" ज्योतिष एवं वास्तु से सम्बंधित इस ब्लॉग पर आपको ' आचार्य रंजन ' का नमस्कार !! "

Website templates

LATEST:


Friday, September 18, 2009

* शनि देव का विभिन्न राशियों पर प्रभाव ~ 9 सितम्वर 2009 से 15 नवम्वर 2011 तक *

SERIES - XI
कुम्भ राशि ( Aquarius )
( गू , गे , गो , सा , सी , सू , से , सो , दा )

मित्रों ,
9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे हमारे ब्रह्माण्ड को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख ग्रह " श्री शनि देव " का 'कन्या - राशि ' में राशि परिवर्तन हो चूका है !
इस राशि में शनि देव 9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे से 15 नवम्वर , 2011 को 10:11:53 बजे तक रहेंगे एवं पुनः 16 मई , 2012 को 06:35:27 बजे से 04 अगस्त , 2012 को 08:45:44 बजे तक रहेंगे !
शनि देव का यह राशि परिवर्तन हमारे सभी राशि को अवश्य प्रभावित करेंगे !
अतः इस नए सीरीज़ में हम रो ज एक -एक कर सभी राशि वालों पर श्री शनि देव के प्रभावों का विस्तृत जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं ताकि आप पूर्ण रूप से लाभान्वित हो सकें !
इस अवधि में शनि देव आपके कुंडली में अष्टम भाव से विचरण करेंगे । यह कठिन समय है । आपमें से अधिकाँश को काम-काज , व्यवसाय , व्यापार व किसी भी कार्यक्षेत्र में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है । कई को तो अनेक कारणों से काम-काज से हाथ धोना पड़ सकता है । इस समय आप बुरी लत , जुआ व कुसंगति की ओर आकर्षित हो सकते हैं । यहाँ तक की आपमें से कुछ को दुर्जन-दिष्ट सांगत के चक्कर में पड़कर कारागृह भी जाना पड़ सकता है । समाज में आपका नाम व प्रतिष्ठा भी कलंकित हो सकती है ।
आपमें से कुछ संसार त्यागने का भी मानस बना सकते हैं ।
यात्रा का भी योग है । इस समय वित्त के प्रति सावधानी बरतें व व्यय पर भी नियंत्रण रखें ।
स्वास्थ्य इन दिनों चिंता का कारण बन सकता है । आप किसी गंभीर रोग से ग्रसित हो सकते हैं जिससे जीवन खतरे में पड़ सकता है ।
आपको परिवार का भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । ग्रहों की परिवर्तनशीलता के कारण परिवार के सदस्यों क कठिनाईपूर्ण परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है । आपमें से कुछ के किसी परिवार के सदस्य या घरेलु पशु की मृत्यु हो सकती है । अपने निकट व अन्तरंग व्यक्तियों से तर्क-वितर्क न करें क्योंकि परिवार में नए शत्रु बन सकते हैं

नोट : " उपरोक्त प्रभाव में आंशिक रूप से अंतर ( कमी/ज्यादा ) आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा एवं लग्न व राशि की स्थिति से भी हो सकता है ."
* विशेष जानकारी हेतु आप हमसे कभी भी वैयक्तिक रूप से या मेरे E - मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं *
-- आचार्य रंजन

* सितम्वर माह के १८ तारीख को जन्मे व्यक्ति *

- आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ ), बेगुसराय ( बिहार )
यदि आपका जन्म पृथ्वी के किसी भी भाग में एवं किसी
भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -

यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 18 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
आप विचारों में या अपनी योजनाओं को पूरी करने में अधिक कूटनीतिज्ञ होंगे । ग्रहों का योग कुछ इस तरह बना है जो की आपको मन से बहुत सक्रीय बनाएगा और जोखिम तथा दुस्साहस से प्रेम देगा । आप अपने मुंहफट-पन से और वाणी से सीधी चोट कर दूसरो को अपना दुश्मन बना लेंगे । कभी - कभी आप व्यंग्य से बात करेंगे । बहुत पारख , आलोच्काक और छोटी - छोटी बातों पर चिढ जाने वाले होंगे । उद्द्यमों में या इन्जिंनियरी में या कारखानों के निर्माण में , रचनात्मक काम के लए आप बहुत उपयुक्त रहेंगे । अपने उद्द्यमों में मशीनों का काफी उपयोग करेंगे । शल्य - चिकित्सक या दंत- चिकित्सक के रूप में और महीन औजारों से काम लेने में भी आप में काफी योग्यता होगी । सभी नई वैज्ञानिक खोजों में आपकी गहरी दिलचस्पी होगी । दार्शनिक , विचारक या लेखक के रूप में अपने को अभिव्यक्त करने में आपको सफलता मिलेगी । आपके स्वभाव के एक और पक्ष से आप कृषि भूमि के विकास में या नई मशीनों से काम लेने में पहल करेंगे । आप दुर्घटनाओं और मशीनों से कुछ अधिक ही दुर्घटनाग्रस्त होंगे । पशुओं ,विमानों , और विमान-यात्रा से भी खतरा हो सकता है । आग या अग्नेयास्त्रों से भी खतरा से इनकार नहीं किया जा सकता है ।
आर्थिक दशा :
आप पैसा कमाने में आम तौर से सफल होंगे। जो काम करेंगे उसी में अपने नए विचारों से बहुत धनि हो जायेंगे ।
स्वास्थय :
आप बिमारी के बजाय दुर्घटनाओं के अधिक शिकार होंगे । वैसे उच्च रक्त-चाप एवं ह्रदय - रोग से आक्रांत रह सकते हैं ।

* आपका शुभ अंक ९/५ & इसके सभी सीरीज़ i.e.- 18/23/२७/32/36 /45 /50 etc.
~NOTE :
आपके जीवन में ३/६/९ अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे
* आपका अशुभ अंक : 8 एवं इसके सभी सीरीज़
* आपका शुभ रंग : लाल , गुलाबी , हल्के रंग
* आपका अशुभ रंग : , नीला एवं काला
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें
Blog Widget by LinkWithin