-आचार्य रंजन , बेगुसराय (बिहार )
कोई भी अनुष्ठान के पश्चात हवन करने का शास्त्रीय विधान है और हवन करने हेतु भी कुछ नियम बताये गए हैं जिसका अनुसरण करना अति - आवश्यक है , अन्यथा अनुष्ठान का दुष्परिणाम भी आपको झेलना पड़ सकता है । इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है हवन के दिन 'अग्नि के वास ' का पता करना ताकि हवन का शुभ फल आपको प्राप्त हो सके ।
जिस दिन आपको होम करना हो , उस दिन की तिथि और वार की संख्या को जोड़कर १ जमा करें फिर कुल जोड़ को ४ से भाग देवें
-यदि शेष शुन्य (०) अथवा ३ बचे , तो अग्नि का वास पृथ्वी पर होगा और इस दिन होम करना कल्याणकारक होता है ।
-यदि शेष २ बचे तो अग्नि का वास पाताल में होता है और इस दिन होम करने से धन का नुक्सान होता है ।
-यदि शेष १ बचे तो आकाश में अग्नि का वास होगा , इसमें होम करने से आयु का क्षय होता है ।
अतः यह आवश्यक है की होम में अग्नि के वास का पता करने के बाद ही हवन करें ।
* वार की गणना रविवार से तथा तिथि की गणना शुक्ल-पक्ष की प्रतिपदा से करनी चाहिए तदुपरांत गृह के 'मुख-आहुति-चक्र ' का विचार करना चाहिए इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श कर लें *
Monday, May 18, 2009
* होम या हवन आदि में अग्निवास जानना *
आपका क्या कहना है??
7 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: मुहूर्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हम लोग नित्य ही हवन सुबह करते हैं ..इस से क्या आपने जो तिथि बतायी है उस से कुछ फर्क पड़ता है ? हवन क्या किसी विशेष प्रयोजन को ले कर करना चाहिये ?
ReplyDeleteनित्य आप हवन करती है तो ये हवन की प्रक्रिया आपके नित्यकर्म मे सम्मिलित है इसीलिए प्रतिदिन हवन करने पर आपको कोई शंका नही करना चाहिए
Deleteआप नित्य होम कर सकती है
आपने हमें यह नहीं बताया की रोज आप किस तरह से हवन करते हैं अर्थात किन मंत्रों से तथा हवन में आप नित्य कौन सी समिधा प्रयोग करती हैं ? इसके बाद ही कुछ बताना संभव हो पायेगा !-Aacharya Ranjan
ReplyDeletehawan roj kiya ja sakta hai ki nahi !
ReplyDeleteआचार्य जी क्या एकादशी को हवन किया जा सकता है,कुछ लोगों का कहना है कि एकादशी को हवन हो सकता है और कुछ का कहना है कि हवन नहीं हो सकता.और क्या बिना चावल सकाम हवन हो सकता है.हमें सुझाव Email पर भेजें
ReplyDeleteojhaganesh@yahoo.com
ये निर्भर करता है कि किस देवी देवता का हवन कर रहे है
Delete29 septermber 2017 ko havan karne ka sahi samaye hai Aacharye Ji? aur kis time karna uchit rahega sahi samaye kya hoga subhe ka?
ReplyDelete