1 दिसम्वर YYYY
इन तिथियों में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति हंसमुख और आशावादी स्वभाव के होते हैं ! को कठिनाई उनके उत्साह को शिथिल नहीं कर सकती ! दूसरों के प्रति वे विचार में भी उदार होते हैं , यद्यपि बात करने में मुंहफट और खुले दिल वाले रहते हैं ! वे अत्यंत उद्यमी और साहसी होते हैं ! एक दिशा में विघ्न होने पर दूसरी दिशा में और फिर तीसरी दिशा में प्रयास करेंगे और अंत में सफलता प्राप्त करके ही रहेंगे !
वे अपना सर्वस्व देने के लिए तैयार रहते हैं ! कम भाग्यशाली लोगों की सहायता की इच्छा से स्वयं गरीबी ओढने के लिए भी उद्द्यत रहते हैं ! साथ ही वे शायद ही धोखा खाते हैं , क्योंकि जो उन्हें झांसा देना चाहते हैं , उन्हें वे अपने अंतर्ज्ञान से पहचान लेते हैं ! लेकिन उनके प्रति भी दुर्भावना नहीं दिखाते और उनकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं !
उनमें अत्यधिक ऊर्जा होती है ! काम करते समय अपने को बख्सते नहीं ! वे किसी की अधीनता में काम करना पसंद नहीं करते , इसलिए आमतौर से अपने बल पर ही आगे बढ़ते हैं ! उनमें भारी महत्वाकांक्षा होती है लेकिन उस पर पूरी तरह काबू रखते हैं ! कभी असंभव की मांग नहीं करते !
वे अत्यंत सम्मानप्रिय होते हैं और ऐसा कोई कर्जा नहीं लेते जिसे अदा नहीं कर सके ! दिल से वे क़ानून और व्यवस्था का भारी सम्मान करते हैं ! उन पर कर्तव्य -पालन में वैध सत्ता की सहायता के लिए भरोसा किया जा सकता है !
वे मैदानी खेलों को पसंद करते हैं और आम तौर से उनमें महारत भी हासिल करते हैं !
इस राशि का प्रतिक आधा घोडा आधा मानव होता है , अतः उनमें प्रबल पाशविक भावनाएं होती है लेकिन वे अच्छी तरह से मन को वश में रखते है !
विज्ञान , दर्शन और धर्म के लिए उनके मन में गहरा आदर होता है , लेकिन शब्दाडम्बर और पाखंड से दूर रहते हैं ! वे अच्छे वक्ताओं को सुनंना पसंद करते हैं, अपने निजी विचार भी प्रकट करना चाहते हैं , लेकिन अति संवेदनशील होने के कारण उनकी भाषण कला का जौहर तभी देखने को मिलता है जब वे कोई सन्देश देना चाहते हैं ! उनका कहा हुआ वाक्य अपने लक्ष्य पर चोट करता है !
Economic Condition :
वे हर काम से पैसा पैदा कर सकते हैं लेकिन उनका झुकाव जोखिम उठाने की ओर होता है और कभी कभी वे सट्टा में भारी रकम गँवा बैठते हैं ! हानि होने पर भी वे निराश नहीं होते और न उसके लिए दूसरों को दोष देते हैं ! शांति से अपने काम में जुट जाते हैं और पुनः रकम जोड़ना शुरू कर देते हैं !
Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
इन तिथियों में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति हंसमुख और आशावादी स्वभाव के होते हैं ! को कठिनाई उनके उत्साह को शिथिल नहीं कर सकती ! दूसरों के प्रति वे विचार में भी उदार होते हैं , यद्यपि बात करने में मुंहफट और खुले दिल वाले रहते हैं ! वे अत्यंत उद्यमी और साहसी होते हैं ! एक दिशा में विघ्न होने पर दूसरी दिशा में और फिर तीसरी दिशा में प्रयास करेंगे और अंत में सफलता प्राप्त करके ही रहेंगे !
वे अपना सर्वस्व देने के लिए तैयार रहते हैं ! कम भाग्यशाली लोगों की सहायता की इच्छा से स्वयं गरीबी ओढने के लिए भी उद्द्यत रहते हैं ! साथ ही वे शायद ही धोखा खाते हैं , क्योंकि जो उन्हें झांसा देना चाहते हैं , उन्हें वे अपने अंतर्ज्ञान से पहचान लेते हैं ! लेकिन उनके प्रति भी दुर्भावना नहीं दिखाते और उनकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं !
उनमें अत्यधिक ऊर्जा होती है ! काम करते समय अपने को बख्सते नहीं ! वे किसी की अधीनता में काम करना पसंद नहीं करते , इसलिए आमतौर से अपने बल पर ही आगे बढ़ते हैं ! उनमें भारी महत्वाकांक्षा होती है लेकिन उस पर पूरी तरह काबू रखते हैं ! कभी असंभव की मांग नहीं करते !
वे अत्यंत सम्मानप्रिय होते हैं और ऐसा कोई कर्जा नहीं लेते जिसे अदा नहीं कर सके ! दिल से वे क़ानून और व्यवस्था का भारी सम्मान करते हैं ! उन पर कर्तव्य -पालन में वैध सत्ता की सहायता के लिए भरोसा किया जा सकता है !
वे मैदानी खेलों को पसंद करते हैं और आम तौर से उनमें महारत भी हासिल करते हैं !
इस राशि का प्रतिक आधा घोडा आधा मानव होता है , अतः उनमें प्रबल पाशविक भावनाएं होती है लेकिन वे अच्छी तरह से मन को वश में रखते है !
विज्ञान , दर्शन और धर्म के लिए उनके मन में गहरा आदर होता है , लेकिन शब्दाडम्बर और पाखंड से दूर रहते हैं ! वे अच्छे वक्ताओं को सुनंना पसंद करते हैं, अपने निजी विचार भी प्रकट करना चाहते हैं , लेकिन अति संवेदनशील होने के कारण उनकी भाषण कला का जौहर तभी देखने को मिलता है जब वे कोई सन्देश देना चाहते हैं ! उनका कहा हुआ वाक्य अपने लक्ष्य पर चोट करता है !
Economic Condition :
वे हर काम से पैसा पैदा कर सकते हैं लेकिन उनका झुकाव जोखिम उठाने की ओर होता है और कभी कभी वे सट्टा में भारी रकम गँवा बैठते हैं ! हानि होने पर भी वे निराश नहीं होते और न उसके लिए दूसरों को दोष देते हैं ! शांति से अपने काम में जुट जाते हैं और पुनः रकम जोड़ना शुरू कर देते हैं !
Health :
उन्हें उत्तम स्वास्थ्य का वरदान मिला होता है ! एकमात्र ख़तरा अधिक परिश्रम से स्नायविक टूटन का है !
*Your Lucky No. : 3 , 1 & its all series i.e., 10,12, 21, 37 etc.
*Your Un-Lucky No. 4, 5, 8 & its all series i.e., 13, 14, 17 etc.
*Your Lucky Colour : White , Pink , Cream and its all shades .
*Your Harmful Colour : Blue , Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन