" ज्योतिष एवं वास्तु से सम्बंधित इस ब्लॉग पर आपको ' आचार्य रंजन ' का नमस्कार !! "

Website templates

LATEST:


Thursday, September 10, 2009

* शनि देव का विभिन्न राशियों पर प्रभाव ~ 9 सितम्वर 2009 से 15 नवम्वर 2011 तक *

SERIES -III
मिथुन राशि ( Gemini )
( क , की , कु , घ , ङः , छ , के , को , ह )

मित्रों ,
9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे हमारे ब्रह्माण्ड को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख ग्रह " श्री शनि देव " का 'कन्या - राशि ' में राशि परिवर्तन हो चूका है !
इस राशि में शनि देव 9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे से 15 नवम्वर , 2011 को 10:11:53 बजे तक रहेंगे एवं पुनः 16 मई , 2012 को 06:35:27 बजे से 04 अगस्त , 2012 को 08:45:44 बजे तक रहेंगे !
शनि देव का यह राशि परिवर्तन हमारे सभी राशि को अवश्य प्रभावित करेंगे !
अतः इस नए सीरीज़ में हम रो ज एक -एक कर सभी राशि वालों पर श्री शनि देव के प्रभावों का विस्तृत जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं ताकि आप पूर्ण रूप से लाभान्वित हो सकें !
इस अवधि में शनि देव आपके कुंडली में चतुर्थ भाव से विचरण करेंगे । यह कठिन समय है । जीवन के अन्य पत्तों के अतिरिक्त वित्त व्यवस्था सही ढंग से संभालनी होगी । जितना संभव हो ॠण व्यय व पैसे की बर्बादी से बचें । आप में काम - धंधे के प्रति उत्साह-हीनता आ सकती है । आपमें से कुछ को अपने काम काज के प्रति अरुचि के कारण अपने वरिष्ठ व उच्च अधिकारियों का क्रोध झेलना पर सकता है । आपमें से कुछ का इस दौरान अन्य जगह स्थानान्तरण भी हो सकता है ।
सामजिक दृष्टिकोण से भी यह समय अच्छा नहीं है । अपनी लोकप्रियता बनाये रखने के लिए विशेष प्रयत्नशील रहें । ऐसे क्रिया-कलापों से बचें जिनमे अपमान होने का भय हो ।
स्वास्थ्य पर भी ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है । आपमें से कुछ अकर्मण्यता , उदर रोग , वादी अथवा अन्य छोटी - मोटी व्याधियों से ग्रस्त हो सकते हैं ।
आपमें से कुछ मनोव्यथा , भय , मानसिक उलझन व चिंता से ग्रस्त हो सकते हैं । कुछ के मन में न्याय विरोधी विचार भी पनप सकते हैं जो मन में पाप-कर्म करने की तीव्र इच्छा जागृत कर सकते हैं ।
शत्रुओं के साथ विवाद से दूर रहें । आपमें से कुछ को मित्रों व शुभचिंतकों से अलग होना पड़ सकता है ।
घर पर पत्नी व बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि बिमारी अथवा अन्य कारणों से जीवन जोखिम में पड़ने का खतरा है । आपमें से कुछ परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के कारण शोकमग्न रहेंगे । अपने सम्बन्धियों व निकटतम प्रिय व्यक्तियों के साथ किसी अप्रिय स्थिति में पड़ने से बचें । इस दौरान संभव है की अपने परिवार और सम्बन्धियों में आपके कुछ नए शत्रु बनें । इन दिनों छाद्म्भेशी शत्रुओं से सावधान रहें ।
फिर भी , आपमें से कुछ घर में नवजात शिशु के आने की आशा कर सकते हैं
नोट : " उपरोक्त प्रभाव में आंशिक रूप से अंतर ( कमी/ज्यादा ) आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा एवं लग्न व राशि की स्थिति से भी हो सकता है ."
** विशेष जानकारी हेतु आप हमसे कभी भी वैयक्तिक रूप से या मेरे E - मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं *
- आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ ), +91-9431236090 & +91-6243-243901

* सितम्वर माह के १० तारीख को जन्मे व्यक्ति *

-आचार्य रंजन , बेगुसराय ( बिहार )
आप उपरोक्त तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के १० तारीख का हो , तो ......
* स्वभाव :
आप जो भी काम या अध्ययन हाथ में लेंगे उसी में विचारशील प्रकृति के सच्चे अध्येता और बहुत परिश्रमी होंगे आपका भाषा पर बहुत अच्छा अधिकार होगा सुन्दरता को हर रूप में प्यार करेंगे अपना सच्चा व्यवसाय चुनने में भरी कठिनाई होगीआप अनेक दिशाओं में प्रयास करेंगे , और अंततः जिस रस्ते पर चलना है , उस पर पाँव ज़माने के लिए मध्य आयु या उसके बाद तक प्रतीक्षा करनी होगी आपमें संपत्ति प्राप्त करने की काफी उत्कंठा होगी , लेकिन शुरू के वर्षों में उसका संग्रह करने में भारी कठिनाई होगी आपका मुख्य दोष यह है की आप बड़ी आसानी से उब उठते हैं और बहुत अधिक चिंता करने लगते हैंआपको एकाग्रचित होने , अपने में तथा अपने लक्ष्य में विशवास पैदा करने और अपनी योजनाओं के अमल में विलंब या उत्साह भंग को बाधक बनने देने का प्रयास करना चाहिएइस प्रकार काम करने से अंत में आप अधिकांश अन्य लोगों से अधिक सफल होंगे
* आर्थिक दशा :
पैसा कमाने के लिए आपकी परिश्थितियाँ आम तौर पर बहुत शुभ हैआप आसानी से दूसरों का विशवास प्राप्त करेंगे और वे आपको विशवास तथा जिम्मेवारी के पदों पर बिठाएंगेस्वयं पूँजी लगाने एवं उद्योग या व्यापार ज़माने में भाग्यशाली रहेंगे
* स्वास्थ्य :
आप अच्छे स्वास्थ्य की और शक्ति की अपेक्षा कर सकते हैं , लेकिन एकदम ठीक रहने के लिए अधिक से अधिक ताज़ा हवा लीजिये और व्यायाम कीजिये
* आपका शुभ अंक : 1 / 2 / 5/ 10/ 11/ 14/ एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 19/20/23/28/29/32 etc.
~NOTE :
आपके जीवन में 4 / 7 अंकों का भी विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे
* आपका अशुभ अंक : 4 /8 / 7 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़
* आपका शुभ रंग : हल्का पिला , सुनहरा , नारंगी , सफ़ेद (चमकीला )
* आपका अशुभ रंग : काला , धूसर , गहरा नीला
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें
Blog Widget by LinkWithin