- आचर्य रंजन
Sunday, December 5, 2010
* बृहस्पति का राशि परिवर्तन ( दिनांक - 06/12/2010 @ 09:12:12 a.m.) ~ एक विवेचना ......
प्रिय मित्रों , ईश्वरीय विधान के अनुशार जिस किसी जीव ने इस पृथ्वी पर जन्म लिया है उसे सुख - दुःख , लाभ - हानि , जय - पराजय इत्यादि माया के इस रूप का सामना करना ही पड़ता है , जिसे हम इंसानों में इसमें परिवर्तन लाने की क्षमता नहीं है , शायद , ईश्वर ने अपने इस रचित ब्रह्माण्ड के सञ्चालन को सुचारू रूप से कार्यान्वित कर सकें , यह सोचकर उन्होंने हम इन्सानों को सिमित शक्तियां देकर इस जहां में भेजे हों !
खैर , प्रभु की माया प्रभु ही जाने !
मित्रों , उनके ही प्रेरणा से हमें जो संकेत आ रहे हैं , उसी की विवेचना हम कर रहे हैं -
बृहस्पति ग्रह द्वारा कल यानी दिनांक 6/12/2010 @ 9:12: a.m. को स्वयं की राशि अर्थात मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं , जिसका प्रभाव ज्योतिषीय नियमानुशार -- वृष , कर्क , कन्या , वृश्चिक एवं कुम्भ राशि के जातक व् जातिकाओं के लिए अत्यंत शुभ साबित होने के आसार हैं एवं संभवतः मेष , मिथुन , सिंह , तुला , धनु , मकर व् मीन राशि के जातक व् जातिकाओं के लिए थोड़ी कष्टदायक एवं परेशानी भरी हो सकती है !
कल से हम इन सभी राशि के हितार्थ विस्तार से फलादेश का प्रकाशन प्रारंभ करने जा रहे हैं , अतः आप सभी जिज्ञाशु पाठक गण अपने अपने वास्तविक राशि , लग्न एवं वर्तमान में चल रहे दशा इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मेरे लेख से अत्यधिक लाभान्वित हो सकें !
धन्यवाद !
नोट :- कृपया ध्यान देंगे , की उपरोक्त राशी के शुभ - अशुभ फलों के विषय में आज की इस लेख को पढ़कर चिंतित नहीं होंगे , क्योंकि मैं बार बार कहता आ रहा हूँ की उपरोक्त फलादेश सामान्य है , वास्तविक प्रभाव की जानकारी हेतु या तो सीधे संपर्क करें या फिर हमारे लेख के प्रकाशन तक प्रतीक्षा करें या किसी योग्य ज्योतिष से संपर्क कर अपने मिथ्या भ्रम का निराकरण कर लें ! मैं पुनः यहाँ पर दोहराना चाहूँगा की किसी भी राशी परिवर्तन का शुभ व् अशुभ प्रभाव व्यक्ति के कुंडली में चल रहे दशा - अन्तर्दशा , लग्न की स्थिति , राशी की स्थिति एवं ग्रहों का बलाबल तथा वर्तमान में चल रहे कुंडली के अन्दर अन्य सभी ग्रहों की स्थिति -- इन सबों की समीक्षात्मक व् मिश्रित प्रभाव के अध्ययन के बाद ही यह पूर्ण रूप से कहा जा सकता है की हाँ आपके लिए शुभ है और आपके लिए अशुभ !- आचर्य रंजन
Thursday, November 4, 2010
* शुभ - दीपावली *
!!मेरे तरफ से आपको एवं आपके समस्त परिवार के सदस्य को शुभ - दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ! !
माता लक्ष्मी की विशिष्ट कृपा प्राप्त करने हेतु निम्न मन्त्र का जाप , दीपावली के शुभ पावन अवसर पर अवश्य करें -
" ॐ महालक्ष्मये च विदमहे विष्णु पत्न्ये च धीमहि तन्नो लक्ष्मिः प्रचोदयात "
साथ ही "श्री - सूक्त " के पाठ से माता का ( दूध , जल एवं शक्कर व् केशर मिश्रित ) अभिषेक करें !
* मा लक्ष्मी के पूजन हेतु सर्वोत्तम समय -
06:10 P.M. To 08:00 P.M. & 08:55 P.M. To 10:30 P.M.
माता लक्ष्मी की विशिष्ट कृपा प्राप्त करने हेतु निम्न मन्त्र का जाप , दीपावली के शुभ पावन अवसर पर अवश्य करें -
" ॐ महालक्ष्मये च विदमहे विष्णु पत्न्ये च धीमहि तन्नो लक्ष्मिः प्रचोदयात "
साथ ही "श्री - सूक्त " के पाठ से माता का ( दूध , जल एवं शक्कर व् केशर मिश्रित ) अभिषेक करें !
* मा लक्ष्मी के पूजन हेतु सर्वोत्तम समय -
06:10 P.M. To 08:00 P.M. & 08:55 P.M. To 10:30 P.M.
~ आचार्य रंजन ~
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: मुहूर्तTuesday, June 22, 2010
* अमावस ~ वर्ष 2010 -11 *
आचार्य रंजन
वर्ष 2010 - 11 ई० में प्रमुख अमावास्याएँ
13 फरवरी , 2010 ई० - शानिवासरी
15 मार्च , 2010 ई० - सोमवती
13 मई , 2010 ई० - गुरुवासरी
12 जून , 2010 ई० - शानिवासरी
09 अगस्त , 2010 ई० - सोमवती
10 अगस्त , 2010 ई० - मंगलवासरी
07 अक्टूबर , 2010 ई० - गुरुवासरी
06 नवम्वर , 2010 ई० - शानिवासरी
04 जनवरी , 2011 ई० - मंगलवासरी
03 फरवरी , 2011 ई० - गुरुवासरी
03 अप्रैल , 2011 ई० - शानिवासरी
अन्य अमावास्याएँ :
14 अप्रैल , 2010 ई० - बुधवार
11 जुलाई , 2010 ई० - रविवार
08 सितम्वर , 2010 ई० - बुधवार
05 दिसम्वर , 2010 ई० - रविवार
04 मार्च , 2011 ई० - शुक्रवार
*** अन्य किसी भी मुहूर्त कि जानकारी हेतु सीधे संपर्क कर सकते हैं या हमें e -मेल भी कर सकते हैं !
वर्ष 2010 - 11 ई० में प्रमुख अमावास्याएँ
13 फरवरी , 2010 ई० - शानिवासरी
15 मार्च , 2010 ई० - सोमवती
13 मई , 2010 ई० - गुरुवासरी
12 जून , 2010 ई० - शानिवासरी
09 अगस्त , 2010 ई० - सोमवती
10 अगस्त , 2010 ई० - मंगलवासरी
07 अक्टूबर , 2010 ई० - गुरुवासरी
06 नवम्वर , 2010 ई० - शानिवासरी
04 जनवरी , 2011 ई० - मंगलवासरी
03 फरवरी , 2011 ई० - गुरुवासरी
03 अप्रैल , 2011 ई० - शानिवासरी
अन्य अमावास्याएँ :
