* यदि आपका जन्म अक्टूबर माह के 7 तारीख का हो तो ..
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
स्वभाव : आपको उच्च मानसिकता का वरदान है ! यदि संतुलन बनाये रख सके तो जो भी वृत्ति अपनाएंगे , उल्लेखनीय काम कर दिखायेंगे ! विशेषकर काव्य , साहित्य , चित्रकला , संगीत या ; ललित कलाओं जैसे कल्पना प्रधान क्षेत्रों में !
इन तिथि में जन्म लेने के कारण आप इतने संवेदनशील होते हैं की आप अपने काम में पीछे हटकर खड़े होते हैं ! आप बहुत शीघ्र अपना आप खो बैठते हैं !
अपने सभी कामों में लिक से हटकर रुझान होता है ! विशेषकर आपकी कटु आलोचना एवं बदनामी की आशंका बनी रहती है !
अनेक मामलों में घोटाले भी होते हैं ! जब तक भारी सावधानी न बरती जाए , यह जन्म काल , विवाह तथा साझेदारियों के लिए शुभ नहीं है !
आर्थिक दशा :
आपके आर्थिक मामलों में काफी उतार - चढाव आएगा ! कभी काफी अमीरी होगी , कभी इसका उल्टा ! आमतौर से आप सट्टेबाजी में भाग्यशाली नहीं रहेंगे , क्योंकि बेईमान लोग आपका पैसा हड़प लेंगे ! आपको मैं यही सर्वोत्तम सलाह दे सकता हूँ , की सरकारी बांडों में पैसा लगायें ! कम लेकिन भरोसे-मंद ब्याज से गुजारा कीजिये ! सबसे अधिक बुढापे के लिए UNIITY वगैरह खरीद कर रखिये !
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के बारे में अनेक विचित्र अनुभव होने की संभावना है ! कभी विष का खतरा भी हो सकता है , खाने में , संयोग से या आपकी अपनी असावधानी से ! गुर्दे , तिल्ली और अपेंडिक्स परेशान कर सकते हैं !
आपका शुभ अंक : 2 / 7 एवं इसके सभी SERIES i.e. 11 / 16 / 20 / 25 etc.
आपका अशुभ अंक : 4 / 8 / 9 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 / 17 / 18 / 22 etc.आपका शुभ रंग : सफ़ेद , हरा , क्रीम एवं हल्का नीला
आपका अशुभ रंग : लाल , काला एवं सभी गहरे रंग
आपका शुभ दिन : सोमवार , शुक्रवार
आपका अशुभ दिन : मंगलवार , गुरूवार , शनिवार
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
-आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )
0 comments:
Post a Comment