" ज्योतिष एवं वास्तु से सम्बंधित इस ब्लॉग पर आपको ' आचार्य रंजन ' का नमस्कार !! "

Website templates

LATEST:


Tuesday, September 8, 2009

* सितम्वर माह के ८ तारीख को जन्मे व्यक्ति *

- आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ ), बेगुसराय ( बिहार )
यदि आपका जन्म पृथ्वी के किसी भी भाग में एवं किसी
भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -

यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 8 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
प्रारम्भिक वर्षों में , लगभग ३५ वर्ष की आयु तक , आपको अनेक बाधक प्रभावों का सामना करना पड़ेगा उसके बाद आप अपने प्रतिकूल वातावरण से मुक्त हो जायेंगे और आपकी आकांक्षाएं पूरी होंगी
आप धीर , गंभीर होंगे असामान्य विषयों का अध्ययन करना चाहेंगे और आपमें अपने ही खोल में रहे आने की प्रवृति होगी आम लोगों के बारे में रुझान उनकी अति आलोचना करने और संदेही होने का होगा
अपने काम में पूरे ईमानदार होंगे लेकिन उसमें जितना दिमाग लगायेंगे उसका आपको उचीत श्रेय नहीं मिलेगा आप पुरानी पुस्तकें , पुस्तकालय और संग्रहालय पसंद करेंगे और ऐसे विषयों पर पुस्तकें लिखना या संग्रह करना चाहेंगे
आर्थिक दशा :
हर हालत में अति - सतर्कता की भावना के कारण आप धन कमाने के अच्छे अवसर गँवा देंगे इसके लिए आप प्रायः पश्च्ताताप भी करेंगे , लेकिन आप कुछ ठोस धंधों में या कोयला खान , भूमि और मकान जैसी संपत्ति में अच्छी पूँजी लगायेंगे
स्वास्थय :
आप शारीर से बहुत तगडे होंगे और दिमागी काम में भी भारी सहन- शक्ति और क्षमता होगी बहुत अधिक बैठकर काम करने से आंत की रुकावट , हर्निया , खुजली जैसे रोगों के आप शिकार हो सकते हैं खुले में जितना व्यायाम कर सकते हों , कीजिये अनेक दुर्घटनाओं का सामना करने का भी योग परिलक्षित हो रहा है

* आपका शुभ अंक : / & इसके सभी सीरीज़ i.e.- 13/17/२२/26/35/31 /44 /53 etc.
~NOTE :
आपके जीवन में 4/7 /8 अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे
* आपका अशुभ अंक : 9 एवं इसके सभी सीरीज़
* आपका शुभ रंग : हल्के रंग , सफ़ेद

* आपका अशुभ रंग : , गहरा लाल
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें

* शनि देव का विभिन्न राशियों पर प्रभाव ~ 9 सितम्वर 2009 से 15 नवम्वर 2011 तक *

SERIES - I
मेष राशि (Aries )
(
चु , चे , चो , ला , ली , लू , ले , लो , )

प्रिय मित्रों ,
कल यानी 9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे हमारे ब्रह्माण्ड को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख ग्रह " श्री शनि देव " का
'कन्या - राशि ' में राशि परिवर्तन होने जा रहा है ! इस राशि में शनि देव 9 सितम्वर , 2009 को 23:59:18 बजे से 15 नवम्वर , 2011 को 10:11:53 बजे तक रहेंगे एवं पुनः 16 मई , 2012 को 06:35:27 बजे से 04 अगस्त , 2012 को 08:45:44 बजे तक रहेंगे ! शनि देव का यह राशि परिवर्तन हमारे सभी राशि को अवश्य प्रभावित करेंगे !
अतः आज से इस नए सीरीज़ में हम रोज एक -एक कर सभी राशि वालों पर श्री शनि देव के प्रभावों का विस्तृत जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं ताकि आप पूर्ण रूप से लाभान्वित हो सकें !
SERIES - I में हम मेष (Aries ) राशि हेतु शनि देव का राशि परिवर्तन का प्रभाव की जानकारी दे रहे हैं -
इस अवधि में शनि देव आपके कुंडली में छठे भाव से होकर विचरण करेंगे । यह मुख्य रूप से धन लाभ का सूचक है । इस दौरान आप समस्त बिल , ॠण व शुल्क आदि चूका देंगे । धन सरलता से और आशा से अधिक प्रचुर मात्रा में आएगा । आप भूखंड अथवा मकान क्रय कर सकते हैं । यदि आपके पास पहले से ही भूखंड है तो माकन बनाने के विषय में सोच सकते हैं । यह समय शत्रूओं को हराकर विजय प्राप्त करने का है ।
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप शांति का अनुभव करेंगे ।
व्यव्सायिक्क और सामाजिक दृष्टिकोण से भी आपके लिए अच्छा समय है । आपमें से कुछेक के अधिकारी विशेष रूप से आपका समर्थन करेंगे । मित्र भी अभूतपूर्व सहायता करेंगे व सहानुभूति दर्शाएंगे ।
विवाहित व्यक्तियों का दाम्पत्य जीवन सुखमय व प्रेममय होगा और प्रेमियों को परस्पर अनेक भावनात्मक क्षण व्यतीत करने को मिल सकते हैं। जो शिशु की इच्छा रखते हैं उन्हें संभव है की इस समय परिवार में नए सदस्य का स्वागत करने का सुअवसर मिले ।
आपके ग्रहों के परिवर्तन के कारण आपके सम्बन्धी भी सुखी रहेंगे

नोट : " उपरोक्त प्रभाव में आंशिक रूप से अंतर ( कमी/ज्यादा ) आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा एवं लग्न व राशि की स्थिति से भी हो सकता है ."
* विशेष जानकारी हेतु आप हमसे कभी भी वैयक्तिक रूप से या मेरे E - मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं *

- आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )
Blog Widget by LinkWithin