-आचार्य रंजन , बेगुसराय (बिहार)
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
यदि आपका जन्म सितम्वर माह के २ तारीख स्वाभाव हो , तो ......
स्वभाव :
आपमें बहुत उर्वर कल्पना - शक्ति और उत्तम मानसिक क्षमता होगी , किंतु बार - बार परिवर्तन का चाव आपको अपनी योजनाओं से पूरा लाभ उठाने नहीं देगा । आपमें सभी बौद्धिक अद्धयनो की गहरी इच्छा होगी और व्यवसायिक क्षेत्रों में जाने के बजाय ऐसे कामों को करना अधिक पसंद करेंगे । आपमें आडम्बर नहीं होगा , बल्कि बिना दिखावे का शांत जीवन पसंद करेंगे । जिस काम में भी लगे होंगे पूरे भरोसे और ईमानदारी से काम करेंगे लेकिन पर्याप्त आत्मविश्वास और अपनी योग्यता में यकीन नहीं होने के कारण उत्साह का आभाव रहेगा । प्रयत्न से आप अपनी इस दुर्बलता को दूर कर सकते हैं । आप शोध छात्र के रूप में , साहित्य में , कलात्मक काम में और केमिस्ट या किसी विज्ञान `के काम में भी अच्छी सफलता पा सकते हैं । आपको फूलों , बागवानी और प्रकृति से घनिष्ट रूप से जुड़ी वस्तुओं तथा धरती के पदार्थों से प्रेम होगा , लेकिन व्यावसायिक भावना ना होने के कारण उनसे आर्थिक लाभ नहीं उठा सकेंगे । आपमें मित्र बनाने और मित्रता मित्रता बनाये रखने की क्षमता है , विशेषकर अपने विपरीत लिंगियों से । आप अनेक बार स्थान परिवर्तन करेंगे । अपने जीवन साथी के चुनाव में विशेष सावधानी बरतें और जल्दबाजी में निर्णय मत कीजिये । अच्छा हो यदि बड़ी आयु में विवाह करें , क्योंकि मध्य आयु के लगभग या बाद में आपके विचारों में क्रांतिकारी परिवर्तन हो सकता है । कभी कभी आपको निराशा या उदासी के दौरे पड़ने की भी संभावना है । उनके अध्ययन से पता चलेगा की चन्द्रमा का आप पर कितना प्रभाव है । आपका सबसे अच्छा समय शुक्ल - पक्ष का होगा । इसी में आपको अपनी योजनाओं को पूरा करने का प्रयत्न करना चाहिए । कृष्ण - पक्ष में आपका चुप रहना ही हितकर होगा । निराशा और उदासी से दूर रहिये क्योंकि इसका आपके पाचन अंगों एवं स्वास्थय पर बूरा प्रभाव पड़ेगा । आप दूसरों के मन को पढने के गुणों का विकास कर सकते हैं ।
आर्थिक दशा :
आप व्यापार के बजाय दिमागी काम से धन कमाएंगे , किंतु धन की इच्छा से आकर्षित होने पर बड़े उद्द्यमों के प्रमुख के रूप में भी अच्छा काम कर सकते हैं । आप साहित्य में आलोचक , पुस्तक समीक्षक , प्रूफ़ - रीडर , शिक्षक , सचिव इत्यादि के रूप में अच्छा काम कर सकते हैं । आप अल्प-व्ययी और पैसे को सावधानी से खर्च करने वाले होंगे । भविष्य के बारे में बहुत चिंतित रहेंगे लेकिन अपनी आवश्यकताओं के लायक आपके पास काफ़ी धन रहने की आशा है ।
स्वास्थय :
पाचन अंगों , पेट और आंतों की गडबडी से आपको अनेक धक्के लगेंगे । भोजन का अध्ययन कर और अपने शरीर के अनुकूल पदार्थ चुनकर उनसे बच सकते हैं ।
* आपका शुभ अंक : 2 / ५ / ७ एवं इसके सभी सीरीज़ i.e.- २० /२३ /२५ /२९ /३२ etc.
~NOTE : आपके जीवन में २ / ७ अंकों का विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा तथा इन्हीं अंकों वाले व्यक्ति के प्रति आप आकर्षण का अनुभव विशेष रूप से करेंगे ।
* आपका अशुभ अंक : ३ / ४ /६ / ८ / ९ एवं इसके सभी सीरीज़ ।
* आपका शुभ रंग : सफ़ेद , हल्का हरा , हल्का नीला
* आपका अशुभ रंग : काला , धूसर , गहरा नीला , गहरा लाल
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।
Wednesday, September 2, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment