SERIES - VII
तुला राशि ( Libra )
( रा , री , रू , रे , रो , ता , ती , तू , ते )
मित्रों ,
9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे हमारे ब्रह्माण्ड को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख ग्रह " श्री शनि देव " का 'कन्या - राशि ' में राशि परिवर्तन हो चूका है !
इस राशि में शनि देव 9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे से 15 नवम्वर , 2011 को 10:11:53 बजे तक रहेंगे एवं पुनः 16 मई , 2012 को 06:35:27 बजे से 04 अगस्त , 2012 को 08:45:44 बजे तक रहेंगे !
शनि देव का यह राशि परिवर्तन हमारे सभी राशि को अवश्य प्रभावित करेंगे !
अतः इस नए सीरीज़ में हम रो ज एक -एक कर सभी राशि वालों पर श्री शनि देव के प्रभावों का विस्तृत जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं ताकि आप पूर्ण रूप से लाभान्वित हो सकें !
इस अवधि में शनि देव आपके कुंडली में बारहवें भाव से विचरण करेंगे । यह धन की कमी व वित्तीय रेखा के निचे की ओर आने का द्योत्तक है । इस समय व्यर्थ के व्यय व धन बर्बाद करने का खतरा है । यदि आप कृषि अथवा कृषि उत्पादों से सम्बध्द कार्य करते है तो विशेष सावधानी बरतें की हानि न हो । भोजन - सामग्री भण्डार में संचित कर लें क्योंकि कठिनाई के समय इसकी आवश्यकता पड़ सकती है । स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है । किसी भी प्रकार की शारीरिक व्याधि की उपेक्षा न करें क्योंकि यह जानलेवा सिध्ध हो सकता है । आपके पैरों व नेत्रों की भी विशेष देखभाल की आवश्यकता है । काम धंधे पर भी ध्यान दें । काम-काज में अपनी प्रतिष्ठा बनाये रखने के प्रति सावधान रहें । अआप्में से कुछ को अपने कार्य स्थल पर नेकनामी व पद बनाए रखने में कठिनाई आ सकती है । आपमें से कुछ को अपना धंधा या व्यापार बदलना पड़ सकता है । यात्रा का भी योग है । आपमें से अधिकाँश को विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है व परिवार से दूर रहना पर सकता है , परन्तु अधिकतर व्यक्तियों के लिए यह यात्रा मंहगी पड़ेगी । घर में शांति बनाये रखना आवश्यक है क्योंकि अआप स्वजनों से विवाद में पड़ सकते हैं । आपमें से कुछ में गहन चिंता व जीवन के प्रति उत्साहहीनता की संभावना है । गंभीर निर्णय एते समय यह असाधारण सावधानी बरतने का समय है। आपमें से कुछ बुध्धि व विचार शक्ति को अनदेखा कर सकते हैं । ऐसा कुछ न करें जिससे प्रतिष्ठा प्रभावित हो ।
नोट : " उपरोक्त प्रभाव में आंशिक रूप से अंतर ( कमी/ज्यादा ) आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा एवं लग्न व राशि की स्थिति से भी हो सकता है ."
* विशेष जानकारी हेतु आप हमसे कभी भी वैयक्तिक रूप से या मेरे E - मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं . *
-- आचार्य रंजन
Monday, September 14, 2009
* सितम्वर माह के १४ तारीख को जन्मे व्यक्ति *
-आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )
आप पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 14 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
आपमें सभी लोगों के अनुरूप अपने को ढाल लेने का विचित्र गुण है । आपको काम करने की अधिक स्वतंत्रता मिलेगी , संभवतः इसी कारण से आप किसी विशेष कार्यक्षेत्र में न मिलकर प्रायः सभी क्षेत्रों में मिलते हैं ।
आप ऐसे किसी कार्य में सफल हो सकते हैं जिसमें दिमाग और मानसिक योग्यता चाहिए , लेकिन आपका सबसे बड़ा दोष यह है की आप अति बहुमुखी होंगे , कई नावों पर सवार रहेंगे और कई बार रास्ता बदलेंगे ।
आप किसी भी एकरस काम को नापसंद करेंगे । आपको सबसे अधिक लाभ ऐसे व्यापार में होगा जिसमें आप शीघ्र पैसा कमा सकें । दूसरो के प्रभाव में आये बिना यदि आप अपने रुझान का काम अपनाएँ तो बहुत सफल होंगे , लेकिन दूसरो के प्रभाव में आना बहुत कुछ निश्चित ही है , क्योंकि सौम्य बुध के प्रभाव के कारण आपमें ओज का प्रभाव रहेगा । आप दूसरो की सलाह से बहलकर या तात्कालिक सनक में अपना धंधा बदलकर अपने सर्वोत्तम अवसर गंवा देंगे । अतः इन तिथियों में पैदा होने पर आपको अधिक दृढ और ओजस्वी बनने का प्रयास करना चाहिए और जो भी काम करें , प्रयास जारी रखने की आदत डालनी चाहिए ।
आप जहाँ जायेंगे , आसानी से मित्र बना लेंगे । विदेशों की परिस्थिति के अनुसार अपने को ढाल लेंगे । आप भाषायें सिखने की बजाय बोलना पसंद करेंगे । आप किसी क्षण चल देने के लिए कमर कसे रहेंगे । आपके अनेक घर होंगे , लेकिन स्वयं रहने के बजाय कम-से -कम कुछ समय टिककर , दूसरो के लिए घर बनाने की ओर आपका झुकाव होगा ।
आपमें काफी व्यवहार-कुशलता और कुटनीतिक प्रतिभा होगी । आप मिलनसार और सत्कार-कर्ता होंगे । जहां जायेंगे वहीँ लोग आपके आस-पास घिरे रहेंगे ।
लेकिन , तस्वीर का दुसरा पहलु यह भी है की यदि आप सावधान नहीं रहे तो आपके स्वभाव पर दुसरे लोग आसानी से छा जायेंगे । कुशल बहुमुखी दिमाग और शीघ्र पैसा कमाने की भावना का लाभ आर्थिक मगरमच्छ उठा सकते हैं । मित्र बनाने और दूसरो के अनुरूप अपने को ढालने की प्रवृति से आप हर प्रकार के खतरे में भी पड़ सकते हैं । उनमे कुछ आपको परिवर्तन के लिए गहरी उत्कंठा और आवेश के फलस्वरूप हो सकते हैं । यदि आप अपने को ठीक से अंकुश में न रखे तो यह सब कुछ घटना तय है ।
आपमें नई- नई बातों की खोज के लिए काफी प्रतिभा , मानसिक योग्यता और अपनापन है , अतः आप साहित्य या पत्रकारिता में अच्छा काम कर सकते हैं । कठिनाई यही है की आप जमकर प्रयास नहीं करना चाहते और किसी प्रकार का अंकुश या एकरस काम को नापसंद करते हैं ।
विवाह बहुत भाग्यशाली रहने के संकेत नहीं है और एक से अधिक विवाह या वैवाहिक सम्बन्ध रहने की निश्चित संभावना है ।
आर्थिक दशा :
धन कमाने के लिए कोई एक धंधा अपनाना प्रायः असंभव होगा । आप किसी पद और किसी काम में पैसा कमा सकते हैं । कभी- कभी " सौभाग्य के दौर " भी आयेंगे लेकिन आप बुढापे के लिए पैसा जमा नहीं कर पायेंगे । मेरी सलाह है की आप अच्छे दिनों में ऍफ़ डी वगैरह अवश्य लेकर रख लिया करेंगे ताकि भविष्य में काम आ सके ।
स्वास्थय :
आप आम तौर से कृशकाय होंगे और अपनी स्नायुओं से बहुत काम लेंगे । सदा ऊँचे तनाव की स्थिति में रहेंगे जिसका परिणाम स्वाभाविक टूटन हो सकता है । आपके चेहरे के किसी भाग में फरकन , हकलाहट , जिह्वा की नसों में परेशानी और बुढापे में पक्षाघात या ऐंठन हो सकती है । आप कम सोने वाले या अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं और आपको पर्याप्त विश्राम तथा नींद नहीं मिल पाएगी ।
* आपका शुभ अंक : 5 एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 14/23/32 /41 /50 etc.
~NOTE : आपके जीवन में 5 अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : 3/4/7 / 8 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग :सभी हलके रंग
* आपका अशुभ रंग : काला , गहरा लाल
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
आप पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 14 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
आपमें सभी लोगों के अनुरूप अपने को ढाल लेने का विचित्र गुण है । आपको काम करने की अधिक स्वतंत्रता मिलेगी , संभवतः इसी कारण से आप किसी विशेष कार्यक्षेत्र में न मिलकर प्रायः सभी क्षेत्रों में मिलते हैं ।
आप ऐसे किसी कार्य में सफल हो सकते हैं जिसमें दिमाग और मानसिक योग्यता चाहिए , लेकिन आपका सबसे बड़ा दोष यह है की आप अति बहुमुखी होंगे , कई नावों पर सवार रहेंगे और कई बार रास्ता बदलेंगे ।
आप किसी भी एकरस काम को नापसंद करेंगे । आपको सबसे अधिक लाभ ऐसे व्यापार में होगा जिसमें आप शीघ्र पैसा कमा सकें । दूसरो के प्रभाव में आये बिना यदि आप अपने रुझान का काम अपनाएँ तो बहुत सफल होंगे , लेकिन दूसरो के प्रभाव में आना बहुत कुछ निश्चित ही है , क्योंकि सौम्य बुध के प्रभाव के कारण आपमें ओज का प्रभाव रहेगा । आप दूसरो की सलाह से बहलकर या तात्कालिक सनक में अपना धंधा बदलकर अपने सर्वोत्तम अवसर गंवा देंगे । अतः इन तिथियों में पैदा होने पर आपको अधिक दृढ और ओजस्वी बनने का प्रयास करना चाहिए और जो भी काम करें , प्रयास जारी रखने की आदत डालनी चाहिए ।
आप जहाँ जायेंगे , आसानी से मित्र बना लेंगे । विदेशों की परिस्थिति के अनुसार अपने को ढाल लेंगे । आप भाषायें सिखने की बजाय बोलना पसंद करेंगे । आप किसी क्षण चल देने के लिए कमर कसे रहेंगे । आपके अनेक घर होंगे , लेकिन स्वयं रहने के बजाय कम-से -कम कुछ समय टिककर , दूसरो के लिए घर बनाने की ओर आपका झुकाव होगा ।
आपमें काफी व्यवहार-कुशलता और कुटनीतिक प्रतिभा होगी । आप मिलनसार और सत्कार-कर्ता होंगे । जहां जायेंगे वहीँ लोग आपके आस-पास घिरे रहेंगे ।
लेकिन , तस्वीर का दुसरा पहलु यह भी है की यदि आप सावधान नहीं रहे तो आपके स्वभाव पर दुसरे लोग आसानी से छा जायेंगे । कुशल बहुमुखी दिमाग और शीघ्र पैसा कमाने की भावना का लाभ आर्थिक मगरमच्छ उठा सकते हैं । मित्र बनाने और दूसरो के अनुरूप अपने को ढालने की प्रवृति से आप हर प्रकार के खतरे में भी पड़ सकते हैं । उनमे कुछ आपको परिवर्तन के लिए गहरी उत्कंठा और आवेश के फलस्वरूप हो सकते हैं । यदि आप अपने को ठीक से अंकुश में न रखे तो यह सब कुछ घटना तय है ।
आपमें नई- नई बातों की खोज के लिए काफी प्रतिभा , मानसिक योग्यता और अपनापन है , अतः आप साहित्य या पत्रकारिता में अच्छा काम कर सकते हैं । कठिनाई यही है की आप जमकर प्रयास नहीं करना चाहते और किसी प्रकार का अंकुश या एकरस काम को नापसंद करते हैं ।
विवाह बहुत भाग्यशाली रहने के संकेत नहीं है और एक से अधिक विवाह या वैवाहिक सम्बन्ध रहने की निश्चित संभावना है ।
आर्थिक दशा :
धन कमाने के लिए कोई एक धंधा अपनाना प्रायः असंभव होगा । आप किसी पद और किसी काम में पैसा कमा सकते हैं । कभी- कभी " सौभाग्य के दौर " भी आयेंगे लेकिन आप बुढापे के लिए पैसा जमा नहीं कर पायेंगे । मेरी सलाह है की आप अच्छे दिनों में ऍफ़ डी वगैरह अवश्य लेकर रख लिया करेंगे ताकि भविष्य में काम आ सके ।
स्वास्थय :
आप आम तौर से कृशकाय होंगे और अपनी स्नायुओं से बहुत काम लेंगे । सदा ऊँचे तनाव की स्थिति में रहेंगे जिसका परिणाम स्वाभाविक टूटन हो सकता है । आपके चेहरे के किसी भाग में फरकन , हकलाहट , जिह्वा की नसों में परेशानी और बुढापे में पक्षाघात या ऐंठन हो सकती है । आप कम सोने वाले या अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं और आपको पर्याप्त विश्राम तथा नींद नहीं मिल पाएगी ।
* आपका शुभ अंक : 5 एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 14/23/32 /41 /50 etc.
~NOTE : आपके जीवन में 5 अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : 3/4/7 / 8 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग :सभी हलके रंग
* आपका अशुभ रंग : काला , गहरा लाल
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)