SERIES -III
मिथुन राशि ( Gemini )
( क , की , कु , घ , ङः , छ , के , को , ह )
मित्रों ,
9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे हमारे ब्रह्माण्ड को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख ग्रह " श्री शनि देव " का 'कन्या - राशि ' में राशि परिवर्तन हो चूका है !
इस राशि में शनि देव 9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे से 15 नवम्वर , 2011 को 10:11:53 बजे तक रहेंगे एवं पुनः 16 मई , 2012 को 06:35:27 बजे से 04 अगस्त , 2012 को 08:45:44 बजे तक रहेंगे !
शनि देव का यह राशि परिवर्तन हमारे सभी राशि को अवश्य प्रभावित करेंगे !
अतः इस नए सीरीज़ में हम रो ज एक -एक कर सभी राशि वालों पर श्री शनि देव के प्रभावों का विस्तृत जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं ताकि आप पूर्ण रूप से लाभान्वित हो सकें !
इस अवधि में शनि देव आपके कुंडली में चतुर्थ भाव से विचरण करेंगे । यह कठिन समय है । जीवन के अन्य पत्तों के अतिरिक्त वित्त व्यवस्था सही ढंग से संभालनी होगी । जितना संभव हो ॠण व्यय व पैसे की बर्बादी से बचें । आप में काम - धंधे के प्रति उत्साह-हीनता आ सकती है । आपमें से कुछ को अपने काम काज के प्रति अरुचि के कारण अपने वरिष्ठ व उच्च अधिकारियों का क्रोध झेलना पर सकता है । आपमें से कुछ का इस दौरान अन्य जगह स्थानान्तरण भी हो सकता है ।
सामजिक दृष्टिकोण से भी यह समय अच्छा नहीं है । अपनी लोकप्रियता बनाये रखने के लिए विशेष प्रयत्नशील रहें । ऐसे क्रिया-कलापों से बचें जिनमे अपमान होने का भय हो ।
स्वास्थ्य पर भी ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है । आपमें से कुछ अकर्मण्यता , उदर रोग , वादी अथवा अन्य छोटी - मोटी व्याधियों से ग्रस्त हो सकते हैं ।
आपमें से कुछ मनोव्यथा , भय , मानसिक उलझन व चिंता से ग्रस्त हो सकते हैं । कुछ के मन में न्याय विरोधी विचार भी पनप सकते हैं जो मन में पाप-कर्म करने की तीव्र इच्छा जागृत कर सकते हैं ।
शत्रुओं के साथ विवाद से दूर रहें । आपमें से कुछ को मित्रों व शुभचिंतकों से अलग होना पड़ सकता है ।
घर पर पत्नी व बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि बिमारी अथवा अन्य कारणों से जीवन जोखिम में पड़ने का खतरा है । आपमें से कुछ परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के कारण शोकमग्न रहेंगे । अपने सम्बन्धियों व निकटतम प्रिय व्यक्तियों के साथ किसी अप्रिय स्थिति में पड़ने से बचें । इस दौरान संभव है की अपने परिवार और सम्बन्धियों में आपके कुछ नए शत्रु बनें । इन दिनों छाद्म्भेशी शत्रुओं से सावधान रहें ।
फिर भी , आपमें से कुछ घर में नवजात शिशु के आने की आशा कर सकते हैं ।
नोट : " उपरोक्त प्रभाव में आंशिक रूप से अंतर ( कमी/ज्यादा ) आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा एवं लग्न व राशि की स्थिति से भी हो सकता है ."
** विशेष जानकारी हेतु आप हमसे कभी भी वैयक्तिक रूप से या मेरे E - मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं *
- आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ ), +91-9431236090 & +91-6243-243901
Thursday, September 10, 2009
* सितम्वर माह के १० तारीख को जन्मे व्यक्ति *
-आचार्य रंजन , बेगुसराय ( बिहार )
आप उपरोक्त तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के १० तारीख का हो , तो ......
