" ज्योतिष एवं वास्तु से सम्बंधित इस ब्लॉग पर आपको ' आचार्य रंजन ' का नमस्कार !! "

Website templates

LATEST:


Sunday, September 13, 2009

* शनि देव का विभिन्न राशियों पर प्रभाव ~ 9 सितम्वर 2009 से 15 नवम्वर 2011 तक *

SERIES - VI
कन्या राशि ( Virgo )
( टा , पा , पी , पू , षा , ण , ठ , पे , पो )

मित्रों ,
9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे हमारे ब्रह्माण्ड को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख ग्रह " श्री शनि देव " का 'कन्या - राशि ' में राशि परिवर्तन हो चूका है !
इस राशि में शनि देव 9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे से 15 नवम्वर , 2011 को 10:11:53 बजे तक रहेंगे एवं पुनः 16 मई , 2012 को 06:35:27 बजे से 04 अगस्त , 2012 को 08:45:44 बजे तक रहेंगे !
शनि देव का यह राशि परिवर्तन हमारे सभी राशि को अवश्य प्रभावित करेंगे !
अतः इस नए सीरीज़ में हम रो एक -एक कर सभी राशि वालों पर श्री शनि देव के प्रभावों का विस्तृत जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं ताकि आप पूर्ण रूप से लाभान्वित हो सकें !
इस अवधि में शनि देव आपके कुंडली में प्रथम भाव से विचरण करेंगे । यह कठिनं चुनौतीपूर्ण समय का सूचक है ।
वित्त न्यूनतम स्थिति में होगा। व्यर्थ के खर्चे व अनावश्यक ॠण से बचें क्योंकि यह और अधिक हराश का कारण बन सकता है ।
व्यक्तिगत रूप से आप निराशावादी हो सकते हैं व बाहर से आपका व्यक्तित्व अप्रियकर हो सकता है । आपमें से कुछ पूर्व निश्चित उद्देश्यों को पूर्ण करने में कठिनाई महसूस कर सकते हैं । आपमें से कुछ को न्यायिक हिरासत में भी जाना पड़ सकता है ।
स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें । अस्वस्थता का कारण रोग न होकर शस्त्र , विष , अग्नि शारीरिक पीडा व थकान हो सकता है । इन वस्तुओं से स्वास्थ्य को खतरा है अतः दूर रहने की चेष्टा करें । आपकी पत्नी / पति को भ शारीरिक पीडा , दर्द , बेचैनी इत्यादि हो सकती है । अतः उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें ।
आपमें से कुछ को सर में दर्द हो सकता है एवं काफी मानसिक व्यथाएं भी हो सकती है ।
अपनी प्रतिष्ठा व मान बनाये रखने हेतु यह एक चुनौतीपूर्ण समय है अतः ऐसे क्रिया-कलापों से बचें जो इन पर प्रभाव डाल सकते हैं ।
इन दिनों यात्रा करनी पड़ सकती है । आपको सुदूर स्थानों पड़ जाना पड़ सकता है तथा आपका स्थानान्तरण भी हो सकता है । परन्तु आपमें से अधिकांश के लिए अपने स्वजनों व प्रियजनों तथा घर की सुख - सुविधाओं से दूर रहना कोई सुखद अनुभव नहीं होगा ।
घर में सुख-शान्ति बनाये रखिये । इस विशेष समय में आपके अपने भाई - बहिनों व उनकी पत्नियों / पतियों से झगडा हो सकता है । अपनी पत्नी / पति व बच्चों से भी कोई अप्रिय बात न करें व उन्हें जीवन को खतरा में डालने वाली वस्तुओं से दूर रखें । आपको किसी निकट-जन का अंतिम संस्कार संपन्न करना पड़ सकता है । आपमें से कुछ को अचानक धोखाधडी का शिकार होना पड़ सकता है । मित्रता अमूल्य निधि है जिसे शनि देव की यह गति विपरीत रूप से प्रभावित कर सकती है । अतः मित्रों व मित्रता को सुरक्षित रखें । स्वयं को सतर्क व चुस्त - दुरुस्त रखें क्योंकि इस समय विशेष में आप बुराईयों का शिकार हो सकते हैं

नोट : " उपरोक्त प्रभाव में आंशिक रूप से अंतर ( कमी/ज्यादा ) आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा एवं लग्न व राशि की स्थिति से भी हो सकता है ."

