20th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्मे व्यक्तियों को अपने सुझावों कि बहुत सावधानी से परख करनी चाहिए . उन्हें अपनें निर्णयों में स्पष्ट और अधिक आत्म-निर्भर बनना चाहिए . इन लोगों के लिए प्रारंभिक वर्षों में अपनी वृति का निश्चय कर पाना प्रायः असंभव होता है. Nature :
इनमें कलात्मक या कल्पनाशील कार्य के लिए काफी प्रतिभा होती है , किन्तु वे अपने ही सपनों के संसारों में रहे आते हैं और उस प्रतिभा का व्यवहारिक उपयोग नहीं कर पाते हैं .
दूसरों को संकट से उवारने के लिए वे उन पर भरोसा कर उनकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं , फलस्वरूप उन्हें अनेक कटु अनुभव / निराशाओं का सामना करना पड़ता है . जीवन उनके लिए एक कठोर युद्ध-क्षेत्र बन जाता है , जिसके लिए वे बिलकुल तैयार नहीं होते हैं . महिलायें पुरुषों से अधिक कष्ट उठाती है . अपनी अति भावुकता में वे प्रायः गलत व्यक्ति से विवाह कर लेती है और अनजाने में अपने सर्वनाश को न्योता दे बैठती हैं . उदहारण के लिए , 2 नवम्वर को जन्मी फ्रांस कि रानी " मेरी एन्तोइनेट " इसका उदहारण है . उसने राजा से विवाह किया था लेकिन उसका हर कार्य उसे गिलेतिन कि ओर खिंच कर ले गया .
स्त्री - पुरुष दोनों रोमांस कि चकाचौंध में फंसकर अपने तथाकथित प्रेम कि भारी कीमत चुकाते हैं . वे विपरीत लिंगियों कि ओर शीघ्र आकर्षित हो जाते हैं, लेकिन उनका प्रेम का बंधन बहुत कम टिक पाता है . तलाक से कुछ समय के लिए तो उनके मन को चोट पहुँचती है , लेकिन आम तौर से यह गलती वे बार - बार करते व दुहराते हैं .
फिर भी , यदि वे अपनी भावुकता पर काबू करने का प्रयास करें और अपनी किसी गुप्त प्रतिभा को प्रकट होने का अवसर दें तो वे क्या नहीं कर / हो सकते ? ज़रा सोचिये कितने कवियों , चित्रकारों , लेखकों या संगीतज्ञों को ये तिथियाँ छिपाए रहती है . यदि आप इनमें से किसी तिथि को पैदा हुए हो तो आपको मेरी नेक सलाह यह है कि किसी एक विषय पर मन को केन्द्रित कीजिये . उनमें सफलता पाने के बाद फिर जितना जी चाहे , प्रेम व पिंग बढाइये .
Economic Condition : यदि आप पूरी बुद्धिमता और सावधानी से काम नहीं लेंगे तो आर्थिक मामलों में चिंता रहेगी . कभी अपने निजी प्रयासों से अथवा विवाह से आपको धन और संपत्ति मिल सकती है , लेकिन उसके टिकने कि संभावना नहीं है . आप अपनी निजी प्रतिभाओं का विकास कर धन कमा सकते है , दूसरों के वायदे के भरोसे नहीं .
Health :
सामान्यतः आपके बहुत मोटे - ताजे होने कि संभावना नहीं है . अपनी शक्ति का अधिक से अधिक संचय करके रखिये और अपने को अधिक थकाइये नहीं . आपमें आंतरिक दुर्बलता या कामांगों में सूजन कि प्रवृति होगी . नासिका - रंध्रों , गले और कानों में परेशानी हो सकती है . आप अति संवेदनशील होंगे और दुखद वातावरण का आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा . आपको निराशा के दौरों पर काबू पाने का जी - तोड़ प्रयास करना चाहिए .
Your Lucky No. : 1 , 2 , 7 & its all series i.e., 10,11,16, 28, 29 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 5, 8, 9 & its all series i.e., 13, 14, 17, 18 etc.
Your Lucky Colour : White , Green , Cream and its all shades .
Your Harmful Colour : Red , Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
0 comments:
Post a Comment