14 अप्रैल , 2010 ई० - बुधवार
11 जुलाई , 2010 ई० - रविवार
08 सितम्वर , 2010 ई० - बुधवार
05 दिसम्वर , 2010 ई० - रविवार
04 मार्च , 2011 ई० - शुक्रवार
*** अन्य किसी भी मुहूर्त कि जानकारी हेतु सीधे संपर्क कर सकते हैं या हमें e -मेल भी कर सकते हैं !
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: मुहूर्तMonday, June 21, 2010
~ ग्रहण - 2010 -11 ई0 ~
* वि . संवत २०६७ ( सन 2010 -11 ई० ) में पृथ्वी पर कुल चार ग्रहण घटित होंगे -
# खंडग्रास चंद्रग्रहण ( भारत में दृश्य ) - 26 जून , 2010 ई०
# खग्रास सूर्यग्रहण ( भारत में अदृश्य ) - 11 /12 जुलाई , 2010 ई०
# खग्रास चंद्रग्रहण ( भारत में अदृश्य ) - 21 दिसम्वर , 2010 ई०
# अल्प खंडग्रास सूर्यग्रहण ( भारत में दृश्य ) - 04 जनवरी , 2011 ई०
ग्रहण - विवरण
(१) खंडग्रास चंद्रग्रहण ~ ज्येष्ठ पूर्णिमा , शनिवार - 26 जून , 2010 ग्रहण प्रारंभ - 15 घं. 47 मिं.
ग्रहण मध्य - 17 घं . 09 मिं .
ग्रहण समाप्ति - 18 घं . 30 मिं .
(२) खग्रास सूर्यग्रहण ~ आषाढ़ अमावस , रविवार - 11 जुलाई , 2010
ग्रहण प्रारंभ - 22 घं . 40 मिं .
ग्रहण समाप्ति - 27 घं . 27 मिं .
(३) खग्रास चंद्रग्रहण ~ मार्गशीर्ष / अगहन पूर्णिमा , मंगलवार - 21 दिसम्वर , 2010
ग्रहण प्रारंभ - 12 घं . 02 मिं .
ग्रहण समाप्ति - 15 घं . 32 मिं .
(४) अल्प खंडग्रास सूर्यग्रहण ~ पौष अमावस , मंगलवार - 04 जनवरी , 2011
ग्रहण प्रारंभ - 12 घं . 10 मिं .
ग्रहण समाप्ति - 16 घं . 31 मिं
~ आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: विशिष्ट लेखSunday, February 28, 2010
~ नवम्वर माह के 30 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
30th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
आपमें काफी आत्मविश्वास रहेगा , जो देर-सवेर कन्धों पर आने वाली जिम्मेदारियां निभाने में काम आएगा .जीवन के प्रारंभिक वर्षो में अनेक बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करना होगा . माता या पिता कि छत्र-छाया न मिल पाना और संभवतः धन कि हानि या अभाव भी ऐसी बाधाएं हो सकती है , लेकिन ऐसी कठिनाईयां प्रछन्न वरदान सिद्ध होगी . वे कम आयु में ही आपको जिमेदारियां उठाना सिखा देगी .Nature :
आप पुरुष हो या महिला , आत्म-भ्रमित या आत्म-प्रवंचित हुए बिना आपके मन में सदा बड़प्पन कि चेतना रही है . आप दिल से जानते हैं कि आपमें बड़े - बड़े काम करने कि क्षमता है और अवसर मिलने पर आप उन्हें करेंगे भी , इसलिए आपने कभी भी अपने किसी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोडा होगा .
अच्छे - से - अच्छे लोगों में भी कुछ न कुछ दोष तो होते ही हैं . खतरा यह है कि आप कन्धों पर बहुत अधिक बोझ उठाकर अपने को थका मारेंगे . आपमें अधिकार या तानाशाही कि प्रवृति भी आ सकती है , जिससे नौकरों , कर्मचारियों या अधीनस्थों से परेशानी पैदा हो सकती है . अपने इस कमजोरी से अनेक दुश्मन पाल लेंगे और मन में कटुता या निराशा को जन्म देंगे .
एक शुभ संकेत यह है कि आप अपने प्रयासों में काफी सफलता कि आशा कर सकते हैं .
Economic Condition :
ईश्वर ने आपको जो भी काम सौंपा हो , उसी में आप पैसा कमा सकेंगे . खतरा यह है कि अति-प्रयासों से आप सीमा पार करने लग सकते हैं या स्वास्थ्य में टूट सकते हैं , जिससे कुछ समय के लिए आप धंधे से अलग हो जायेंगे .
Health :
यदि आप अत्यंत परिश्रम से अपने स्वास्थ्य को खराब कर लें तो इसके लिए स्वयं को ही दोषी ठहराना चाहिए . केवल चिंता और भय से ही आप बीमार हो सकते हैं , लेकिन यदि बीमार होंगे तो गंभीर रूप से होंगे और पुनः स्वस्थ होने में लम्बा समय लगेंगे . आयु बढ़ने के साथ - साथ दिल परेशान कर सकता है . उच्च रक्तचाप और निमंतर सिरदर्द कि शिकायतें हो सकती है . इलाज और बीमारियाँ आपके अपने हाथों में है - जिम्मेदारियां कम कीजिये , सादा भोजन कीजिये और अधिक से अधिक सोयिये .
Your Lucky No. : 3 , 9 & its all series i.e., 12,18, 21, 27 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 5, 8 & its all series i.e., 13, 14, 17 etc.
Your Lucky Colour : White , Pink , Cream and its all shades .
Your Harmful Colour : Blue , Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: जन्म-तिथि -फलSaturday, February 27, 2010
~ नवम्वर माह के 29 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
29th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्मे व्यक्तियों को अपने सुझावों कि बहुत सावधानी से परख करनी चाहिए . उन्हें अपनें निर्णयों में स्पष्ट और अधिक आत्म-निर्भर बनना चाहिए . इन लोगों के लिए प्रारंभिक वर्षों में अपनी वृति का निश्चय कर पाना प्रायः असंभव होता है. Nature :
इनमें कलात्मक या कल्पनाशील कार्य के लिए काफी प्रतिभा होती है , किन्तु वे अपने ही सपनों के संसारों में रहे आते हैं और उस प्रतिभा का व्यवहारिक उपयोग नहीं कर पाते हैं .
दूसरों को संकट से उवारने के लिए वे उन पर भरोसा कर उनकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं , फलस्वरूप उन्हें अनेक कटु अनुभव / निराशाओं का सामना करना पड़ता है . जीवन उनके लिए एक कठोर युद्ध-क्षेत्र बन जाता है , जिसके लिए वे बिलकुल तैयार नहीं होते हैं . महिलायें पुरुषों से अधिक कष्ट उठाती है . अपनी अति भावुकता में वे प्रायः गलत व्यक्ति से विवाह कर लेती है और अनजाने में अपने सर्वनाश को न्योता दे बैठती हैं . उदहारण के लिए , 2 नवम्वर को जन्मी फ्रांस कि रानी " मेरी एन्तोइनेट " इसका उदहारण है . उसने राजा से विवाह किया था लेकिन उसका हर कार्य उसे गिलेतिन कि ओर खिंच कर ले गया .
