* मोती - शंख को वस्तुतः " दारिद्र्य -निवारक" कहा जाता है ! अतः यदि इस शंख को कारखाने में स्थापित किया जाए तो स्वतः ही उसकी दरिद्रता समाप्त हो जाती है तथा व्यापार में आशातीत वृद्धि होने लग जाती है .....
* यदि मन्त्र सिद्ध प्राण-प्रतिष्ठित मोती-शंख अपने पूजा स्थान में रखा / स्थापित किया जाए तथा उसमें जल भरकर लक्ष्मी के चित्र पर चढाया जाए तो लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आर्थिक उन्नति होना प्रारंभ हो जाती है .......
** विशिष्ट - प्रयोग : मोती- शंख को घर में स्थापित कर दें , तथा नित्य " ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महा- लक्ष्मये नमः " ११ बार बोलकर एक-एक चावल का दाना शंख में भरते रहें ! इस प्रकार १०८ दाने इस शंख में डालें और इस प्रकार ११ दिन तक प्रयोग करें ! यह प्रयोग इतना शक्ति-शाली है कि यदि इसे लगातार किया जाए तो व्यक्ति कि जन्म - जन्म कि दरिद्रता दूर हो जाती है **
- आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान , बेगुसराय )
* अन्य Tips.. .यहाँ हैं .*.
Wednesday, October 28, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
छोटी -छोटी जानकारी ........बड़े काम की ....................अच्छा प्रयास .....
ReplyDelete