-आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ ), प्रोफेसर कोलोनी , बेगुसराय
आज से एक नई श्रृंखला शुरू की जा रही है , जिसके अंतर्गत् आप उपरोक्त तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के १ तारीख का हो , तो ......
* स्वभाव :
आप जो भी काम या अध्ययन हाथ में लेंगे उसी में विचारशील प्रकृति के सच्चे अध्येता और बहुत परिश्रमी होंगे । आपका भाषा पर बहुत अच्छा अधिकार होगा । सुन्दरता को हर रूप में प्यार करेंगे । अपना सच्चा व्यवसाय चुनने में भरी कठिनाई होगी । आप अनेक दिशाओं में प्रयास करेंगे , और अंततः जिस रस्ते पर चलना है , उस पर पाँव ज़माने के लिए मध्य आयु या उसके बाद तक प्रतीक्षा करनी होगी । आपमें संपत्ति प्राप्त करने की काफी उत्कंठा होगी , लेकिन शुरू के वर्षों में उसका संग्रह करने में भारी कठिनाई होगी । आपका मुख्य दोष यह है की आप बड़ी आसानी से उब उठते हैं और बहुत अधिक चिंता करने लगते हैं । आपको एकाग्रचित होने , अपने में तथा अपने लक्ष्य में विशवास पैदा करने और अपनी योजनाओं के अमल में विलंब या उत्साह भंग को बाधक न बनने देने का प्रयास करना चाहिए । इस प्रकार काम करने से अंत में आप अधिकांश अन्य लोगों से अधिक सफल होंगे ।
* आर्थिक दशा :
पैसा कमाने के लिए आपकी परिश्थितियाँ आम तौर पर बहुत शुभ है । आप आसानी से दूसरों का विशवास प्राप्त करेंगे और वे आपको विशवास तथा जिम्मेवारी के पदों पर बिठाएंगे । स्वयं पूँजी लगाने एवं उद्योग या व्यापार ज़माने में भाग्यशाली रहेंगे ।
* स्वास्थ्य :
आप अच्छे स्वास्थ्य की और शक्ति की अपेक्षा कर सकते हैं , लेकिन एकदम ठीक रहने के लिए अधिक से अधिक ताज़ा हवा लीजिये और व्यायाम कीजिये ।
* आपका शुभ अंक : 1 / 2 / 5/ 10/ 11/ 14/ एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- 19/20/23/28/29/32 etc.
~NOTE : आपके जीवन में 4 / 7 अंकों का भी विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : 4 /8 / 7 / 9 एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग : हल्का पिला , सुनहरा , नारंगी , सफ़ेद (चमकीला )
* आपका अशुभ रंग : काला , धूसर , गहरा नीला
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
Tuesday, September 1, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment