* यदि आपका जन्म अक्टूबर माह के 11 तारीख का हो तो ....इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं - स्वभाव : आप कोई भी वृत्ति अपनाएं , आपको प्रेरणा का वरदान प्राप्त होगा ! आपातकाल में आपमें पूर्व ज्ञान की गहरी समझ रहेगी ! आप अपनी योजनाओं के निष्कर्ष को पहले से ही भांप लेंगे फिर हर विरोध के बावजूद उन्हें पूरी करेंगे !आम बातों में आपमें अति-संवेदनशील होने और आलोचना को महसूस करने की प्रवृति होगी , लेकिन आपात स्थिति पैदा होते ही आपके स्वभाव का प्रबल पक्ष गति में आ जायेगा ! इसलिए महत्वपूर्ण मामलों पर फैसले उस वक्त लीजिये जब आप अकेले हों और दूसरों के विचारों के प्रभाव से मुक्त हों ! कभी - कभी आपको निराशा के दौरे पड़ेंगे और आपको अपनी कार्यक्षमता पर ही संदेह होता दिखाई देगा ! दिल से आपका स्वभाव अत्यंत स्नेही है और आप प्यार की गहरी समझ व आवश्यकता महसूस करेंगे ! लेकिन इन मामलों में आप इतने संवेदनशील और कटु आलोचक होंगे की अच्छे अवसर गँवा सकते हैं ! ऐसा देखने में आया है की इन तिथियों में जन्म लेने वाले व्यक्ति यदि औसत उम्र में यदि विवाह नहीं कर लेते हैं तो प्रायः कुंवारे ही रह जाते हैं ! आप यात्रा के एवं जन्म स्थान से दूर देशों में रहने के भी बहुत शौकीन हो सकते हैं ! समुद्र या विशाल जल राशि से उन्हें मोह होता है लेकिन यात्रा के दौरान डूबने या दुर्घटना ग्रस्त होने का भी खतरा सदैव बना रहता है ! आपके मन में संगीत , चित्रकला , काव्य और सभी ललित कलाओं के प्रति गहरा प्रेम होगा ! यदि इन्हें वृत्ति के रूप में अपनानें का अवसर मिला तो काफी सफलता मिलेगी ! कपडों में आपको बहुत रूचि होगी ! भोग और दूसरों की नक़ल की भी इच्छा होगी !आर्थिक दशा : जब तक आपसे लाभ उठाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों से आत्मरक्षा के लिए आप नाकेबंदी नहीं करेंगे , आपके लिए यह विषय शुभ नहीं होगा ! व्यवसाय और लीक वाला काम आपको अरुचिकर होगा , लेकिन आपात स्थिति में कल्पना तथा प्रेरणा के वरदान से आप धन कम सकते हैं और सफल हो सकते हैं !परिस्थितियाँ अनुकूल होने पर आप बहुत यात्राएं करेंगे , विदेशों में रूचि लेंगे और उनके सम्बन्ध में सफलता प्राप्त करेंगे !स्वास्थ्य :प्रारंभिक वर्षों में आपके बहुत मोटे -ताजे होने की संभावना नहीं है ! मन से एपी बहुत सक्रीय होंगे और दिवा-स्वप्न वास्तविक लगेंगे ! आप कमर या रीढ़ की विचित्र कमजोरी के शिकार हो सकते हैं और कमर झुक सकती है ! आपको सर्दी -जुकाम पकड़ सकता है और सावधानी नहीं बरते तो गले , फेफरों , नासिका-रंध्रों और कानों में परेशानी हो सकती है !आपका शुभ अंक : 2 / 7 एवं इसके सभी SERIES i.e. 11 / 16 / 20 / 29 / 25 / 34 etc.आपका अशुभ अंक : 4 / 8 / 9 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 / 17 / 18 / 22 / 26 / 27 etc.आपका शुभ रंग : सफ़ेद , क्रीम , हल्का हरा आपका अशुभ रंग : काला , लाल एवं सभी गहरे रंग आपका शुभ दिन : सोमवार आपका अशुभ दिन : मंगलवार , शनिवार *शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।* --आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय
* प्रत्येक माह में जन्म लेने वाले व्यक्ति का फल का प्रकाशन पुनः प्रारंभ किया जा रहा है ! * प्रिय मित्रों , दिनांक 06/12/2010 @ 09:12:12 A.M. को हमारे ब्रह्माण्ड को विशेष तौर पर प्रभावित करने वाले एक अत्यंत ही प्रभावी ग्रह " बृहस्पति " का राशि परिवर्तन होने जा रहा है , अतः आप सबों के हितार्थ इस ग्रह का आपके ऊपर पड़ने वाले शुभ व् अशुभ प्रभावों का संभव योग्य विवेचना करने का प्रयत्न कल से प्रारंभ किया जा रहा है ! धन्यवाद !
* my educational qualification : B.A(Hons),M.C.A from JNU
*career/job : Ex. employee of 'Maruti Suzuki Ltd.' & Air India ,Delhi .
*Now working as DIRECTOR of " Maharshi Bhrigu Jyotish Sanshthaan ",Begusarai *