" ज्योतिष एवं वास्तु से सम्बंधित इस ब्लॉग पर आपको ' आचार्य रंजन ' का नमस्कार !! "

Website templates

LATEST:


Thursday, September 17, 2009

* शनि देव का विभिन्न राशियों पर प्रभाव ~ 9 सितम्वर 2009 से 15 नवम्वर 2011 तक *

SERIES - X
मकर राशि ( Capricorn )
( भो , जा , जी , खी , खू , खे , खो , ग , गी )

मित्रों ,
9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे हमारे ब्रह्माण्ड को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख ग्रह " श्री शनि देव " का 'कन्या - राशि ' में राशि परिवर्तन हो चूका है !
इस राशि में शनि देव 9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे से 15 नवम्वर , 2011 को 10:11:53 बजे तक रहेंगे एवं पुनः 16 मई , 2012 को 06:35:27 बजे से 04 अगस्त , 2012 को 08:45:44 बजे तक रहेंगे !
शनि देव का यह राशि परिवर्तन हमारे सभी राशि को अवश्य प्रभावित करेंगे !
अतः इस नए सीरीज़ में हम रो ज एक -एक कर सभी राशि वालों पर श्री शनि देव के प्रभावों का विस्तृत जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं ताकि आप पूर्ण रूप से लाभान्वित हो सकें !
इस अवधि में शनि देव आपके कुंडली में नवम भाव से विचरण करेंगे । यह विपाती व व्यथा का सूचक है । आपके कार्य क्षेत्र के लिए यह समय कठिनायीपूर्ण है । आपका स्थानान्तरण हो सकता है व कार्य में सफालता प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है। शत्रुओं व अपने नीचे काम करने वाले सहयोगियों से सावधान रहें क्योंकि वे आपको इस समय धोखा दे सकते हैं । किसी भी ऐसी बात से बचें जिसके कारण आपको अपनी कार्यस्थली अथवा समाज में बदनामी मिले । मनवांछित लाभ पाने में और सामान्य दिनों से अधिक समय लग सकता है ।
वित्त के प्रति भी सावधानी बरतनी पड़ेगी । इस दौरान आपके फिजूलखर्ची करने की संभावना है । आपमें से कुछ इसके लिए अतिरिक्त आय भी करेंगे परन्तु अनेक बाधाओं का सामना भी करना पड़ सकता है ।
मुकदमेबाजी , आपराधिक गतिविधियों व धर्म - विरोधी कृत्यों से दूर रहें । आपमें से कुछ इस दौरान अपराध जगत के फंदे में भी फंस सकते हैं ।
स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । मानसिक रूप से आप पत्नी / पति व बच्चों के कारण व अन्य कारणों से भी अशांत व व्यथित रह सकते हैं । आपका पुत्र किसी जानलेवा रोग से ग्रस्त हो सकता है । आपमें से कुछ को किसी निकट सम्बन्धी के दह - संस्कार में सम्मिलित होना पड़ सकता है

नोट : " उपरोक्त प्रभाव में आंशिक रूप से अंतर ( कमी/ज्यादा ) आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा एवं लग्न व राशि की स्थिति से भी हो सकता है ."

* विशेष जानकारी हेतु आप हमसे कभी भी वैयक्तिक रूप से या मेरे E - मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं *
-- आचार्य रंजन

* सितम्वर माह के १७ तारीख को जन्मे व्यक्ति *

- आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ ), बेगुसराय ( बिहार )
यदि आपका जन्म पृथ्वी के किसी भी भाग में एवं किसी
भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -

यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 17 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
प्रारम्भिक वर्षों में , लगभग ३५ वर्ष की आयु तक , आपको अनेक बाधक प्रभावों का सामना करना पड़ेगा । उसके बाद आप अपने प्रतिकूल वातावरण से मुक्त हो जायेंगे और आपकी आकांक्षाएं पूरी होंगी ।
आप धीर , गंभीर होंगे । असामान्य विषयों का अध्ययन करना चाहेंगे और आपमें अपने ही खोल में रहे आने की प्रवृति होगी । आम लोगों के बारे में रुझान उनकी अति आलोचना करने और संदेही होने का होगा ।
अपने काम में पूरे ईमानदार होंगे लेकिन उसमें जितना दिमाग लगायेंगे उसका आपको उचीत श्रेय नहीं मिलेगा । आप पुरानी पुस्तकें , पुस्तकालय और संग्रहालय पसंद करेंगे और ऐसे विषयों पर पुस्तकें लिखना या संग्रह करना चाहेंगे ।
आर्थिक दशा :
हर हालत में अति - सतर्कता की भावना के कारण आप धन कमाने के अच्छे अवसर गँवा देंगे । इसके लिए आप प्रायः पश्च्ताताप भी करेंगे , लेकिन आप कुछ ठोस धंधों में या कोयला खान , भूमि और मकान जैसी संपत्ति में अच्छी पूँजी लगायेंगे ।
स्वास्थय :
आप शारीर से बहुत तगडे होंगे और दिमागी काम में भी भारी सहन- शक्ति और क्षमता होगी । बहुत अधिक बैठकर काम करने से आंत की रुकावट , हर्निया , खुजली जैसे रोगों के आप शिकार हो सकते हैं । खुले में जितना व्यायाम कर सकते हों , कीजिये । अनेक दुर्घटनाओं का सामना करने का भी योग परिलक्षित हो रहा है ।

* आपका शुभ अंक : ४/ ८ & इसके सभी सीरीज़ i.e.- 13/17/२२/26/35/31 /44 /53 etc.
~NOTE :
आपके जीवन में 4/7 /8 अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे
* आपका अशुभ अंक : 9 एवं इसके सभी सीरीज़
* आपका शुभ रंग : हल्के रंग , सफ़ेद

* आपका अशुभ रंग : , गहरा लाल
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें
Blog Widget by LinkWithin