15th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इस तिथि में ग्रहों कि स्थिति अनेक प्रकार से शुभ है , केवल प्रेम में निराशा और आपसी स्नेह - संबंधों में परेशानी उठानी होती है .
ऐसे व्यक्तियों का स्वभाव अत्यंत स्नेही होता है . सम्बन्धियों या माता - पिता के प्रति उनमें काफी आत्म-त्याग कि भावना होती है . आम तौर से उन्हें किसी न किसी कि देखभाल करनी ही होती है . प्रारम्भिक वर्षों में उन्हें अनेक कठिनाइयों के लिए तैयार रहना चाहिए . क्योंकि इससे उनके कन्धों पर जिम्मेदारी आ जाती है और उन्हें अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने में बाधा आ जाती है
संपन्न या उच्च समाज में पैदा होने पर भी स्थिति में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आना चाहिए .उन्हें अपना प्रिय शौक छोड़ना पड़ सकता है और दूसरों की इच्छा के अनुसार जीवन व्यतीत करना पड़ सकता है .
इन व्यक्तियों में विपरीत लिंगियों के लिए प्रबल आकर्षण रहता है . लेकिन उनकी पसंद प्रायः ठीक नहीं होती है और वे प्यार में दूसरों के दोषों के प्रति अंधे हो जाते हैं . एनी मामलों में वे विवाह में काफी विलम्ब लगते हैं तथा जल्दबाजी में गलत जीवन साथी चुन लेते हैं . उन्हें प्रेम-प्रसंगों में गंभीर दुर्घटनाओं और इर्ष्य का सामना करना पड़ सकता है .
कलाओं में उनकी प्रतिभा अधिक चमकती है . संगीत , चित्रकला , मूर्ति कला या अभिनय , तह कभी कभी लेखक के रूप में भी वे अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं .प्रायः उन पर भादी जिम्मेवारी के पड़ थोप दिए जाते हैं और उनका काफी नाम होता है .
परिस्थितिवश यदि उन्हें अपने धंधे में रोजमर्रा का काम करना पड़े तो इन तिथियों को जन्मे व्यक्तियों का यश तथा सम्मान प्राप्त करना प्रायः निश्चित होता है और अनेक लोग संपत्ति तथा उच्च पद भी प्राप्त करते हैं .
Economic Condition :
Nature :
इस तिथि में ग्रहों कि स्थिति अनेक प्रकार से शुभ है , केवल प्रेम में निराशा और आपसी स्नेह - संबंधों में परेशानी उठानी होती है .
ऐसे व्यक्तियों का स्वभाव अत्यंत स्नेही होता है . सम्बन्धियों या माता - पिता के प्रति उनमें काफी आत्म-त्याग कि भावना होती है . आम तौर से उन्हें किसी न किसी कि देखभाल करनी ही होती है . प्रारम्भिक वर्षों में उन्हें अनेक कठिनाइयों के लिए तैयार रहना चाहिए . क्योंकि इससे उनके कन्धों पर जिम्मेदारी आ जाती है और उन्हें अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने में बाधा आ जाती है
संपन्न या उच्च समाज में पैदा होने पर भी स्थिति में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आना चाहिए .उन्हें अपना प्रिय शौक छोड़ना पड़ सकता है और दूसरों की इच्छा के अनुसार जीवन व्यतीत करना पड़ सकता है .
इन व्यक्तियों में विपरीत लिंगियों के लिए प्रबल आकर्षण रहता है . लेकिन उनकी पसंद प्रायः ठीक नहीं होती है और वे प्यार में दूसरों के दोषों के प्रति अंधे हो जाते हैं . एनी मामलों में वे विवाह में काफी विलम्ब लगते हैं तथा जल्दबाजी में गलत जीवन साथी चुन लेते हैं . उन्हें प्रेम-प्रसंगों में गंभीर दुर्घटनाओं और इर्ष्य का सामना करना पड़ सकता है .
कलाओं में उनकी प्रतिभा अधिक चमकती है . संगीत , चित्रकला , मूर्ति कला या अभिनय , तह कभी कभी लेखक के रूप में भी वे अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं .प्रायः उन पर भादी जिम्मेवारी के पड़ थोप दिए जाते हैं और उनका काफी नाम होता है .
परिस्थितिवश यदि उन्हें अपने धंधे में रोजमर्रा का काम करना पड़े तो इन तिथियों को जन्मे व्यक्तियों का यश तथा सम्मान प्राप्त करना प्रायः निश्चित होता है और अनेक लोग संपत्ति तथा उच्च पद भी प्राप्त करते हैं .
Economic Condition :
ये लोग यदि अपनी प्रेरणा पर चलेंगे तो आर्थिक मामलों में आम तौर से भाग्यशाली रहेंगे .
Health :
आमतौर से ये व्यक्ति बहुत स्वस्थ और दृधकाय होते हैं . मुख्य खतरा आयु बढ़ने के साथ - साथ मोटापा चढ़ने का है और अंतिम वर्षों एन वे दिल की बीमारी के शिकार हो सकते हैं . फेफरों , गले , नासिका ग्रंथों और कान में सूजन की संभावना हो सकती है .
Your Lucky No. : 6 , 9 & its all series i.e., 15,18, 24, 27 etc.
Your Un-Lucky No. 4 , 5 ,7, 8 & its all series i.e., 13, 14, 17 etc.
Your Lucky Colour : Blue , Pink and its all shades .
Your Harmful Colour : Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
बहुत अच्छी जानकारी है धन्यवाद्
ReplyDelete