रेम पैदा करने का लक्ष्य बनाएं . मन में शान्ति मिल जाने पर वे अपने स्वभाव के सद और आध्यात्मिक पक्ष का विकास करें .
Economic Condition :
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति यदि कोई काम करने कि दृढ निश्चय कर ले तो वे आविष्कार के अपने वरदान , मौलिकता और सनकीपन तक का , जो उनके स्वभाव का एक निश्चित अंग है , अच्छा उपयोग कर भारी सफलता प्राप्त करते हैं , लेकिन उन्हें अपने इन गुणों पर अपनी इच्छा-शक्ति और संकल्प कि लगाम दृढ़ता से थामे रहना चाहिए , जिससे वे क्रूर भाग्य के थापेरों और प्रभाव से मुक्त रह सके . ऐसा न करने पर दूसरे लोगों के व्यवहार पर उनके मन में कटुता भर जायेगी . उन्हें यह मानकर चलना चाहिए कि उनके विचारों और कामों को गलत समझा जाएगा , उनकी मौलिकता तथा सनक का मजाक उड़ाया जायेगा तथा उनके साथ भारी अन्याय होगा और दुनिया आमतौर से उनके प्रति बहुत कठोर होगी .
यदि उनके महान उद्देश्य पर से उनका विश्वास डिग गया , उन्होंने अपने स्वभाव के पीछे रहने वाले मानसिक मंगल को अन्य ग्रह कि तोड़-फोड्कारी शक्तियों के साथ मिलने दिया , तो उनके सभी अच्छाइयों के विरुद्ध उठ खड़े होने कि संभावना है . इससे उनको आम मानवों कि तुलना में कहीं बहुत अधिक पीड़ा भोगनी पर सकती है . अतः इन व्यक्तियों को अपने स्वभाव के सनकीपन को काबू में रखना चाहिए .
इस ग्रहयोग में जन्में व्यक्तियों के अच्छे गुणों में अपने कर्त्तव्य के प्रति लगन तथा देश के कानूनों या सामाजिक जीवन में सुधार कि भावना रहती है.
मैं इन लोगों को सलाह दूंगा कि वे अपने वातावरण में सौहार्द्र और प्रेम पैदा करने का लक्ष्य बनाएं . मन में शान्ति मिल जाने पर वे अपने स्वभाव के सद और आध्यात्मिक पक्ष का विकास करें .
Economic Condition :
इन लोगों को आर्थिक मामलों में सावधानी और बुद्धि से काम लेना चाहिए . वे दूसरों कि सहायता या वायदों पर कम से कम निर्भर रहें . मिलजुलकर काम करने या साझेदारियों के लिए यह राशि शुभ नहीं है , लेकिन ये व्यक्ति लीक से अलग अपने मौलिक विचारों से सफलता प्राप्त कर सकते हैं . कभी कभी वे साहित्य सृजन , या बिजली , वायरलेस , रेडियो , सिनेमा , टी.वी. आदि के क्षेत्रों में विकसित ढंग कि खोजों में सफल होते हैं .
Health :
अस्वास्थ्यता केवल उनकी अपनी भावनाओं कि उपज होगी . यदि वे स्वयं पर नियंत्रण नहीं रखेंगे तो इन्हें चिंता से नर्वस - DISPEPSIA , पेट कि गड़बड़ी , आंतरिक घाव , TUMER , दिल कि कमजोरी , दुर्बल रक्त- संचार जैसे रोगों के आ घेरने कि संभावनाएं रहेगी .
अतः इन्हें अपने को वातावरण के अनुकूल ढालने का प्रयत्न करना चाहिए .
अतः इन्हें अपने को वातावरण के अनुकूल ढालने का प्रयत्न करना चाहिए .
Your Lucky No. : 4 , 8 & its all series i.e., 13,17, 22, 26 etc.
Your Un-Lucky No. 7 , 9 & its all series i.e., 16, 18, 27 etc.
Your Lucky Colour : Blue , Pink and its all shades .
Your Harmful Colour : Red & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन