28th नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
ऐसे व्यक्ति अत्यधिक उर्जा का परिचय देते हैं तथा दूसरों पर उनका भारी प्रभाव होता है . वे सृजनशील और दबंग होते हैं . दूसरों पर शासन के बारे में उनके अच्छे विचार होते है और राजनितिक जीवन में वे प्रायः भारी सफलता प्राप्त करते हैं . वे पारखी और आलोचक , अपनी योजनाओं में कुछ तेज और संकल्पी फिर भी अपने अधीनस्थों के लिए विनम्र और सहायक होते हैं .
इनमें व्यंग्य और परिहास कि अच्छी समझ होती है , लेकिन उनके तीखे व्यंग्य बिच्छु कि तरह डंक मार सकते हैं और वे गंभीर - से गंभीर प्रश्नों को भी परिहास में उडा सकते हैं .
वे संवेदनशील होते हैं और उपेक्षा से शीघ्र आहत होते है , लेकिन क्रो़ध को मन में अधिक देर तक नहीं पाले रहते . इसी वजह से शायद ( विशाल ह्रदय के कारण ) वे शत्रुओं को क्षमा कर देने वाले होते हैं .
ये सभी व्यक्ति बड़े साहसी और उद्द्यम पसंद होते हैं . वे ठेकेदार , भवन - निर्माता , बड़े इंजिनीयर आदि के रूप में सफल हो सकते हैं , दूसरी दृष्टि से उनमें साहित्य , नाटक , भाषण आदि के क्षेत्र में भारी सृजनात्मक योग्यता रहती है .
ऐसे व्यक्ति दिल से भारी महत्वाकांक्षी होते हैं . जो भी वृति अपनाएं , उसी में नाम कमाते हैं और प्रमुखता प्राप्त करते हैं .
Economic Condition :
आप धन कमाने और जीवन में सफल होने कि आशा कर सकते हैं . आपकी एकमात्र कठिनाई अपने लाभ को बनाए रखने कि होगी .
Health :
इक्कीस वर्ष कि आयु से स्वास्थ्य में परिवर्तन होता दिखाई देगा . बचपन में नाजुक काया रहेगी , लेकिन बाद में शक्तिशाली और रोग-प्रतिरोधी हो जायेगी . गले , फेफडे और श्वासनली कि बीमारियाँ होने कि संभावना बनी रहेगी .
Your Lucky No. : 1, 2 , 9 & its all series i.e., 10,11,19,20,28 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 7, 8, 5 & its all series i.e. , 13,16,22,23,26 etc.
Your Lucky Colour : Golden , Yellow, Red and its all shades .
Your Harmful Colour : Blue , Black & Brown .
Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन