- आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ ), बेगुसराय ( बिहार )
यदि आपका जन्म पृथ्वी के किसी भी भाग में एवं किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के 27 तारीख का हो , तो ......
स्वभाव :
आप विचारों में या अपनी योजनाओं को पूरी करने में अधिक कूटनीतिज्ञ होंगे । ग्रहों का योग कुछ इस तरह बना है जो की आपको मन से बहुत सक्रीय बनाएगा और जोखिम तथा दुस्साहस से प्रेम देगा । आप अपने मुंहफट-पन से और वाणी से सीधी चोट कर दूसरो को अपना दुश्मन बना लेंगे । कभी - कभी आप व्यंग्य से बात करेंगे । बहुत पारख , आलोच्काक और छोटी - छोटी बातों पर चिढ जाने वाले होंगे । उद्द्यमों में या इन्जिंनियरी में या कारखानों के निर्माण में , रचनात्मक काम के लए आप बहुत उपयुक्त रहेंगे । अपने उद्द्यमों में मशीनों का काफी उपयोग करेंगे । शल्य - चिकित्सक या दंत- चिकित्सक के रूप में और महीन औजारों से काम लेने में भी आप में काफी योग्यता होगी । सभी नई वैज्ञानिक खोजों में आपकी गहरी दिलचस्पी होगी । दार्शनिक , विचारक या लेखक के रूप में अपने को अभिव्यक्त करने में आपको सफलता मिलेगी । आपके स्वभाव के एक और पक्ष से आप कृषि भूमि के विकास में या नई मशीनों से काम लेने में पहल करेंगे । आप दुर्घटनाओं और मशीनों से कुछ अधिक ही दुर्घटनाग्रस्त होंगे । पशुओं ,विमानों , और विमान-यात्रा से भी खतरा हो सकता है । आग या अग्नेयास्त्रों से भी खतरा से इनकार नहीं किया जा सकता है ।
आर्थिक दशा :
आप पैसा कमाने में आम तौर से सफल होंगे। जो काम करेंगे उसी में अपने नए विचारों से बहुत धनि हो जायेंगे ।
स्वास्थय :
आप बिमारी के बजाय दुर्घटनाओं के अधिक शिकार होंगे । वैसे उच्च रक्त-चाप एवं ह्रदय - रोग से आक्रांत रह सकते हैं ।
* आपका शुभ अंक ९/५ & इसके सभी सीरीज़ i.e.- 18/23/२७/32/36 /45 /50 etc.
~NOTE : आपके जीवन में ३/६/९ अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : 8 एवं इसके सभी सीरीज़
* आपका शुभ रंग : लाल , गुलाबी , हल्के रंग
* आपका अशुभ रंग : , नीला एवं काला
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
Sunday, September 27, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)