* यदि आपका जन्म अक्टूबर माह के 16 तारीख का हो तो ..
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
स्वभाव : आपको उच्च मानसिकता का वरदान है ! यदि संतुलन बनाये रख सके तो जो भी वृत्ति अपनाएंगे , उल्लेखनीय काम कर दिखायेंगे ! विशेषकर काव्य , साहित्य , चित्रकला , संगीत या ; ललित कलाओं जैसे कल्पना प्रधान क्षेत्रों में !
इन तिथि में जन्म लेने के कारण आप इतने संवेदनशील होते हैं की आप अपने काम में पीछे हटकर खड़े होते हैं ! आप बहुत शीघ्र अपना आप खो बैठते हैं !
अपने सभी कामों में लिक से हटकर रुझान होता है ! विशेषकर आपकी कटु आलोचना एवं बदनामी की आशंका बनी रहती है !
अनेक मामलों में घोटाले भी होते हैं ! जब तक भारी सावधानी न बरती जाए , यह जन्म काल , विवाह तथा साझेदारियों के लिए शुभ नहीं है !
आर्थिक दशा :
आपके आर्थिक मामलों में काफी उतार - चढाव आएगा ! कभी काफी अमीरी होगी , कभी इसका उल्टा ! आमतौर से आप सट्टेबाजी में भाग्यशाली नहीं रहेंगे , क्योंकि बेईमान लोग आपका पैसा हड़प लेंगे ! आपको मैं यही सर्वोत्तम सलाह दे सकता हूँ , की सरकारी बांडों में पैसा लगायें ! कम लेकिन भरोसे-मंद ब्याज से गुजारा कीजिये ! सबसे अधिक बुढापे के लिए UNIITY वगैरह खरीद कर रखिये !
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के बारे में अनेक विचित्र अनुभव होने की संभावना है ! कभी विष का खतरा भी हो सकता है , खाने में , संयोग से या आपकी अपनी असावधानी से ! गुर्दे , तिल्ली और अपेंडिक्स परेशान कर सकते हैं !
आपका शुभ अंक : 2 / 7 एवं इसके सभी SERIES i.e. 11 / 16 / 20 / 25 etc.
आपका अशुभ अंक : 4 / 8 / 9 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 / 17 / 18 / 22 etc.आपका शुभ रंग : सफ़ेद , हरा , क्रीम एवं हल्का नीला
आपका अशुभ रंग : लाल , काला एवं सभी गहरे रंग
आपका शुभ दिन : सोमवार , शुक्रवार
आपका अशुभ दिन : मंगलवार , गुरूवार , शनिवार
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
-आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय