" ज्योतिष एवं वास्तु से सम्बंधित इस ब्लॉग पर आपको ' आचार्य रंजन ' का नमस्कार !! "

Website templates

LATEST:


Monday, May 18, 2009

* यात्रा आदि में शुभ एवं अशुभ मुहूर्त विचार *

रविवार -
शुभ दिशाएं -- पूर्व , उत्तर ,आग्नेय (दक्षिण-पूर्व )

अशुभ दिशाएं - पश्चिम , वायव्य (उत्तर-पश्चिम )


सोमवा -
शुभ दिशाएं --- पश्चिम , दक्षिण , वायव्य

अशुभ दिशाएं -- पूर्व , उत्तर , आग्नेय


मंगलवार -
शुभ दिशाएं --- दक्षिण-पूर्व

अशुभ दिशाएं -- उत्तर , पश्चिम , वायव्य


बुधवार -
शुभ दिशाएं --- दक्षिण ,पूर्व , नैर्रित्य (दक्षिण-पश्चिम)

अशुभ दिशाएं - उत्तर , पश्चिम ,ईशान (पूर्व-उत्तर)


गुरूवार -
शुभ दिशाएं --- पूर्व , उत्तर , ईशान

अशुभ दिशाएं - दक्षिण , पूर्व , नैर्रित्य


शुक्रवार -
शुभ दिशाएं -- पूर्व , उत्तर , ईशान

अशुभ दिशाएं - पश्चिम , दक्षिण , नैर्रित्य


शनिवार -
शुभ दिशाएं --- पश्चिम , दक्षिण , नैर्रित्य

अशुभ दिशाएं - पूर्व , उत्तर , ईशान

* उपरोक्त दिनों में शुभ दिशाओं का ही चयन करना चाहिए , परन्तु यदि किसी कारण से यात्रा के दिन इनमें से शुभ दिशा का चयन नहीं कर पा रहें हो तथा आपको उस दिन यात्रा करना अनिवार्य ही हो तो किसी नजदीकी ज्योतिषी से संपर्क कर शुभ होरा का पता कर ही यात्रा करें और इसके साथ साथ निम्न बातों पर भी अमल कर बेझिझक यात्रा करें -


-- रविवार को दलिया एवं घी खाकर ,

-- सोमवार को दर्पण देखकर या दूध पीकर ,

-- मंगलवार को गुड खाकर ,

-- बुधवार को धनिया या तिल खाकर ,

-- गुरूवार को दही खाकर ,

-- शुक्रवार को जौ खाकर या दूध पीकर और

-- शनिवार को अदरख या उरद खाकर प्रस्थान किया जा सकता है ।


- आचार्य रंजन (ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ ), बेगुसराय , बिहार ,Mo -09431236090 & Tel- 06243-243901

0 comments:

Post a Comment

Blog Widget by LinkWithin