" ज्योतिष एवं वास्तु से सम्बंधित इस ब्लॉग पर आपको ' आचार्य रंजन ' का नमस्कार !! "

Website templates

LATEST:


Wednesday, October 28, 2009

* यदि आपका  जन्म  अक्टूबर  माह  के  28  तारीख  का  हो  तो ...... इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई  विशेष  परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -  स्वभाव :
ग्रह योग आपको न्याय से प्यार और संतुलन देगाअपने वातावरण में शान्ति और सौहार्द पैदा करने की भावना होगीआपमें शान्ति-दूत की प्रवृति होगीजब तक अपनी प्रबल न्याय-भावना से इसके लिए विवश हो जाए , आप हर प्रकार के रक्तपात और युद्ध से घृणा करेंगेशुक्र अपने सौम्य भाव में होने से आप प्यार के लिए तरसेंगे ,आप त्याग करेंगे और फिर भी आपको बहुत कम संतोष मिलेगा
आपमें भारी महत्वाकांक्षा होगी, लेकिन उसे पूरा करने में अनेक बाधाएं आएँगीआपकी योजनाओं का हमेशा काफ़ी विरोध होगा
दूसरों के प्रति न्याय की भावना आपके स्वभाव में इतनी समाई हुई होगी की आप क़ानून के अध्ययन में भारी योग्यता प्राप्त कर सकते हैंआप ईमानदार वकील या जज के रूप में प्रसिद्ध हो सकते हैंआप किसी प्रकार के राजनितिक जीवन में भी सफल हो सकते हैं , लेकिन साधारण राजनीतिज्ञ की दृष्टि के बजे कानूनों में सुधार की दृष्टि सेआप चिकित्सक और सभी तरह के शोध - कार्य में भी सफल हो सकते हैं
अपने इकठ्ठे किए हुए तथ्यों को जोरदार ढंग से पेश करने की तीव्र उत्कंठा से आप अनेक लोगों को शत्रु बना लेंगेजो लोग तर्कपूर्ण ढंग से बात नहीं कर सकते उनका आपके लिए कोई उपयोग नहीं हैआप जीवन में अनेक वृतियां अपना सकते हैं
आर्थिक दशा :
आपके लिए साधारण ढंग से कामों की अपेक्षा मानसिक व्यवसायों से पैसा कमाने और अपनी निजी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने की संभावना अधिक हैआप निजी संग्रह के बजाय अपने ध्येय के लिए संपत्ति की इच्छा करेंगे
स्वास्थ्य :
औसत व्यक्ति से आपको स्वास्थ्य के बारे में कम शिकायत होगीयदि कभी कष्ट हुआ तो दुर्घटनाओं से चोट लगने के कारण होगादुर्घटनाओं के घाव सर और कंधे पर आने की अधिक संभावना है , लेकिन आपको पेट और आंतों का ऑपरेशन कराना पर सकता है
आपके   शुभ  व  महत्वपूर्ण   अंक  : 1 / 6  एवं  इसके  सभी  SERIES , i.e.  10 / 15 / 19 / 24 / 28 etc. आपके  अशुभ   अंक                        : 4 / 8 / 7    एवं  इसके  सभी SERIES  i.e. 13 / 17 / 16 / 22 etc.आपके  शुभ  रंग                              : सुनहरा , पीला ,  नारंगी , हल्का  नीला आपके   अशुभ  रंग                          : काला  एवं  कोई  भी  गहरा  रंग    आपका   शुभ   दिन                          : रविवार  , सोमवार
आपका    अशुभ  दिन                      :     शनिवार   ,  शुक्रवार   ,  मंगलवार

*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
-आचार्य  रंजन , बेगुसराय (बिहार) निदेशक  " महर्षि  भृगु  ज्योतिष  संस्थान " , बेगुसराय  

0 comments:

Post a Comment

Blog Widget by LinkWithin