आपमें जल्दबाजी और आवेश की प्रवृति इतनी अधिक होगी की उससे आपका अहित हो सकता है ! अपनी विवाद-प्रियता और अपने विचारों तथा सिद्धांतों के लिए लड़ने की भावना से आप विरोध पैदा करेंगे और अनेक लोगों को अपना दुश्मन बना लेंगे ! ऐसे मामलों में अपने मन को काबू में रखना और अधिक कूटनीति से काम लेना बेहतर होगा , हालांकि आपके स्वाभाविक गुण आपको सफल वकील या वक्ता बना सकते हैं तथापि अपनी कटु आलोचना से आप ऐसी वृति में भी मुश्किलें पैदा कर लेंगे !
शल्य-चिकित्सक के रूप में भी आप सफल होंगे ! मंगल आपको शल्य के लिए चाकू चलाने और तेजी से ऑपरेशन करने की योग्यता देगा ! विज्ञान और उससे सम्बंधित नए विचारों में भी आपका दिमाग खूब चलेगा , लेकिन अपने विचारों में आप इतने आग्रही होंगे की उनका काफी विरोध उठ खडा होगा !
यदि किसी व्यवसाय में उतरे तो काफी उद्द्यामी रहेंगे , लेकिन जो भी काम करेंगे उसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा ! संगठन -कर्ता के रूप में और बड़े संस्थानों के प्रमुख के रूप में भी आप अच्छा काम कर सकते हैं और सफल भी हो सकते हैं , लेकिन आपको कर्मचारियों के विरोध , हड़तालों और जान पर हमले तक का सामना करना पर सकता है ! सबसे बढ़िया आप किसी महत्वपूर्ण सरकारी पद पर रहेंगे ! जहाँ अपनी संगठन-क्षमता से आपको अच्छा लाभ होगा !
विपरीत लिंगियों को आपके प्रति भारी आकर्षण रहेगा लेकिन प्प्रेम-प्रसंगों में तनाव से काफी चिंता और चिढ -अन होगी ! अपनी अधीर प्रवृति के कारण आप कम आयु में ही विवाह की ओर दौड़ सकते हैं ! फिर अपनी जीवन साथियों से विवादों तथा असहमति में फसेंगे ! विस्तार की बाट यह होगी की बच्चों से आपको काफी संतोष मिलेगा ! उनका ऊँचा बौद्धिक स्तर होने की संभावना है ! व्यवसाय में आप अकेले काम करते हुए अधिक सफल होंगे !
आर्थिक दशा :
आम तौर से आप सफल रहेंगे ! जिम्मेदारी और अधिकार के पदों पर पहुंचेंगे , किन्तु यदि अपनी अधीर प्रवृति , क्रोध और कूटनीति की कमी पर काबू नहीं किया तो अधिक समय तक वहां नहीं टिक पायेंगे !
स्वास्थ्य : प्रारंभिक वर्षों में नाजुक स्वास्थ्य , बुखार , गैस की परेसानी और फोडे ,- फुंसी आदि की प्रवृति रहेगी , लेकिन 21 वर्ष की आयु से स्वास्थ्य का एक नया चक्र शुरू होगा , आपमें शक्ति और उर्जा का संचार होगा ! आपको आग , विस्फोटकों तथा दुर्घटनाओं में जान पर हमले का खतरा है ! दांतों , जबड़े , चेहरे और सर की हड्डी में परेशानी हो सकती है ! घाव या चोटें भी लग सकती है !
आपका शुभ अंक : 6 / 9 एवं इसके सभी SERIES i.e. 15 / 18 / 24 / 27 etc.
आपका अशुभ अंक : 4 / 7 / 8 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 / 16 / 17 / 26 etc . आपका शुभ रंग : लाल , गुलाबी
आपका अशुभ रंग : काला , नीला , हरा
आपका शुभ दिन : मंगलवार , शुक्रवार
आपका अशुभ दिन : शनिवार , बुधवार
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
-आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय