27th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति में भारी कार्यकारी शक्ति और संगठन क्षमता होगी . आप ओजस्वी , दृढ निश्चयी / संकल्प वाले और सरकारी कार्य तथा प्रशासन में उत्तम होंगे . निजी जीवन में आप शल्य चिकित्सक के रूप में या ऐसे धंधों में श्रेष्ठता प्राप्त करेंगे जीनमें काटने वाले औजारों को काम में लिया जाता हो --- इंजिनीअरिंग या निर्माण - कार्य अथवा व्यापारी उद्द्यमों में अधिकारी पदों पर भी .
अपने आज़ाद स्वभाव , दृढ इच्छा-शक्ति और दबंगपन से आप अनेक लोगों को अपना दुश्मन बना लेंगे , लेकिन जो भी कार्य करेंगे उसमें बढ़-चढ़ कर सफलता प्राप्त करेंगे .
Economic Condition :
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति में भारी कार्यकारी शक्ति और संगठन क्षमता होगी . आप ओजस्वी , दृढ निश्चयी / संकल्प वाले और सरकारी कार्य तथा प्रशासन में उत्तम होंगे . निजी जीवन में आप शल्य चिकित्सक के रूप में या ऐसे धंधों में श्रेष्ठता प्राप्त करेंगे जीनमें काटने वाले औजारों को काम में लिया जाता हो --- इंजिनीअरिंग या निर्माण - कार्य अथवा व्यापारी उद्द्यमों में अधिकारी पदों पर भी .
अपने आज़ाद स्वभाव , दृढ इच्छा-शक्ति और दबंगपन से आप अनेक लोगों को अपना दुश्मन बना लेंगे , लेकिन जो भी कार्य करेंगे उसमें बढ़-चढ़ कर सफलता प्राप्त करेंगे .
Economic Condition :
आप सभी बाधाओं और कठिनाइयों से पार पाने तथा धन और पद प्राप्त करने कि आशा कर सकते हैं .
Health :
सभी प्रकार के बुखारों , उच्च रक्त चाप , और दिल पर अधिक तनाव कि शिकायतों का सामना करना पड़ सकता है . साथ ही अनेक प्रकार के दुर्घटनाओं से पाला पड़ेगा , मुख्यतः मशीनों से तथा आग्नेयास्त्रों से भी .
Your Lucky No. : 3 , 9 & its all series i.e., 12,18, 21, 27 etc.
Your Un-Lucky No. 4 , 7 , 8 & its all series i.e., 16, 17, 22 etc.
Your Lucky Colour : Red , Pink and its all shades .
Your Harmful Colour : Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
0 comments:
Post a Comment