आचार्य रंजन
आप पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 22 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
ग्रहों का योग ऐसा है की यह आपको विचारों और कार्य में इतना मौलिक और स्वतंत्र बनाएगा की अधिकाँश लोग शायद आपको विचित्र और सनकी समझे । यदि आपको दुसरे लोगों से घुलने - मिलने के लिए विवश होना पड़े तो आमतौर से बहुत कठिन और परेशानी वाला पायेंगे ।
आप आसानी से मित्र बनाने वाले व्यक्ति नहीं होंगे और जिन्हें मित्र बनायेंगे उनके आपके और आपके योजनाओं के लिए सहायक होने की आशा नहीं है । आप जीवन को अधिकाँश लोगों से भिन्न दृष्टिकोण से देखेंगे । अन्य लोगों से विशेषकर अपने परिजनों के विचारों से आपके विचार मेल नहीं खायेंगे ।
आप आसाधारण रूप से प्रबल इच्च्शक्ति और संकल्प वाले होंगे । हठी भी हो सकते हैं ।
आर्थिक दृष्टि से आप दूसरो जैसे सफल नहीं रहेंगे , क्योंकि प्रायः अपने हितों के विरुद्ध काम करेंगे और सामने उठने वाले प्रश्न के भौतिक या फलितार्थ की अधिक चिंता नहीं करेंगे ।
आप अनेक लोगों को अपना दुश्मन बना लेंगे क्योंकि आपके उद्देश्य को ठीक से समझा नहीं जाएगा । आपको ऐसे लोगों से विचित्र अनुभव होंगे । वे आपको गिराने की योजना और षड़यंत्र रचेंगे और कभी कभी आपको भारी परेशानी में डाल सकते हैं ।
आपके बारे में झूठी कहानियाँ और गुमनाम पात्र प्रचारित किये जायेंगे । बार बार गुप्त सूत्रों से घोटाले और बदनामी की खबरें उड़ने की भी सम्भावना है । आपके लिए यथासंभव मुकदमेबाजी से दूर रहना उचित होगा क्योंकि आपको निजी तौर पर या अपने उद्देश्य के लिए न्याय मिलाना कठिन है ।
किसी अदृश्य कारण से दुसरे लोग आपके मामलों में एक के बाद एक तालमेल पैदा करेंगे और मामलों को सीधा करने के आपके प्रयासों में भारी रोड़ा अटकाएंगे । ऐसा होने पर यदि आप अपनी पहल पर काम करें और अपने निर्णय तथा अन्तः-प्रेरणा पर भरोसा करें तो आप अधिक भाग्यशाली रहेंगे ।
आप किसी प्रश्न पर वाद-विवाद की , गर्मी में फैसला न करें । आपका स्वभाव तर्क के उल्टे पक्ष को देखने का है । इससे मामला उलझेगा ही और लोग आपके विरोधी हो जायेंगे ।
यदि आप किसी स्वतंत्र पद पर हैं और लोगों के विचारों के अनुसार नहीं चलना होता , तो आप लिक से हटे विचारों पर अमल कर पायेंगे और अपनी मौलिकता से सफल होंगे । लेकिन यदि आप इतने शक्तिशाली नहीं हैं की दुसरे लोगों के विचारों की चिंता न करें तो हर हालत में आलोचना के शिकार बनेंगे । आपके साथ और आपके लिए सदा " अप्रत्याशित " ही घटेगा ।
इस ग्रह योग में साझेदारी या विवाह से प्रशन्नता मिलना बहुत ही संदेहास्पद है । विवाह में सफलता तभी मिल सकती है जब आपका जीवनसाथी आपके विचारों और योजनाओं को अपना लें ।
आप सबसे अधिक बौद्धिक वस्तुओं की चिंता करेंगे । आप नए विचारों पर चलेंगे । दर्शन , विज्ञान , रसायन-शास्त्र , बिजली , टेलीफोन या रेडियो , दरअसल लिक से हटकर किसी भी काम से सम्बंधित बातों में आपको सफलता मिलने की आशा है ।
आर्थिक दशा :
वसीयत में कमीं या मुकदमेबाजी से आपका रूपया -पैसा छीन सकता है । अतः धन कमाने के लिए अधिकतर अपने प्रयासों पर निर्भर रहना होगा । लिक से हटकर रचनात्मक कामों से आप ऐसा कर सकते हैं , लेकिन सदा अकेले काम करते हुए ही सफल होंगे । आपको कर्मचारियों , नौकरों और अपने से छोटे लोगों की धोखाधडी का शिकार होना पर सकता है ।
स्वास्थय :
आप डॉक्टरों के लिए पहेली रहेंगे । अधिकांशतः दुर्बोध ढंग की आकस्मिक और असामान्य बीमारियाँ होंगी । आप जितनी जल्दी बीमार पड़ेंगे , उतनी ही जल्दी ठीक भी हो जायेंगे । मन के संकल्प से आप अपेक्षाकृत दूसरो से अधिक स्वयं को ठीक कर लेंगे ।
* आपका शुभ अंक : 1/2 / 5 एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 10/11/14 /19 /20 etc.
~NOTE : आपके जीवन में ४/ 8 अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : 3/7 / 8 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग : नीले , सुनहरे , पीले और भूरे
* आपका अशुभ रंग : काला , गहरा लाल
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें । *
Tuesday, September 22, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)