स्त्री - पुरुष दोनों रोमांस कि चकाचौंध में फंसकर अपने तथाकथित प्रेम कि भारी कीमत चुकाते हैं . वे विपरीत लिंगियों कि ओर शीघ्र आकर्षित हो जाते हैं, लेकिन उनका प्रेम का बंधन बहुत कम टिक पाता है . तलाक से कुछ समय के लिए तो उनके मन को चोट पहुँचती है , लेकिन आम तौर से यह गलती वे बार - बार करते व दुहराते हैं .
फिर भी , यदि वे अपनी भावुकता पर काबू करने का प्रयास करें और अपनी किसी गुप्त प्रतिभा को प्रकट होने का अवसर दें तो वे क्या नहीं कर / हो सकते ? ज़रा सोचिये कितने कवियों , चित्रकारों , लेखकों या संगीतज्ञों को ये तिथियाँ छिपाए रहती है . यदि आप इनमें से किसी तिथि को पैदा हुए हो तो आपको मेरी नेक सलाह यह है कि किसी एक विषय पर मन को केन्द्रित कीजिये . उनमें सफलता पाने के बाद फिर जितना जी चाहे , प्रेम व पिंग बढाइये .
Economic Condition : यदि आप पूरी बुद्धिमता और सावधानी से काम नहीं लेंगे तो आर्थिक मामलों में चिंता रहेगी . कभी अपने निजी प्रयासों से अथवा विवाह से आपको धन और संपत्ति मिल सकती है , लेकिन उसके टिकने कि संभावना नहीं है . आप अपनी निजी प्रतिभाओं का विकास कर धन कमा सकते है , दूसरों के वायदे के भरोसे नहीं .
Health :
सामान्यतः आपके बहुत मोटे - ताजे होने कि संभावना नहीं है . अपनी शक्ति का अधिक से अधिक संचय करके रखिये और अपने को अधिक थकाइये नहीं . आपमें आंतरिक दुर्बलता या कामांगों में सूजन कि प्रवृति होगी . नासिका - रंध्रों , गले और कानों में परेशानी हो सकती है . आप अति संवेदनशील होंगे और दुखद वातावरण का आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा . आपको निराशा के दौरों पर काबू पाने का जी - तोड़ प्रयास करना चाहिए .
Your Lucky No. : 1 , 2 , 7 & its all series i.e., 10,11,16, 28, 29 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 5, 8, 9 & its all series i.e., 13, 14, 17, 18 etc.
Your Lucky Colour : White , Green , Cream and its all shades .
Your Harmful Colour : Red , Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
Friday, February 26, 2010
~ नवम्वर माह के 28 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
28th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
Nature :
ऐसे व्यक्ति अत्यधिक उर्जा का परिचय देते हैं तथा दूसरों पर उनका भारी प्रभाव होता है . वे सृजनशील और दबंग होते हैं . दूसरों पर शासन के बारे में उनके अच्छे विचार होते है और राजनितिक जीवन में वे प्रायः भारी सफलता प्राप्त करते हैं . वे पारखी और आलोचक , अपनी योजनाओं में कुछ तेज और संकल्पी फिर भी अपने अधीनस्थों के लिए विनम्र और सहायक होते हैं .
इनमें व्यंग्य और परिहास कि अच्छी समझ होती है , लेकिन उनके तीखे व्यंग्य बिच्छु कि तरह डंक मार सकते हैं और वे गंभीर - से गंभीर प्रश्नों को भी परिहास में उडा सकते हैं .
वे संवेदनशील होते हैं और उपेक्षा से शीघ्र आहत होते है , लेकिन क्रो़ध को मन में अधिक देर तक नहीं पाले रहते . इसी वजह से शायद ( विशाल ह्रदय के कारण ) वे शत्रुओं को क्षमा कर देने वाले होते हैं .
ये सभी व्यक्ति बड़े साहसी और उद्द्यम पसंद होते हैं . वे ठेकेदार , भवन - निर्माता , बड़े इंजिनीयर आदि के रूप में सफल हो सकते हैं , दूसरी दृष्टि से उनमें साहित्य , नाटक , भाषण आदि के क्षेत्र में भारी सृजनात्मक योग्यता रहती है .
ऐसे व्यक्ति दिल से भारी महत्वाकांक्षी होते हैं . जो भी वृति अपनाएं , उसी में नाम कमाते हैं और प्रमुखता प्राप्त करते हैं .
Economic Condition :
आप धन कमाने और जीवन में सफल होने कि आशा कर सकते हैं . आपकी एकमात्र कठिनाई अपने लाभ को बनाए रखने कि होगी .
Health :
इक्कीस वर्ष कि आयु से स्वास्थ्य में परिवर्तन होता दिखाई देगा . बचपन में नाजुक काया रहेगी , लेकिन बाद में शक्तिशाली और रोग-प्रतिरोधी हो जायेगी . गले , फेफडे और श्वासनली कि बीमारियाँ होने कि संभावना बनी रहेगी .
Your Lucky No. : 1, 2 , 9 & its all series i.e., 10,11,19,20,28 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 7, 8, 5 & its all series i.e. , 13,16,22,23,26 etc.
Your Lucky Colour : Golden , Yellow, Red and its all shades .
Your Harmful Colour : Blue , Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
Thursday, February 25, 2010
~ नवम्वर माह के 27 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
27th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति में भारी कार्यकारी शक्ति और संगठन क्षमता होगी . आप ओजस्वी , दृढ निश्चयी / संकल्प वाले और सरकारी कार्य तथा प्रशासन में उत्तम होंगे . निजी जीवन में आप शल्य चिकित्सक के रूप में या ऐसे धंधों में श्रेष्ठता प्राप्त करेंगे जीनमें काटने वाले औजारों को काम में लिया जाता हो --- इंजिनीअरिंग या निर्माण - कार्य अथवा व्यापारी उद्द्यमों में अधिकारी पदों पर भी .
अपने आज़ाद स्वभाव , दृढ इच्छा-शक्ति और दबंगपन से आप अनेक लोगों को अपना दुश्मन बना लेंगे , लेकिन जो भी कार्य करेंगे उसमें बढ़-चढ़ कर सफलता प्राप्त करेंगे .
Economic Condition :
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति में भारी कार्यकारी शक्ति और संगठन क्षमता होगी . आप ओजस्वी , दृढ निश्चयी / संकल्प वाले और सरकारी कार्य तथा प्रशासन में उत्तम होंगे . निजी जीवन में आप शल्य चिकित्सक के रूप में या ऐसे धंधों में श्रेष्ठता प्राप्त करेंगे जीनमें काटने वाले औजारों को काम में लिया जाता हो --- इंजिनीअरिंग या निर्माण - कार्य अथवा व्यापारी उद्द्यमों में अधिकारी पदों पर भी .
अपने आज़ाद स्वभाव , दृढ इच्छा-शक्ति और दबंगपन से आप अनेक लोगों को अपना दुश्मन बना लेंगे , लेकिन जो भी कार्य करेंगे उसमें बढ़-चढ़ कर सफलता प्राप्त करेंगे .
Economic Condition :
आप सभी बाधाओं और कठिनाइयों से पार पाने तथा धन और पद प्राप्त करने कि आशा कर सकते हैं .
Health :
सभी प्रकार के बुखारों , उच्च रक्त चाप , और दिल पर अधिक तनाव कि शिकायतों का सामना करना पड़ सकता है . साथ ही अनेक प्रकार के दुर्घटनाओं से पाला पड़ेगा , मुख्यतः मशीनों से तथा आग्नेयास्त्रों से भी .
Your Lucky No. : 3 , 9 & its all series i.e., 12,18, 21, 27 etc.
Your Un-Lucky No. 4 , 7 , 8 & its all series i.e., 16, 17, 22 etc.
Your Lucky Colour : Red , Pink and its all shades .
Your Harmful Colour : Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
Wednesday, February 24, 2010
~ नवम्वर माह के 26 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
26th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति के लिए यह ग्रह योग कदापि शुभ नहीं है , जब तक कि वे आत्म-संयम से काम न लें .
आप अपने मानसिक गुणों का विकास करके ही आगे बढ़ सकते हैं और दूसरों के सामने सफलता प्राप्त कर सकते हैं .
जीवन के प्रारंभिक वर्षों में में आपको बहुत कड़ी चढ़ाई चढ़नी होगी .
आप अपने मनमर्जी से काम करने वाले होंगे और आपके साथ निबाह कठिन होगा . सही हो या गलत , आप अपने विचारों पर अड़े रहेंगे . आप हर चीज को एक ही आँख से देखेंगे . लोगों के काम पर संदेह करेंगे , भले ही वे आपकी भलाई के लिए हो . यह महसूस करेंगे कि सभी लोग आपके विरोधी हैं . यदि आप इस भावना पर काबू नहीं पायेंगे तो आप " उत्पीडन - भावना " से ग्रसित हो जायेंगे .
बदनाम प्रेम-प्रसंगों और गुप्त मैत्रियों से आपको काफी दुःख उठाना पड़ सकता है . ऐसे मामलों में आप जिद्दी होंगे और किसी कि सलाह मानने को तैयार नहीं होंगे .
इसके बावजूद आप चतुर होंगे . अपने ध्येय को पूरा करने में आप अपने अड़ियल - पन का अच्छा उपयोग कर सकते हैं . अपने तीव्र प्रेम-भाव को आत्म-त्याग से संचित विचार तक पहुंचा सकते हैं . आपके प्रबल भावुक स्वभाव को यदि क़ानून के दायरे में रखा जाए तो यह आपके मार्ग कि बाधाएं दूर करने में तथा समर्थक जुटाने में मदद मिल सकती है .
Economic Condition :
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति के लिए यह ग्रह योग कदापि शुभ नहीं है , जब तक कि वे आत्म-संयम से काम न लें .
आप अपने मानसिक गुणों का विकास करके ही आगे बढ़ सकते हैं और दूसरों के सामने सफलता प्राप्त कर सकते हैं .
जीवन के प्रारंभिक वर्षों में में आपको बहुत कड़ी चढ़ाई चढ़नी होगी .
आप अपने मनमर्जी से काम करने वाले होंगे और आपके साथ निबाह कठिन होगा . सही हो या गलत , आप अपने विचारों पर अड़े रहेंगे . आप हर चीज को एक ही आँख से देखेंगे . लोगों के काम पर संदेह करेंगे , भले ही वे आपकी भलाई के लिए हो . यह महसूस करेंगे कि सभी लोग आपके विरोधी हैं . यदि आप इस भावना पर काबू नहीं पायेंगे तो आप " उत्पीडन - भावना " से ग्रसित हो जायेंगे .
बदनाम प्रेम-प्रसंगों और गुप्त मैत्रियों से आपको काफी दुःख उठाना पड़ सकता है . ऐसे मामलों में आप जिद्दी होंगे और किसी कि सलाह मानने को तैयार नहीं होंगे .
इसके बावजूद आप चतुर होंगे . अपने ध्येय को पूरा करने में आप अपने अड़ियल - पन का अच्छा उपयोग कर सकते हैं . अपने तीव्र प्रेम-भाव को आत्म-त्याग से संचित विचार तक पहुंचा सकते हैं . आपके प्रबल भावुक स्वभाव को यदि क़ानून के दायरे में रखा जाए तो यह आपके मार्ग कि बाधाएं दूर करने में तथा समर्थक जुटाने में मदद मिल सकती है .
Economic Condition :
यह आप पर निर्भर है कि भारी सफलता प्राप्त करते हैं या विफलता .
Health :
आप या तो अत्यंत सबल होंगे या दुर्बल . फोड़े , गठिया या रुमैटिक बुखाड भी हो सकता है . मादक द्रव्यों या पदार्थों से बचने का प्रयत्न करना चाहिए .
Your Lucky No. : 4 , 8 & its all series i.e., 13,17, 22, 26 etc.
Your Un-Lucky No. 7 , 9 & its all series i.e., 16, 18, 27 etc.
Your Lucky Colour : Blue , Pink and its all shades .
Your Harmful Colour : Red & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: जन्म-तिथि -फलTuesday, February 23, 2010
~ नवम्वर माह के 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
25th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति , व्यक्तियों एवं अपने वातावरण के प्रति अति संवेदनशील होंगे . दुखद परिस्थितियों में बहुत दुखी और असंतुष्ट रहेंगे . मन में अपनी भलाई का बहुत ख्याल रखेंगे और दूसरे लोगों के साथ घुलने - मिलने में कठिनाई होगी . गुप्त विद्याओं से इनको गहरा प्रेम होगा . हर प्रकार के वैज्ञानिक शोधों में अथवा मनोवैज्ञानिक के रूप में सफल हो सकते हैं .
ये भौतिकता से दूर रहना चाहेंगे , जिससे इन्हें सनकी समझा जा सकता है. लेकिन निजी विचारों पर चलकर ये प्रमुखता के पद को प्राप्त कर सकते हैं . अपने काम में आप असाधारण लगन का परिचय देंगे .
आप अपने मन कि बात छिपाने वाले और आत्मकेंद्रित होंगे .
यह ग्रह योग गुप्त -विद्याओं , रहस्यवाद , सम्मोहन विद्या आदि के अध्ययन के लिए भी सम्मान देता है . इसमें आप भौतिक से अधिक मानसिक पक्ष कि ओर आकर्षित हो सकते हैं . आपको बहुत गलत भी समझा जा सकता है . हालांकि आप दूसरे लोगों के कार्यो के प्रति संवेदनशील होंगे तथापि उनकी ऐसे रायों पर ध्यान नहीं देंगे .
