मित्रों , 9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे हमारे ब्रह्माण्ड को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख ग्रह " श्री शनि देव " का 'कन्या - राशि ' में राशि परिवर्तन हो चूका है ! इस राशि में शनि देव 9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे से 15 नवम्वर , 2011 को 10:11:53 बजे तक रहेंगे एवं पुनः 16 मई , 2012 को 06:35:27 बजे से 04 अगस्त , 2012 को 08:45:44 बजे तक रहेंगे ! शनि देव का यह राशि परिवर्तन हमारे सभी राशि को अवश्य प्रभावित करेंगे ! अतःइसनएसीरीज़मेंहमरोजएक -एककरसभीराशिवालोंपरश्रीशनिदेवकेप्रभावोंकाविस्तृतजानकारीप्रकाशितकररहेहैंताकिआपपूर्णरूपसेलाभान्वितहोसकें ! इस अवधि में शनि देव आपके कुंडली में प्रथम भाव से विचरण करेंगे । यह कठिनं चुनौतीपूर्ण समय का सूचक है । वित्त न्यूनतम स्थिति में होगा। व्यर्थ के खर्चे व अनावश्यक ॠण से बचें क्योंकि यह और अधिक हराश का कारण बन सकता है । व्यक्तिगत रूप से आप निराशावादी हो सकते हैं व बाहर से आपका व्यक्तित्व अप्रियकर हो सकता है । आपमें से कुछ पूर्व निश्चित उद्देश्यों को पूर्ण करने में कठिनाई महसूस कर सकते हैं । आपमें से कुछ को न्यायिक हिरासत में भी जाना पड़ सकता है । स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें । अस्वस्थता का कारण रोग न होकर शस्त्र , विष , अग्नि शारीरिक पीडा व थकान हो सकता है । इन वस्तुओं से स्वास्थ्य को खतरा है अतः दूर रहने की चेष्टा करें । आपकी पत्नी / पति को भ शारीरिक पीडा , दर्द , बेचैनी इत्यादि हो सकती है । अतः उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें । आपमें से कुछ को सर में दर्द हो सकता है एवं काफी मानसिक व्यथाएं भी हो सकती है । अपनी प्रतिष्ठा व मान बनाये रखने हेतु यह एक चुनौतीपूर्ण समय है अतः ऐसे क्रिया-कलापों से बचें जो इन पर प्रभाव डाल सकते हैं । इन दिनों यात्रा करनी पड़ सकती है । आपको सुदूर स्थानों पड़ जाना पड़ सकता है तथा आपका स्थानान्तरण भी हो सकता है । परन्तु आपमें से अधिकांश के लिए अपने स्वजनों व प्रियजनों तथा घर की सुख - सुविधाओं से दूर रहना कोई सुखद अनुभव नहीं होगा । घर में सुख-शान्ति बनाये रखिये । इस विशेष समय में आपके अपने भाई - बहिनों व उनकी पत्नियों / पतियों से झगडा हो सकता है । अपनी पत्नी / पति व बच्चों से भी कोई अप्रिय बात न करें व उन्हें जीवन को खतरा में डालने वाली वस्तुओं से दूर रखें । आपको किसी निकट-जन का अंतिम संस्कार संपन्न करना पड़ सकता है । आपमें से कुछ को अचानक धोखाधडी का शिकार होना पड़ सकता है । मित्रता अमूल्य निधि है जिसे शनि देव की यह गति विपरीत रूप से प्रभावित कर सकती है । अतः मित्रों व मित्रता को सुरक्षित रखें । स्वयं को सतर्क व चुस्त - दुरुस्त रखें क्योंकि इस समय विशेष में आप बुराईयों का शिकार हो सकते हैं । नोट : " उपरोक्त प्रभाव में आंशिक रूप से अंतर ( कमी/ज्यादा ) आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा एवं लग्न व राशि की स्थिति से भी हो सकता है ." * विशेष जानकारी हेतु आप हमसे कभी भी वैयक्तिक रूप से या मेरे E - मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं * - आचार्यरंजन
आचार्य रंजन, बेगुसराय (न्यूप्रोफ०कोलोनी ), बिहार आप पृथ्वी के किसी भीभागमेंऔरकिसीभीसमयमेंजन्मक्योंनालियाहो , निचेबतायेगएस्वभावमेंकोईपरिवर्तननहींआएगा।अतःआपकेवलअपनेजन्मकीतारीखमात्रसेइसलेखकीश्रृंख्लासेलाभान्वितहोसकतेहैं -
* प्रत्येक माह में जन्म लेने वाले व्यक्ति का फल का प्रकाशन पुनः प्रारंभ किया जा रहा है ! * प्रिय मित्रों , दिनांक 06/12/2010 @ 09:12:12 A.M. को हमारे ब्रह्माण्ड को विशेष तौर पर प्रभावित करने वाले एक अत्यंत ही प्रभावी ग्रह " बृहस्पति " का राशि परिवर्तन होने जा रहा है , अतः आप सबों के हितार्थ इस ग्रह का आपके ऊपर पड़ने वाले शुभ व् अशुभ प्रभावों का संभव योग्य विवेचना करने का प्रयत्न कल से प्रारंभ किया जा रहा है ! धन्यवाद !
* my educational qualification : B.A(Hons),M.C.A from JNU
*career/job : Ex. employee of 'Maruti Suzuki Ltd.' & Air India ,Delhi .
*Now working as DIRECTOR of " Maharshi Bhrigu Jyotish Sanshthaan ",Begusarai *