* यदि आपका जन्म अक्टूबर माह के 24 तारीख का हो तो ..
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
स्वभाव : जहाँ कहीं रहंगे , आपके मित्रों की बड़ी संख्या होगी और आप काफी लोकप्रिय होंगे !विपरीत लिंगियों के लिए आपमें भाडी आकर्षण और प्रभाव होगा !
आप दूसरों का सत्कार करना पसंद करेंगे और उस पर काफी खर्च भी करेंगे , लेकिन घर बर्बाद करने वाले या अल्प खर्च नहीं होंगे ! आपमें एक विचित्र गुण यह होगा की आप थोड़े से खर्च से बड़े ठाठ - बाट पैदा कर देने की क्षमता होगी !
आपके अनेक प्रेम - प्रसंग और एक से अधिक विवाह या वैवाहिक सम्बन्ध होंगे ! परन्तु ऐसे मामले में अनेक परेशानियों , निराशाओं और विचित्र अनुभवों से भी गुजरना होगा !
अपनी निजी प्रतिभा से आप उच्च सामाजिक पदों पर पहुंचेंगे और उच्च पदस्थ तथा धनि व्यक्तियों से सम्बन्ध बनायेंगे !
साहित्य , संगीत , चित्रकला , काव्य , नाटक और ललित कलाओं में आम तौर से आपकी भारी रूचि होगी ! यदि स्वयं नहीं अपनाएंगे तो उन्हें संरक्षण प्रदान करेंगे और कलाकारों में दिलचस्पी लेंगे ! यदि आप किसी कला को वृत्ति के रूप में अपनाएंगे या अपनाना चाहेंगे तो आपको उसमें भारी सफलता मिलेगी !आर्थिक दशा :
पूँजी - विनियोग एवं आर्थिक मामलों में आप भाग्यशाली रहेंगे , विशेह्स्कर अपनी प्रेरणा के अनुसार चलने पर ! आम जनता से जुडी साझेदारियां , व्यापारिक विनियोग में शुभ रहेगी !
स्वास्थ्य :आपकी काया में शीघ्र ठीक हो जाने का गुण है , अतः आपको ख़ास बिमारी नहीं होगी ! कभी-कभी खरोंचों से फोडे बन सकते हैं ! प्रारंभिक वर्षों में टोंसिल फूलने और जिह्वा के पिछले भाग तथा गले में भी कुछ गडबडियां होने के आसार हैं !
आपका शुभ अंक : 6 एवं इसके सभी SERIES i.e. 15 / 24 / 33 / 51 etc.
आपका अशुभ अंक : 1 / 4 / 8 / 7 / 5 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 / 17 / 14 etc.
आपका शुभ रंग : नीला , सुनहरा एवं पीला
आपका अशुभ रंग : लाल , काला , हरा
आपका शुभ दिन : शुक्रवार
आपका अशुभ दिन : बुधवार , गुरूवार , शनिवार *शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
-आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय
0 comments:
Post a Comment