Economic Condition :
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति , व्यक्तियों एवं अपने वातावरण के प्रति अति संवेदनशील होंगे . दुखद परिस्थितियों में बहुत दुखी और असंतुष्ट रहेंगे . मन में अपनी भलाई का बहुत ख्याल रखेंगे और दूसरे लोगों के साथ घुलने - मिलने में कठिनाई होगी . गुप्त विद्याओं से इनको गहरा प्रेम होगा . हर प्रकार के वैज्ञानिक शोधों में अथवा मनोवैज्ञानिक के रूप में सफल हो सकते हैं .
ये भौतिकता से दूर रहना चाहेंगे , जिससे इन्हें सनकी समझा जा सकता है. लेकिन निजी विचारों पर चलकर ये प्रमुखता के पद को प्राप्त कर सकते हैं . अपने काम में आप असाधारण लगन का परिचय देंगे .
आप अपने मन कि बात छिपाने वाले और आत्मकेंद्रित होंगे .
यह ग्रह योग गुप्त -विद्याओं , रहस्यवाद , सम्मोहन विद्या आदि के अध्ययन के लिए भी सम्मान देता है . इसमें आप भौतिक से अधिक मानसिक पक्ष कि ओर आकर्षित हो सकते हैं . आपको बहुत गलत भी समझा जा सकता है . हालांकि आप दूसरे लोगों के कार्यो के प्रति संवेदनशील होंगे तथापि उनकी ऐसे रायों पर ध्यान नहीं देंगे .
Economic Condition :
आप अपनी योग्यता से भौतिक लाभ कमाना नहीं चाहेंगे , फिर भी आपको विचित्र ढंग से आर्थिक लाभ होने कि संभावना है . उपहार और विरासत से , वैज्ञानिक खोजों या आविष्कार से अथवा अपने निजी पूर्व ज्ञान से भी आपको लाभ हो सकता है
Health :
आप बहुत अधिक द्रिध्काय नहीं होंगे . आप अपने मन पर बहुत अधिक बोझ डालेंगे . साथ ही भोजन के सम्बन्ध में अपने किसी विचित्र दर्शन का विकास कर लेंगे जिससे आप औसत से अधक आयु भोग सकेंगे .
Your Lucky No. : 2 , 7 & its all series i.e., 11,16, 20, 25 etc.
Your Un-Lucky No. 4 , 8 & its all series i.e., 13, 17, 22 etc.
Your Lucky Colour : White , Green , Cream and its all shades .
Your Harmful Colour : Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: जन्म-तिथि -फलMonday, February 22, 2010
~ नवम्वर माह के 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
24th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इस तिथि में ग्रहों कि स्थिति अनेक प्रकार से शुभ है , केवल प्रेम में निराशा और आपसी स्नेह - संबंधों में परेशानी उठानी होती है .
ऐसे व्यक्तियों का स्वभाव अत्यंत स्नेही होता है . सम्बन्धियों या माता - पिता के प्रति उनमें काफी आत्म-त्याग कि भावना होती है . आम तौर से उन्हें किसी न किसी कि देखभाल करनी ही होती है . प्रारम्भिक वर्षों में उन्हें अनेक कठिनाइयों के लिए तैयार रहना चाहिए . क्योंकि इससे उनके कन्धों पर जिम्मेदारी आ जाती है और उन्हें अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने में बाधा आ जाती है
संपन्न या उच्च समाज में पैदा होने पर भी स्थिति में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आना चाहिए .उन्हें अपना प्रिय शौक छोड़ना पड़ सकता है और दूसरों की इच्छा के अनुसार जीवन व्यतीत करना पड़ सकता है .
इन व्यक्तियों में विपरीत लिंगियों के लिए प्रबल आकर्षण रहता है . लेकिन उनकी पसंद प्रायः ठीक नहीं होती है और वे प्यार में दूसरों के दोषों के प्रति अंधे हो जाते हैं . एनी मामलों में वे विवाह में काफी विलम्ब लगते हैं तथा जल्दबाजी में गलत जीवन साथी चुन लेते हैं . उन्हें प्रेम-प्रसंगों में गंभीर दुर्घटनाओं और इर्ष्य का सामना करना पड़ सकता है .
कलाओं में उनकी प्रतिभा अधिक चमकती है . संगीत , चित्रकला , मूर्ति कला या अभिनय , तह कभी कभी लेखक के रूप में भी वे अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं .प्रायः उन पर भादी जिम्मेवारी के पड़ थोप दिए जाते हैं और उनका काफी नाम होता है .
परिस्थितिवश यदि उन्हें अपने धंधे में रोजमर्रा का काम करना पड़े तो इन तिथियों को जन्मे व्यक्तियों का यश तथा सम्मान प्राप्त करना प्रायः निश्चित होता है और अनेक लोग संपत्ति तथा उच्च पद भी प्राप्त करते हैं .
Economic Condition :
Nature :
इस तिथि में ग्रहों कि स्थिति अनेक प्रकार से शुभ है , केवल प्रेम में निराशा और आपसी स्नेह - संबंधों में परेशानी उठानी होती है .
ऐसे व्यक्तियों का स्वभाव अत्यंत स्नेही होता है . सम्बन्धियों या माता - पिता के प्रति उनमें काफी आत्म-त्याग कि भावना होती है . आम तौर से उन्हें किसी न किसी कि देखभाल करनी ही होती है . प्रारम्भिक वर्षों में उन्हें अनेक कठिनाइयों के लिए तैयार रहना चाहिए . क्योंकि इससे उनके कन्धों पर जिम्मेदारी आ जाती है और उन्हें अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने में बाधा आ जाती है
संपन्न या उच्च समाज में पैदा होने पर भी स्थिति में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आना चाहिए .उन्हें अपना प्रिय शौक छोड़ना पड़ सकता है और दूसरों की इच्छा के अनुसार जीवन व्यतीत करना पड़ सकता है .
इन व्यक्तियों में विपरीत लिंगियों के लिए प्रबल आकर्षण रहता है . लेकिन उनकी पसंद प्रायः ठीक नहीं होती है और वे प्यार में दूसरों के दोषों के प्रति अंधे हो जाते हैं . एनी मामलों में वे विवाह में काफी विलम्ब लगते हैं तथा जल्दबाजी में गलत जीवन साथी चुन लेते हैं . उन्हें प्रेम-प्रसंगों में गंभीर दुर्घटनाओं और इर्ष्य का सामना करना पड़ सकता है .
कलाओं में उनकी प्रतिभा अधिक चमकती है . संगीत , चित्रकला , मूर्ति कला या अभिनय , तह कभी कभी लेखक के रूप में भी वे अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं .प्रायः उन पर भादी जिम्मेवारी के पड़ थोप दिए जाते हैं और उनका काफी नाम होता है .
परिस्थितिवश यदि उन्हें अपने धंधे में रोजमर्रा का काम करना पड़े तो इन तिथियों को जन्मे व्यक्तियों का यश तथा सम्मान प्राप्त करना प्रायः निश्चित होता है और अनेक लोग संपत्ति तथा उच्च पद भी प्राप्त करते हैं .
Economic Condition :
ये लोग यदि अपनी प्रेरणा पर चलेंगे तो आर्थिक मामलों में आम तौर से भाग्यशाली रहेंगे .
Health :
आमतौर से ये व्यक्ति बहुत स्वस्थ और दृधकाय होते हैं . मुख्य खतरा आयु बढ़ने के साथ - साथ मोटापा चढ़ने का है और अंतिम वर्षों एन वे दिल की बीमारी के शिकार हो सकते हैं . फेफरों , गले , नासिका ग्रंथों और कान में सूजन की संभावना हो सकती है .
Your Lucky No. : 6 , 9 & its all series i.e., 15,18, 24, 27 etc.
Your Un-Lucky No. 4 , 5 ,7, 8 & its all series i.e., 13, 14, 17 etc.
Your Lucky Colour : Blue , Pink and its all shades .
Your Harmful Colour : Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
आपका क्या कहना है??
3 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: जन्म-तिथि -फलSunday, February 21, 2010
~ नवम्वर माह के 23 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
23rd नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
ग्रहों का योग आपको बहुत हाजिर जवाब बनाएगा . आपमें भारी मानसिक योग्यता , संगठन - क्षमता , और साथियों की अच्छी परख होगी . आप बहुत चतुर , लेकिन दूसरों के प्रति संदेही और अविश्वासी होंगे . असाधारण ढंगों से या किसी असामान्य पेशे या वृति से धन कमाएंगे . कला और सौंदर्य के प्रति आपको गहरा प्रेम होगा और आपको कल्पनाशील कामों का वरदान होगा .
आप विपरीत लिंगियों के प्रति काफी आकर्षित होंगे . आपके अनेक प्रेम-प्रसंग होंगे , लेकिन आपकी रूचि बदलती हुई और अस्थिर होगी . उनमें से किसी प्रसंग का आपके स्वभाव पर गहरा या स्थायी प्रभाव नहीं पड़ेगा . अपने इस स्वभाव को देखते हुए अच्छा हो यदि आप विवाह न करें , खासकर मध्य आयु तक .
आप अशांत रहेंगे , परिस्थितियों के अनुशार अधिक से अधिक यात्राएँ करेंगे और अपना निवास कई बार बदलेंगे .
Economic Condition :
Nature :
ग्रहों का योग आपको बहुत हाजिर जवाब बनाएगा . आपमें भारी मानसिक योग्यता , संगठन - क्षमता , और साथियों की अच्छी परख होगी . आप बहुत चतुर , लेकिन दूसरों के प्रति संदेही और अविश्वासी होंगे . असाधारण ढंगों से या किसी असामान्य पेशे या वृति से धन कमाएंगे . कला और सौंदर्य के प्रति आपको गहरा प्रेम होगा और आपको कल्पनाशील कामों का वरदान होगा .
आप विपरीत लिंगियों के प्रति काफी आकर्षित होंगे . आपके अनेक प्रेम-प्रसंग होंगे , लेकिन आपकी रूचि बदलती हुई और अस्थिर होगी . उनमें से किसी प्रसंग का आपके स्वभाव पर गहरा या स्थायी प्रभाव नहीं पड़ेगा . अपने इस स्वभाव को देखते हुए अच्छा हो यदि आप विवाह न करें , खासकर मध्य आयु तक .
आप अशांत रहेंगे , परिस्थितियों के अनुशार अधिक से अधिक यात्राएँ करेंगे और अपना निवास कई बार बदलेंगे .
Economic Condition :
आर्थिक मामलों में आपके बहुत भाग्यशाली रहने की संभावना है. कम से कम सौभाग्य के क्षणों में . लेकिन ग्रहों के योग के कारण आप उडाऊ प्रकृति के होंगे और लाभ को हाथ में रख नहीं पायेंगे
Health :
प्रारंभिक वर्षों में सभी बाल रोग आपको परेशान करेंगे . बाद में आप कृशकाय होंगे . बिमारी को शीघ्र उतार फेंकेगे , लेकिन हमेशा भारी तनाव में रहेंगे .
छोटी - छोटी बातों पर शीघ्र चिढ जाना और क्रोध करना आपके शारीर में विष घोल देगा . वैसे कुल मिलाकर स्वस्थ जीवन बिताएंगे .
छोटी - छोटी बातों पर शीघ्र चिढ जाना और क्रोध करना आपके शारीर में विष घोल देगा . वैसे कुल मिलाकर स्वस्थ जीवन बिताएंगे .
Your Lucky No. : 5 , 9 & its all series i.e., 14,18, 23, 27 etc.
Your Un-Lucky No. 4 , 7, 8 & its all series i.e., 13, 17, 26 etc.
Your Lucky Colour : White , Cream and its all shades .
Your Harmful Colour : Blue , Black & all Dark Shades. Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
Saturday, February 20, 2010
~ नवम्वर माह के 22 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
22nd नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति यदि कोई काम करने कि दृढ निश्चय कर ले तो वे आविष्कार के अपने वरदान , मौलिकता और सनकीपन तक का , जो उनके स्वभाव का एक निश्चित अंग है , अच्छा उपयोग कर भारी सफलता प्राप्त करते हैं , लेकिन उन्हें अपने इन गुणों पर अपनी इच्छा-शक्ति और संकल्प कि लगाम दृढ़ता से थामे रहना चाहिए , जिससे वे क्रूर भाग्य के थापेरों और प्रभाव से मुक्त रह सके . ऐसा न करने पर दूसरे लोगों के व्यवहार पर उनके मन में कटुता भर जायेगी . उन्हें यह मानकर चलना चाहिए कि उनके विचारों और कामों को गलत समझा जाएगा , उनकी मौलिकता तथा सनक का मजाक उड़ाया जायेगा तथा उनके साथ भारी अन्याय होगा और दुनिया आमतौर से उनके प्रति बहुत कठोर होगी .
यदि उनके महान उद्देश्य पर से उनका विश्वास डिग गया , उन्होंने अपने स्वभाव के पीछे रहने वाले मानसिक मंगल को अन्य ग्रह कि तोड़-फोड्कारी शक्तियों के साथ मिलने दिया , तो उनके सभी अच्छाइयों के विरुद्ध उठ खड़े होने कि संभावना है . इससे उनको आम मानवों कि तुलना में कहीं बहुत अधिक पीड़ा भोगनी पर सकती है . अतः इन व्यक्तियों को अपने स्वभाव के सनकीपन को काबू में रखना चाहिए .
इस ग्रहयोग में जन्में व्यक्तियों के अच्छे गुणों में अपने कर्त्तव्य के प्रति लगन तथा देश के कानूनों या सामाजिक जीवन में सुधार कि भावना रहती है.
मैं इन लोगों को सलाह दूंगा कि वे अपने वातावरण में सौहार्द्र और प्रेम पैदा करने का लक्ष्य बनाएं . मन में शान्ति मिल जाने पर वे अपने स्वभाव के सद और आध्यात्मिक पक्ष का विकास करें .
Economic Condition :
Nature :
इन तिथियों में जन्में व्यक्ति यदि कोई काम करने कि दृढ निश्चय कर ले तो वे आविष्कार के अपने वरदान , मौलिकता और सनकीपन तक का , जो उनके स्वभाव का एक निश्चित अंग है , अच्छा उपयोग कर भारी सफलता प्राप्त करते हैं , लेकिन उन्हें अपने इन गुणों पर अपनी इच्छा-शक्ति और संकल्प कि लगाम दृढ़ता से थामे रहना चाहिए , जिससे वे क्रूर भाग्य के थापेरों और प्रभाव से मुक्त रह सके . ऐसा न करने पर दूसरे लोगों के व्यवहार पर उनके मन में कटुता भर जायेगी . उन्हें यह मानकर चलना चाहिए कि उनके विचारों और कामों को गलत समझा जाएगा , उनकी मौलिकता तथा सनक का मजाक उड़ाया जायेगा तथा उनके साथ भारी अन्याय होगा और दुनिया आमतौर से उनके प्रति बहुत कठोर होगी .
यदि उनके महान उद्देश्य पर से उनका विश्वास डिग गया , उन्होंने अपने स्वभाव के पीछे रहने वाले मानसिक मंगल को अन्य ग्रह कि तोड़-फोड्कारी शक्तियों के साथ मिलने दिया , तो उनके सभी अच्छाइयों के विरुद्ध उठ खड़े होने कि संभावना है . इससे उनको आम मानवों कि तुलना में कहीं बहुत अधिक पीड़ा भोगनी पर सकती है . अतः इन व्यक्तियों को अपने स्वभाव के सनकीपन को काबू में रखना चाहिए .
इस ग्रहयोग में जन्में व्यक्तियों के अच्छे गुणों में अपने कर्त्तव्य के प्रति लगन तथा देश के कानूनों या सामाजिक जीवन में सुधार कि भावना रहती है.
मैं इन लोगों को सलाह दूंगा कि वे अपने वातावरण में सौहार्द्र और प्रेम पैदा करने का लक्ष्य बनाएं . मन में शान्ति मिल जाने पर वे अपने स्वभाव के सद और आध्यात्मिक पक्ष का विकास करें .
Economic Condition :
इन लोगों को आर्थिक मामलों में सावधानी और बुद्धि से काम लेना चाहिए . वे दूसरों कि सहायता या वायदों पर कम से कम निर्भर रहें . मिलजुलकर काम करने या साझेदारियों के लिए यह राशि शुभ नहीं है , लेकिन ये व्यक्ति लीक से अलग अपने मौलिक विचारों से सफलता प्राप्त कर सकते हैं . कभी कभी वे साहित्य सृजन , या बिजली , वायरलेस , रेडियो , सिनेमा , टी.वी. आदि के क्षेत्रों में विकसित ढंग कि खोजों में सफल होते हैं .
Health :
अस्वास्थ्यता केवल उनकी अपनी भावनाओं कि उपज होगी . यदि वे स्वयं पर नियंत्रण नहीं रखेंगे तो इन्हें चिंता से नर्वस - DISPEPSIA , पेट कि गड़बड़ी , आंतरिक घाव , TUMER , दिल कि कमजोरी , दुर्बल रक्त- संचार जैसे रोगों के आ घेरने कि संभावनाएं रहेगी .
अतः इन्हें अपने को वातावरण के अनुकूल ढालने का प्रयत्न करना चाहिए .
अतः इन्हें अपने को वातावरण के अनुकूल ढालने का प्रयत्न करना चाहिए .
Your Lucky No. : 4 , 8 & its all series i.e., 13,17, 22, 26 etc.
Your Un-Lucky No. 7 , 9 & its all series i.e., 16, 18, 27 etc.
Your Lucky Colour : Blue , Pink and its all shades .
Your Harmful Colour : Red & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
Friday, February 19, 2010
~ नवम्वर माह के 21 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
21st नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
आपमें काफी आत्मविश्वास रहेगा , जो देर-सवेर कन्धों पर आने वाली जिम्मेदारियां निभाने में काम आएगा .जीवन के प्रारंभिक वर्षो में अनेक बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करना होगा . माता या पिता कि छत्र-छाया न मिल पाना और संभवतः धन कि हानि या अभाव भी ऐसी बाधाएं हो सकती है , लेकिन ऐसी कठिनाईयां प्रछन्न वरदान सिद्ध होगी . वे कम आयु में ही आपको जिमेदारियां उठाना सिखा देगी .Nature :
आप पुरुष हो या महिला , आत्म-भ्रमित या आत्म-प्रवंचित हुए बिना आपके मन में सदा बड़प्पन कि चेतना रही है . आप दिल से जानते हैं कि आपमें बड़े - बड़े काम करने कि क्षमता है और अवसर मिलने पर आप उन्हें करेंगे भी , इसलिए आपने कभी भी अपने किसी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोडा होगा .
अच्छे - से - अच्छे लोगों में भी कुछ न कुछ दोष तो होते ही हैं . खतरा यह है कि आप कन्धों पर बहुत अधिक बोझ उठाकर अपने को थका मारेंगे . आपमें अधिकार या तानाशाही कि प्रवृति भी आ सकती है , जिससे नौकरों , कर्मचारियों या अधीनस्थों से परेशानी पैदा हो सकती है . अपने इस कमजोरी से अनेक दुश्मन पाल लेंगे और मन में कटुता या निराशा को जन्म देंगे .
एक शुभ संकेत यह है कि आप अपने प्रयासों में काफी सफलता कि आशा कर सकते हैं .
Economic Condition :
ईश्वर ने आपको जो भी काम सौंपा हो , उसी में आप पैसा कमा सकेंगे . खतरा यह है कि अति-प्रयासों से आप सीमा पार करने लग सकते हैं या स्वास्थ्य में टूट सकते हैं , जिससे कुछ समय के लिए आप धंधे से अलग हो जायेंगे .
Health :
यदि आप अत्यंत परिश्रम से अपने स्वास्थ्य को खराब कर लें तो इसके लिए स्वयं को ही दोषी ठहराना चाहिए . केवल चिंता और भय से ही आप बीमार हो सकते हैं , लेकिन यदि बीमार होंगे तो गंभीर रूप से होंगे और पुनः स्वस्थ होने में लम्बा समय लगेंगे . आयु बढ़ने के साथ - साथ दिल परेशान कर सकता है . उच्च रक्तचाप और निमंतर सिरदर्द कि शिकायतें हो सकती है . इलाज और बीमारियाँ आपके अपने हाथों में है - जिम्मेदारियां कम कीजिये , सादा भोजन कीजिये और अधिक से अधिक सोयिये .
Your Lucky No. : 3 , 9 & its all series i.e., 12,18, 21, 27 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 5, 8 & its all series i.e., 13, 14, 17 etc.
Your Lucky Colour : White , Pink , Cream and its all shades .
Your Harmful Colour : Blue , Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
Thursday, February 18, 2010
~ नवम्वर माह के 20 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
20th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्मे व्यक्तियों को अपने सुझावों कि बहुत सावधानी से परख करनी चाहिए . उन्हें अपनें निर्णयों में स्पष्ट और अधिक आत्म-निर्भर बनना चाहिए . इन लोगों के लिए प्रारंभिक वर्षों में अपनी वृति का निश्चय कर पाना प्रायः असंभव होता है. Nature :
इनमें कलात्मक या कल्पनाशील कार्य के लिए काफी प्रतिभा होती है , किन्तु वे अपने ही सपनों के संसारों में रहे आते हैं और उस प्रतिभा का व्यवहारिक उपयोग नहीं कर पाते हैं .
दूसरों को संकट से उवारने के लिए वे उन पर भरोसा कर उनकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं , फलस्वरूप उन्हें अनेक कटु अनुभव / निराशाओं का सामना करना पड़ता है . जीवन उनके लिए एक कठोर युद्ध-क्षेत्र बन जाता है , जिसके लिए वे बिलकुल तैयार नहीं होते हैं . महिलायें पुरुषों से अधिक कष्ट उठाती है . अपनी अति भावुकता में वे प्रायः गलत व्यक्ति से विवाह कर लेती है और अनजाने में अपने सर्वनाश को न्योता दे बैठती हैं . उदहारण के लिए , 2 नवम्वर को जन्मी फ्रांस कि रानी " मेरी एन्तोइनेट " इसका उदहारण है . उसने राजा से विवाह किया था लेकिन उसका हर कार्य उसे गिलेतिन कि ओर खिंच कर ले गया .
स्त्री - पुरुष दोनों रोमांस कि चकाचौंध में फंसकर अपने तथाकथित प्रेम कि भारी कीमत चुकाते हैं . वे विपरीत लिंगियों कि ओर शीघ्र आकर्षित हो जाते हैं, लेकिन उनका प्रेम का बंधन बहुत कम टिक पाता है . तलाक से कुछ समय के लिए तो उनके मन को चोट पहुँचती है , लेकिन आम तौर से यह गलती वे बार - बार करते व दुहराते हैं .
फिर भी , यदि वे अपनी भावुकता पर काबू करने का प्रयास करें और अपनी किसी गुप्त प्रतिभा को प्रकट होने का अवसर दें तो वे क्या नहीं कर / हो सकते ? ज़रा सोचिये कितने कवियों , चित्रकारों , लेखकों या संगीतज्ञों को ये तिथियाँ छिपाए रहती है . यदि आप इनमें से किसी तिथि को पैदा हुए हो तो आपको मेरी नेक सलाह यह है कि किसी एक विषय पर मन को केन्द्रित कीजिये . उनमें सफलता पाने के बाद फिर जितना जी चाहे , प्रेम व पिंग बढाइये .
Economic Condition : यदि आप पूरी बुद्धिमता और सावधानी से काम नहीं लेंगे तो आर्थिक मामलों में चिंता रहेगी . कभी अपने निजी प्रयासों से अथवा विवाह से आपको धन और संपत्ति मिल सकती है , लेकिन उसके टिकने कि संभावना नहीं है . आप अपनी निजी प्रतिभाओं का विकास कर धन कमा सकते है , दूसरों के वायदे के भरोसे नहीं .
Health :
सामान्यतः आपके बहुत मोटे - ताजे होने कि संभावना नहीं है . अपनी शक्ति का अधिक से अधिक संचय करके रखिये और अपने को अधिक थकाइये नहीं . आपमें आंतरिक दुर्बलता या कामांगों में सूजन कि प्रवृति होगी . नासिका - रंध्रों , गले और कानों में परेशानी हो सकती है . आप अति संवेदनशील होंगे और दुखद वातावरण का आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा . आपको निराशा के दौरों पर काबू पाने का जी - तोड़ प्रयास करना चाहिए .
Your Lucky No. : 1 , 2 , 7 & its all series i.e., 10,11,16, 28, 29 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 5, 8, 9 & its all series i.e., 13, 14, 17, 18 etc.
Your Lucky Colour : White , Green , Cream and its all shades .
Your Harmful Colour : Red , Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
Wednesday, February 17, 2010
~ नवम्वर माह के 19 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
19th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
Nature :
ऐसे व्यक्ति अत्यधिक उर्जा का परिचय देते हैं तथा दूसरों पर उनका भारी प्रभाव होता है . वे सृजनशील और दबंग होते हैं . दूसरों पर शासन के बारे में उनके अच्छे विचार होते है और राजनितिक जीवन में वे प्रायः भारी सफलता प्राप्त करते हैं . वे पारखी और आलोचक , अपनी योजनाओं में कुछ तेज और संकल्पी फिर भी अपने अधीनस्थों के लिए विनम्र और सहायक होते हैं .
इनमें व्यंग्य और परिहास कि अच्छी समझ होती है , लेकिन उनके तीखे व्यंग्य बिच्छु कि तरह डंक मार सकते हैं और वे गंभीर - से गंभीर प्रश्नों को भी परिहास में उडा सकते हैं .
वे संवेदनशील होते हैं और उपेक्षा से शीघ्र आहत होते है , लेकिन क्रो़ध को मन में अधिक देर तक नहीं पाले रहते . इसी वजह से शायद ( विशाल ह्रदय के कारण ) वे शत्रुओं को क्षमा कर देने वाले होते हैं .
ये सभी व्यक्ति बड़े साहसी और उद्द्यम पसंद होते हैं . वे ठेकेदार , भवन - निर्माता , बड़े इंजिनीयर आदि के रूप में सफल हो सकते हैं , दूसरी दृष्टि से उनमें साहित्य , नाटक , भाषण आदि के क्षेत्र में भारी सृजनात्मक योग्यता रहती है .
ऐसे व्यक्ति दिल से भारी महत्वाकांक्षी होते हैं . जो भी वृति अपनाएं , उसी में नाम कमाते हैं और प्रमुखता प्राप्त करते हैं .
Economic Condition :
आप धन कमाने और जीवन में सफल होने कि आशा कर सकते हैं . आपकी एकमात्र कठिनाई अपने लाभ को बनाए रखने कि होगी .
Health :
इक्कीस वर्ष कि आयु से स्वास्थ्य में परिवर्तन होता दिखाई देगा . बचपन में नाजुक काया रहेगी , लेकिन बाद में शक्तिशाली और रोग-प्रतिरोधी हो जायेगी . गले , फेफडे और श्वासनली कि बीमारियाँ होने कि संभावना बनी रहेगी .
Your Lucky No. : 1, 2 , 9 & its all series i.e., 10,11,19,20,28 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 7, 8, 5 & its all series i.e. , 13,16,22,23,26 etc.
Your Lucky Colour : Golden , Yellow, Red and its all shades .
Your Harmful Colour : Blue , Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: जन्म-तिथि -फल
Subscribe to:
Posts (Atom)