* विशेष जानकारी हेतु आप हमसे कभी भी वैयक्तिक रूप से या मेरे E - मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं *
- आचार्य रंजन

* सितम्वर माह के १३ तारीख को जन्मे व्यक्ति *

आचार्य रंजन , बेगुसराय (न्यू प्रोफ कोलोनी ), बिहार
आप पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -

यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 13 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
ग्रहों का योग ऐसा है की यह आपको विचारों और कार्य में इतना मौलिक और स्वतंत्र बनाएगा की अधिकाँश लोग शायद आपको विचित्र और सनकी समझे यदि आपको दुसरे लोगों से घुलने - मिलने के लिए विवश होना पड़े तो आमतौर से बहुत कठिन और परेशानी वाला पायेंगे
आप आसानी से मित्र बनाने वाले व्यक्ति नहीं होंगे और जिन्हें मित्र बनायेंगे उनके आपके और आपके योजनाओं के लिए सहायक होने की आशा नहीं है आप जीवन को अधिकाँश लोगों से भिन्न दृष्टिकोण से देखेंगे अन्य लोगों से विशेषकर अपने परिजनों के विचारों से आपके विचार मेल नहीं खायेंगे
आप आसाधारण रूप से प्रबल इच्च्शक्ति और संकल्प वाले होंगे हठी भी हो सकते हैं
आर्थिक दृष्टि से आप दूसरो जैसे सफल नहीं रहेंगे , क्योंकि प्रायः अपने हितों के विरुद्ध काम करेंगे और सामने उठने वाले प्रश्न के भौतिक या फलितार्थ की अधिक चिंता नहीं करेंगे
आप अनेक लोगों को अपना दुश्मन बना लेंगे क्योंकि आपके उद्देश्य को ठीक से समझा नहीं जाएगा आपको ऐसे लोगों से विचित्र अनुभव होंगे वे आपको गिराने की योजना और षड़यंत्र रचेंगे और कभी कभी आपको भारी परेशानी में डाल सकते हैं
आपके बारे में झूठी कहानियाँ और गुमनाम पात्र प्रचारित किये जायेंगे बार बार गुप्त सूत्रों से घोटाले और बदनामी की खबरें उड़ने की भी सम्भावना है आपके लिए यथासंभव मुकदमेबाजी से दूर रहना उचित होगा क्योंकि आपको निजी तौर पर या अपने उद्देश्य के लिए न्याय मिलाना कठिन है
किसी अदृश्य कारण से दुसरे लोग आपके मामलों में एक के बाद एक तालमेल पैदा करेंगे और मामलों को सीधा करने के आपके प्रयासों में भारी रोड़ा अटकाएंगे ऐसा होने पर यदि आप अपनी पहल पर काम करें और अपने निर्णय तथा अन्तः-प्रेरणा पर भरोसा करें तो आप अधिक भाग्यशाली रहेंगे
आप किसी प्रश्न पर वाद-विवाद की , गर्मी में फैसला करें आपका स्वभाव तर्क के उल्टे पक्ष को देखने का है इससे मामला उलझेगा ही और लोग आपके विरोधी हो जायेंगे
यदि आप किसी स्वतंत्र पद पर हैं और लोगों के विचारों के अनुसार नहीं चलना होता , तो आप लिक से हटे विचारों पर अमल कर पायेंगे और अपनी मौलिकता से सफल होंगे लेकिन यदि आप इतने शक्तिशाली नहीं हैं की दुसरे लोगों के विचारों की चिंता करें तो हर हालत में आलोचना के शिकार बनेंगे आपके साथ और आपके लिए सदा " अप्रत्याशित " ही घटेगा
इस ग्रह योग में साझेदारी या विवाह से प्रशन्नता मिलना बहुत ही संदेहास्पद है विवाह में सफलता तभी मिल सकती है जब आपका जीवनसाथी आपके विचारों और योजनाओं को अपना लें
आप सबसे अधिक बौद्धिक वस्तुओं की चिंता करेंगे आप नए विचारों पर चलेंगे दर्शन , विज्ञान , रसायन-शास्त्र , बिजली , टेलीफोन या रेडियो , दरअसल लिक से हटकर किसी भी काम से सम्बंधित बातों में आपको सफलता मिलने की आशा है
आर्थिक दशा :
वसीयत में कमीं या मुकदमेबाजी से आपका रूपया -पैसा छीन सकता है अतः धन कमाने के लिए अधिकतर अपने प्रयासों पर निर्भर रहना होगा लिक से हटकर रचनात्मक कामों से आप ऐसा कर सकते हैं , लेकिन सदा अकेले काम करते हुए ही सफल होंगे आपको कर्मचारियों , नौकरों और अपने से छोटे लोगों की धोखाधडी का शिकार होना पर सकता है
स्वास्थय :
आप डॉक्टरों के लिए पहेली रहेंगे अधिकांशतः दुर्बोध ढंग की आकस्मिक और असामान्य बीमारियाँ होंगी आप जितनी जल्दी बीमार पड़ेंगे , उतनी ही जल्दी ठीक भी हो जायेंगे मन के संकल्प से आप अपेक्षाकृत दूसरो से अधिक स्वयं को ठीक कर लेंगे

* आपका शुभ अंक : 1/2 / 5 एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 10/11/14 /19 /20 etc.
~NOTE :
आपके जीवन में ४/ 8 अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे
* आपका अशुभ अंक : 3/7 / 8 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़
* आपका शुभ रंग : नीले , सुनहरे , पीले और भूरे

* आपका अशुभ रंग : काला , गहरा लाल
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
Blog Widget by LinkWithin