* इस प्रकार के शंख में जल भरकर मस्तक पर रोज छिरकने से पाप का नाश होता है ...
* शंख में जल भरकर पूजन करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती है ..
* यदि इस प्रकार का शंख घर में होता है तो किसी प्रकार का रोग या संकट घर में नहीं व्याप्त होता है , ऐसी मान्यता है ....
* यदि इस शंख के सामने नित्य अगरवत्ती लगाई जाय तो उस व्यक्ति कि समाज में प्रतिष्ठा बढती है , राज्य में सम्मान होता है तथा व्यापार में वृद्धि होती है ....
* जिसके घर में ऐसा शंख होता है उसके घर में अक्षय भण्डार बना रहता है .......- आचार्य रंजन , बेगुसराय
NOTE : अन्य महत्वपूर्ण टिप्स.. हेतु आप * यहाँ * क्लिक करें ...
Monday, October 19, 2009
~ दक्षिणावर्त - शंख के प्रभाव ~
आपका क्या कहना है??
2 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: वास्तु
* यदि आपका जन्म अक्टूबर माह के 19 तारीख का हो तो ...... इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं - स्वभाव :
ग्रह योग आपको न्याय से प्यार और संतुलन देगा । अपने वातावरण में शान्ति और सौहार्द पैदा करने की भावना होगी । आपमें शान्ति-दूत की प्रवृति होगी । जब तक अपनी प्रबल न्याय-भावना से इसके लिए विवश न हो जाए , आप हर प्रकार के रक्तपात और युद्ध से घृणा करेंगे । शुक्र अपने सौम्य भाव में होने से आप प्यार के लिए तरसेंगे ,आप त्याग करेंगे और फिर भी आपको बहुत कम संतोष मिलेगा ।
आपमें भारी महत्वाकांक्षा होगी, लेकिन उसे पूरा करने में अनेक बाधाएं आएँगी । आपकी योजनाओं का हमेशा काफ़ी विरोध होगा ।
दूसरों के प्रति न्याय की भावना आपके स्वभाव में इतनी समाई हुई होगी की आप क़ानून के अध्ययन में भारी योग्यता प्राप्त कर सकते हैं । आप ईमानदार वकील या जज के रूप में प्रसिद्ध हो सकते हैं । आप किसी प्रकार के राजनितिक जीवन में भी सफल हो सकते हैं , लेकिन साधारण राजनीतिज्ञ की दृष्टि के बजे कानूनों में सुधार की दृष्टि से । आप चिकित्सक और सभी तरह के शोध - कार्य में भी सफल हो सकते हैं ।
अपने इकठ्ठे किए हुए तथ्यों को जोरदार ढंग से पेश करने की तीव्र उत्कंठा से आप अनेक लोगों को शत्रु बना लेंगे । जो लोग तर्कपूर्ण ढंग से बात नहीं कर सकते उनका आपके लिए कोई उपयोग नहीं है । आप जीवन में अनेक वृतियां अपना सकते हैं ।
आर्थिक दशा :
आपके लिए साधारण ढंग से कामों की अपेक्षा मानसिक व्यवसायों से पैसा कमाने और अपनी निजी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने की संभावना अधिक है । आप निजी संग्रह के बजाय अपने ध्येय के लिए संपत्ति की इच्छा करेंगे ।
स्वास्थ्य :
औसत व्यक्ति से आपको स्वास्थ्य के बारे में कम शिकायत होगी । यदि कभी कष्ट हुआ तो दुर्घटनाओं से चोट लगने के कारण होगा । दुर्घटनाओं के घाव सर और कंधे पर आने की अधिक संभावना है , लेकिन आपको पेट और आंतों का ऑपरेशन कराना पर सकता है । आपके शुभ व महत्वपूर्ण अंक : 1 / 6 एवं इसके सभी SERIES , i.e. 10 / 15 / 19 / 24 / 28 etc. आपके अशुभ अंक : 4 / 8 / 7 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 / 17 / 16 / 22 etc.आपके शुभ रंग : सुनहरा , पीला , नारंगी , हल्का नीला आपके अशुभ रंग : काला एवं कोई भी गहरा रंग आपका शुभ दिन : रविवार , सोमवार
आपका अशुभ दिन : शनिवार , शुक्रवार , मंगलवार
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
-आचार्य रंजन , बेगुसराय (बिहार) निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय
ग्रह योग आपको न्याय से प्यार और संतुलन देगा । अपने वातावरण में शान्ति और सौहार्द पैदा करने की भावना होगी । आपमें शान्ति-दूत की प्रवृति होगी । जब तक अपनी प्रबल न्याय-भावना से इसके लिए विवश न हो जाए , आप हर प्रकार के रक्तपात और युद्ध से घृणा करेंगे । शुक्र अपने सौम्य भाव में होने से आप प्यार के लिए तरसेंगे ,आप त्याग करेंगे और फिर भी आपको बहुत कम संतोष मिलेगा ।
आपमें भारी महत्वाकांक्षा होगी, लेकिन उसे पूरा करने में अनेक बाधाएं आएँगी । आपकी योजनाओं का हमेशा काफ़ी विरोध होगा ।
दूसरों के प्रति न्याय की भावना आपके स्वभाव में इतनी समाई हुई होगी की आप क़ानून के अध्ययन में भारी योग्यता प्राप्त कर सकते हैं । आप ईमानदार वकील या जज के रूप में प्रसिद्ध हो सकते हैं । आप किसी प्रकार के राजनितिक जीवन में भी सफल हो सकते हैं , लेकिन साधारण राजनीतिज्ञ की दृष्टि के बजे कानूनों में सुधार की दृष्टि से । आप चिकित्सक और सभी तरह के शोध - कार्य में भी सफल हो सकते हैं ।
अपने इकठ्ठे किए हुए तथ्यों को जोरदार ढंग से पेश करने की तीव्र उत्कंठा से आप अनेक लोगों को शत्रु बना लेंगे । जो लोग तर्कपूर्ण ढंग से बात नहीं कर सकते उनका आपके लिए कोई उपयोग नहीं है । आप जीवन में अनेक वृतियां अपना सकते हैं ।
आर्थिक दशा :
आपके लिए साधारण ढंग से कामों की अपेक्षा मानसिक व्यवसायों से पैसा कमाने और अपनी निजी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने की संभावना अधिक है । आप निजी संग्रह के बजाय अपने ध्येय के लिए संपत्ति की इच्छा करेंगे ।
स्वास्थ्य :
औसत व्यक्ति से आपको स्वास्थ्य के बारे में कम शिकायत होगी । यदि कभी कष्ट हुआ तो दुर्घटनाओं से चोट लगने के कारण होगा । दुर्घटनाओं के घाव सर और कंधे पर आने की अधिक संभावना है , लेकिन आपको पेट और आंतों का ऑपरेशन कराना पर सकता है । आपके शुभ व महत्वपूर्ण अंक : 1 / 6 एवं इसके सभी SERIES , i.e. 10 / 15 / 19 / 24 / 28 etc. आपके अशुभ अंक : 4 / 8 / 7 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 / 17 / 16 / 22 etc.आपके शुभ रंग : सुनहरा , पीला , नारंगी , हल्का नीला आपके अशुभ रंग : काला एवं कोई भी गहरा रंग आपका शुभ दिन : रविवार , सोमवार
आपका अशुभ दिन : शनिवार , शुक्रवार , मंगलवार
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
-आचार्य रंजन , बेगुसराय (बिहार) निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: जन्म-तिथि -फल
Subscribe to:
Posts (Atom)