* स्वभाव :
आप जो भी काम या अध्ययन हाथ में लेंगे उसी में विचारशील प्रकृति के सच्चे अध्येता और बहुत परिश्रमी होंगे । आपका भाषा पर बहुत अच्छा अधिकार होगा । सुन्दरता को हर रूप में प्यार करेंगे । अपना सच्चा व्यवसाय चुनने में भरी कठिनाई होगी । आप अनेक दिशाओं में प्रयास करेंगे , और अंततः जिस रस्ते पर चलना है , उस पर पाँव ज़माने के लिए मध्य आयु या उसके बाद तक प्रतीक्षा करनी होगी । आपमें संपत्ति प्राप्त करने की काफी उत्कंठा होगी , लेकिन शुरू के वर्षों में उसका संग्रह करने में भारी कठिनाई होगी । आपका मुख्य दोष यह है की आप बड़ी आसानी से उब उठते हैं और बहुत अधिक चिंता करने लगते हैं । आपको एकाग्रचित होने , अपने में तथा अपने लक्ष्य में विशवास पैदा करने और अपनी योजनाओं के अमल में विलंब या उत्साह भंग को बाधक न बनने देने का प्रयास करना चाहिए । इस प्रकार काम करने से अंत में आप अधिकांश अन्य लोगों से अधिक सफल होंगे ।
* आर्थिक दशा :
पैसा कमाने के लिए आपकी परिश्थितियाँ आम तौर पर बहुत शुभ है । आप आसानी से दूसरों का विशवास प्राप्त करेंगे और वे आपको विशवास तथा जिम्मेवारी के पदों पर बिठाएंगे । स्वयं पूँजी लगाने एवं उद्योग या व्यापार ज़माने में भाग्यशाली रहेंगे ।
* स्वास्थ्य :
आप अच्छे स्वास्थ्य की और शक्ति की अपेक्षा कर सकते हैं , लेकिन एकदम ठीक रहने के लिए अधिक से अधिक ताज़ा हवा लीजिये और व्यायाम कीजिये ।
* आपका शुभ अंक : 1 / 2 / 5/ 10/ 11/ 14/ एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 19/20/23/28/29/32 etc.
~NOTE : आपके जीवन में 4 / 7 अंकों का भी विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : 4 /8 / 7 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग : हल्का पिला , सुनहरा , नारंगी , सफ़ेद (चमकीला )
* आपका अशुभ रंग : काला , धूसर , गहरा नीला
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
आप उपरोक्त तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के १० तारीख का हो , तो ......
* स्वभाव :
आप जो भी काम या अध्ययन हाथ में लेंगे उसी में विचारशील प्रकृति के सच्चे अध्येता और बहुत परिश्रमी होंगे । आपका भाषा पर बहुत अच्छा अधिकार होगा । सुन्दरता को हर रूप में प्यार करेंगे । अपना सच्चा व्यवसाय चुनने में भरी कठिनाई होगी । आप अनेक दिशाओं में प्रयास करेंगे , और अंततः जिस रस्ते पर चलना है , उस पर पाँव ज़माने के लिए मध्य आयु या उसके बाद तक प्रतीक्षा करनी होगी । आपमें संपत्ति प्राप्त करने की काफी उत्कंठा होगी , लेकिन शुरू के वर्षों में उसका संग्रह करने में भारी कठिनाई होगी । आपका मुख्य दोष यह है की आप बड़ी आसानी से उब उठते हैं और बहुत अधिक चिंता करने लगते हैं । आपको एकाग्रचित होने , अपने में तथा अपने लक्ष्य में विशवास पैदा करने और अपनी योजनाओं के अमल में विलंब या उत्साह भंग को बाधक न बनने देने का प्रयास करना चाहिए । इस प्रकार काम करने से अंत में आप अधिकांश अन्य लोगों से अधिक सफल होंगे ।
* आर्थिक दशा :
पैसा कमाने के लिए आपकी परिश्थितियाँ आम तौर पर बहुत शुभ है । आप आसानी से दूसरों का विशवास प्राप्त करेंगे और वे आपको विशवास तथा जिम्मेवारी के पदों पर बिठाएंगे । स्वयं पूँजी लगाने एवं उद्योग या व्यापार ज़माने में भाग्यशाली रहेंगे ।
* स्वास्थ्य :
आप अच्छे स्वास्थ्य की और शक्ति की अपेक्षा कर सकते हैं , लेकिन एकदम ठीक रहने के लिए अधिक से अधिक ताज़ा हवा लीजिये और व्यायाम कीजिये ।
* आपका शुभ अंक : 1 / 2 / 5/ 10/ 11/ 14/ एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 19/20/23/28/29/32 etc.
~NOTE : आपके जीवन में 4 / 7 अंकों का भी विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : 4 /8 / 7 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग : हल्का पिला , सुनहरा , नारंगी , सफ़ेद (चमकीला )
* आपका अशुभ रंग : काला , धूसर , गहरा नीला
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)