Tuesday, December 15, 2009
मासिक राशि - फल ( 16 दिसम्बर से 15 जनवरी )
पिछले माह की तरह इस माह भी समस्त बारह राशि का मासिक राशि - फल का पब्लिशिंग किया जा रहा है । और यह प्रत्येक माह के लगभग १५ तारीख तक पोस्ट हो जाएगा । अतः अपना राशि एवं लग्न का पता अपने कुंडली से कर लेने के बाद ही राशि - फल पढ़ें । यदि आपका अपना कोई कुंडली नही हो तो ऐसी परिस्थिति में अपने प्रचलित नाम के प्रथम अक्षर के अनुसार भी राशि - फल देखा जा सकता है ।
# मेष ( चु , चे , चो , ला , ली , लू , ले , लो , अ ) -
इस काल का आपके जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ेगा । आप पर किसी कुचाल के कारण दोषारोपण हो सकता है , स्थान बदल सकता है तथा मानसिक शांति का आभाव रह सकता है ।
आर्थिक रूप से यह समय कठिनाई से परिपूर्ण है । पैसा वसूल करने में कठिनाई आ सकती है । साथ ही व्यर्थ के खर्चों का भी योग बन रहा है ।
इन सबके बावजूद आप किसी सत्कार्य के विषय में सोच सकते हैं तथा उसमें सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं ।
# वृष ( इ , उ , ऐ , ओ , व् , वि , वू , वे , वो ) -
कुल मिलाकर यह समय हानि व शारीरिक व्याधियों का है । अतः व्यर्थ के खर्चों से दूर रहें तथा आर्थिक मामलों में सावधान रहें ।
यह अवधि कार्यालय में अप्रिय घटनाओं की भी है एवं घर में पति / पत्नी से विवाद , झगडे का रूपं ले सकता है ।
आप व्यर्थ के भय , चिंता एवं बेचैनी से आक्रांत हो सकते हैं ।
किसी रिश्तेदार की समस्यायें अचानक उभरकर सामने आ सकती है व चिंता का कारण बन सकती है ।
# मिथुन ( का , की , कू , घ , ङः , छ , के , को , ह )-
यह समय कष्टप्रद यात्रा , स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताएँ तथा व्यापार में मंदी का सूचक है ।
कार्यालय में अपने से वरिष्ट व्यक्तियों तथा उच्चधिकारियों से किसी प्रकार के झगडे से बचें ।
अपने जीवन - साथी के शारीरिक - कष्ट , विषद व मानसिक व्यथा आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं । बच्चों का स्वाश्थ्य भी चिंता का कारण बन सकता है । मैं समझता हूँ की यह अवधी आपके लिए थकान भरा रह सकता है ।
# कर्क ( हि , हु , हे , हो , डा , डी , डू , डे , डो ) -
यह समय आपके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलताओं का है । आप धन प्राप्ति से बैंक खातों में वृद्धी , समाज में उच्च स्थान व जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन की आशा कर सकते हैं ।
आपकी पदोन्नति हो सकती है व सबसे ऊँचे पदाधिकारी द्वारा आपका सम्मान किया जा सकता है । आपके प्रयासों की सराहना एवं शत्रुओं की पराजय भी संभावित है ।
जहाँ तक स्वास्थ्य का सवाल है तो आप रोग , अवशाद , अकर्मण्यता व चिंताओं से मुक्त रहेंगे । साथ ही आपके परिवार का स्वास्थ्य भी इस काल में उत्तम रहेगा ।
# सिंह ( मा , मी , मू , मे , मो , टा , टी , टू , टे ) -
यह समय आर्थिक चुनौतियों व् मानसिक शांति में विघ्न का सूचक है । सरकारी मसले आपके लिए चिंता का विषय बन सकते हैं । नए लोगों से शत्रुता की भी सम्भावना है , ऐसा भी संभव है की आप स्वयं को अस्वस्थ एवं अकर्मण्य अनुभव करें , अतः स्वस्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । संतान सम्बंधित समस्यायें भी चिंता का विषय हो सकता है , परन्तु यदि कुंडली में मंगल देव की स्थिति अच्छी हुई तो इन चिंता के विषयों में थोडी कमी आ सकती है साथ ही धन का लाभ भी हो सकता है ।
# कन्या ( टा , पा , पी , पू , षा , ण , ठ , पे , पो ) -
यह समय आपके वर्तमान सामाजिक स्तर व् कार्यालय में अपनी प्रतिष्ठा बनाये रखने में कठिनाई का है , क्योंकि इसमें गिरावट के संकेत हैं । अतः अपने वरिष्ठ अधिकारी , शुभचिंतकों व् परामर्शदाताओं से विवाद से बचें ।
वैवाहिक जीवन में तनाव व् दाम्पत्य सुख में भी यथेष्ट कमी का अनुभव कर सकते हैं । साथ ही यात्रा बाधा एवं अपने धन व मूल्यवान वस्तुओं की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने का भी है , क्योंकि इस काल में चोरी की भी संभावना लग रही है ।
# तुला ( रा , री , रू , रे , रो , ता , ती , तू , ते ) -
कुछ अनचाहे खर्च भी करने पर सकते हैं । धन व्यय करने की ललक पर नियंत्रण रखें । इस अवधी में यात्रा के भी अनेक अवसर बनने के योग दिख रहे हैं ( हो सकता है की सर-दर्द से भी पीड़ित रहें ) ।
वैसे, सूर्य देव की गोचर में शुभ दृष्टि से कुल मिलाकर यह समय आपके व्यवसाय एवं व्यक्तिगत जीवन में सुख व सफलता का है । समाज में आपको और भी अधिक सम्मानीय स्थान प्राप्त हो सकता है । परिवार के सदस्य आपको स्वार्थरहित स्नेह देंगे तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे । इस प्रकार व्यक्तिगत जीवन में आप स्वयं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से इतना स्वस्थ अनुभव करेंगे जैसा पहले कभी नहीं किया होगा । साथ ही आपको धन - लाभ का भी योग स्पष्ट दिख रहा है । अतः जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण सकारत्मक एवं उत्साह -पूर्ण रहेगा ।
# वृश्चिक ( तो , ना , नी , नू , ने, नो , या , यी , यूं ) -
यह समय आपके लिए धन - सम्बन्धी चुनौतियों का है । इस दौरान आपको पूर्वाभास हो जाएगा की व्यापार में अपेक्षित लाभ न होकर धन का ह्राष हो रहा है ।
इस समय अनेक प्रकार के प्रिय व निकट रहने वाले आक्रांत करते रहेंगे । आप अपने प्रिय व निकट रहने वाले व्यक्तियों के प्रति चिरचिरेपन का व्यवहार करेंगे । आप पायेंगे की सदा आसानी से किये जाने वाले साधारण क्रियाकलापों को करने में भी आपको कठिनाई का अनुभव हो रहा है । इन दिनों आप सर दर्द से भी परेशान रह सकते हैं ।
# धनु ( ये , यो , भा , भी , भू , ध , फ , ढ , भे ) -
यह अवधी स्थायी या अस्थायी स्थान परिवर्तन , कार्य करने के स्थान पर कठिनाइयां तथा अपने वरिष्ठ अफसरों अथवा मालिक की अप्रसन्नता झेलना संभव है । इस दौरान आप थकान महसूस कर सकते हैं एवं उदर रोग , पाचन क्रिया सम्बन्धी रोग , नेत्र तथा ह्रदय से सम्बंधित समस्यायें हो सकती है । अतः स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्क रहें ।
जहाँ तक घर का सम्बन्ध है , परिवार में अनबन तथा मित्रों से मन-मुटाव वाली परिस्थितियाँ गृह-कलह अथवा क्लेश का कारण बन सकती है । जीवन -साथी से असहमति अथवा विवाद आपके वैवाहिक संबंधों को प्रभावित कर सकता है । कुल मिलाकर घर की शांति एवं परस्पर सामंजस्य हेतु यह समय चुनौतीपूर्ण है ।
# मकर ( भो , जा , जी , खी , खू , खे , खो , ग , गी ) -
यह समय विशेष रूप से आर्थिक चुनौतियों से परिपूर्ण है । अतः कोई भी वित्त सम्बन्धी निर्णय सोच - समझकर सावधानी पूर्वक लें ।
यदि आप कहीं कार्यरत हैं, तो आप और आपके अधिकारी के बीच कुछ परेशानियां आ सकती हैं । अधिकारी आपके कार्य की सराहना नहीं करेंगे और संभव है की आपको दिए गए उत्तरदायित्व में कटौती करे या वेतन कम कर दे ।
यदि आप व्यापारी हैं तो व्यापार में धक्का लग सकता है , किसी विवाद में ना पड़ें क्योंकि मित्र व वरिष्ट व्यक्तियों से झगडे की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है । इस समय असंतोष आपके घर की शांति व सामंजस्य पर प्रभाव डाल सकता है ।
# कुम्भ ( गू , गे, गो , सा , सी , सू , से , सो , दा ) -
आपके लिए यह समय धन - लाभ , आर्थिक व सामजिक स्थिति में सुधार व उन्नति का स्पष्ट संकेत दे रही है ।
अपने अफसर से पदोन्नति मांगने का अनुकूल समय है । इस समय आप व्यापार में लाभ , धन प्राप्ति और यहाँ तक की मित्रों से भी लाभ प्राप्त करने की आशा की जा सकती है ।
समाज में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है तथा आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा जो की परिवार के लिए आनंद -दायक होगा ।
इस काल के दौरान आपके घर कोई आध्यात्मिक निर्माणात्मक कार्य संपन्न होगा जो घर - परिवार के आनंद में वृद्धि करेगा । आमोद - प्रमोद , अच्छा स्वादिष्ट भोजन व मिष्टान्न आदि का भी वितरण होगा । कुल मिलाकर यह समय आपके व आपके परिवार के लिए शांतिपूर्ण व सुखद है ।
# मीन ( दी, दू , थ , झ् , ञों , दे , दो , चा , ची ) -
यह समय आपके लिए शुभ है । यह लाभ , पदोन्नति , प्रगति , तथा प्रयासों में सफलता का सूचक है ।
समाज में आपको और भी सम्मानीय स्थान मिल सकता है । जहां की आशा भी ना हो , ऐसी जगह से आपको अचानक लाभ प्राप्त हो सकता है । इसके अलावा आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और हर ओर सुख ही सुख बिखरा पायेंगे ।
नोट : - " ऊपर दिए गए राशि फल सामान्य हैं , अतः फल की शुभता एवं अशुभता में कमी या ज्यादा आपके कुंडली में चल रहे दशा - अन्तर्दशा पर भी निर्भर करता है । "
- आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ),सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय , बिहार
** आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है **
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: राशि - फलMonday, November 16, 2009
मासिक राशि - फल ( 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर )
पिछले माह की तरह इस माह भी समस्त बारह राशि का मासिक राशि - फल का पब्लिशिंग किया जा रहा है । और यह प्रत्येक माह के लगभग १५ तारीख तक पोस्ट हो जाएगा । अतः अपना राशि एवं लग्न का पता अपने कुंडली से कर लेने के बाद ही राशि - फल पढ़ें । यदि आपका अपना कोई कुंडली नही हो तो ऐसी परिस्थिति में अपने प्रचलित नाम के प्रथम अक्षर के अनुसार भी राशि - फल देखा जा सकता है ।
यह अवधि कार्यालय में अप्रिय घटनाओं की भी है एवं घर में पति / पत्नी से विवाद , झगडे का रूपं ले सकता है ।
आप व्यर्थ के भय , चिंता एवं बेचैनी से आक्रांत हो सकते हैं ।
किसी रिश्तेदार की समस्यायें अचानक उभरकर सामने आ सकती है व चिंता का कारण बन सकती है ।
कार्यालय में अपने से वरिष्ट व्यक्तियों तथा उच्चधिकारियों से किसी प्रकार के झगडे से बचें ।
अपने जीवन - साथी के शारीरिक - कष्ट , विषद व मानसिक व्यथा आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं । बच्चों का स्वाश्थ्य भी चिंता का कारण बन सकता है । मैं समझता हूँ की यह अवधी आपके लिए थकान भरा रह सकता है ।
आपकी पदोन्नति हो सकती है व सबसे ऊँचे पदाधिकारी द्वारा आपका सम्मान किया जा सकता है । आपके प्रयासों की सराहना एवं शत्रुओं की पराजय भी संभावित है ।
जहाँ तक स्वास्थ्य का सवाल है तो आप रोग , अवशाद , अकर्मण्यता व चिंताओं से मुक्त रहेंगे । साथ ही आपके परिवार का स्वास्थ्य भी इस काल में उत्तम रहेगा ।
वैवाहिक जीवन में तनाव व् दाम्पत्य सुख में भी यथेष्ट कमी का अनुभव कर सकते हैं । साथ ही यात्रा बाधा एवं अपने धन व मूल्यवान वस्तुओं की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने का भी है , क्योंकि इस काल में चोरी की भी संभावना लग रही है ।
वैसे, सूर्य देव की गोचर में शुभ दृष्टि से कुल मिलाकर यह समय आपके व्यवसाय एवं व्यक्तिगत जीवन में सुख व सफलता का है । समाज में आपको और भी अधिक सम्मानीय स्थान प्राप्त हो सकता है । परिवार के सदस्य आपको स्वार्थरहित स्नेह देंगे तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे । इस प्रकार व्यक्तिगत जीवन में आप स्वयं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से इतना स्वस्थ अनुभव करेंगे जैसा पहले कभी नहीं किया होगा । साथ ही आपको धन - लाभ का भी योग स्पष्ट दिख रहा है । अतः जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण सकारत्मक एवं उत्साह -पूर्ण रहेगा ।
इस समय अनेक प्रकार के प्रिय व निकट रहने वाले आक्रांत करते रहेंगे । आप अपने प्रिय व निकट रहने वाले व्यक्तियों के प्रति चिरचिरेपन का व्यवहार करेंगे । आप पायेंगे की सदा आसानी से किये जाने वाले साधारण क्रियाकलापों को करने में भी आपको कठिनाई का अनुभव हो रहा है । इन दिनों आप सर दर्द से भी परेशान रह सकते हैं ।
जहाँ तक घर का सम्बन्ध है , परिवार में अनबन तथा मित्रों से मन-मुटाव वाली परिस्थितियाँ गृह-कलह अथवा क्लेश का कारण बन सकती है । जीवन -साथी से असहमति अथवा विवाद आपके वैवाहिक संबंधों को प्रभावित कर सकता है । कुल मिलाकर घर की शांति एवं परस्पर सामंजस्य हेतु यह समय चुनौतीपूर्ण है ।
यदि आप कहीं कार्यरत हैं, तो आप और आपके अधिकारी के बीच कुछ परेशानियां आ सकती हैं । अधिकारी आपके कार्य की सराहना नहीं करेंगे और संभव है की आपको दिए गए उत्तरदायित्व में कटौती करे या वेतन कम कर दे ।
यदि आप व्यापारी हैं तो व्यापार में धक्का लग सकता है , किसी विवाद में ना पड़ें क्योंकि मित्र व वरिष्ट व्यक्तियों से झगडे की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है । इस समय असंतोष आपके घर की शांति व सामंजस्य पर प्रभाव डाल सकता है ।
अपने अफसर से पदोन्नति मांगने का अनुकूल समय है । इस समय आप व्यापार में लाभ , धन प्राप्ति और यहाँ तक की मित्रों से भी लाभ प्राप्त करने की आशा की जा सकती है ।
समाज में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है तथा आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा जो की परिवार के लिए आनंद -दायक होगा ।
इस काल के दौरान आपके घर कोई आध्यात्मिक निर्माणात्मक कार्य संपन्न होगा जो घर - परिवार के आनंद में वृद्धि करेगा । आमोद - प्रमोद , अच्छा स्वादिष्ट भोजन व मिष्टान्न आदि का भी वितरण होगा । कुल मिलाकर यह समय आपके व आपके परिवार के लिए शांतिपूर्ण व सुखद है ।
समाज में आपको और भी सम्मानीय स्थान मिल सकता है । जहां की आशा भी ना हो , ऐसी जगह से आपको अचानक लाभ प्राप्त हो सकता है । इसके अलावा आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और हर ओर सुख ही सुख बिखरा पायेंगे ।
# मीन ( दी, दू , थ , झ् , ञों , दे , दो , चा , ची ) -
इस काल का आपके जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ेगा । आप पर किसी कुचाल के कारण दोषारोपण हो सकता है , स्थान बदल सकता है तथा मानसिक शांति का आभाव रह सकता है ।
आर्थिक रूप से यह समय कठिनाई से परिपूर्ण है । पैसा वसूल करने में कठिनाई आ सकती है । साथ ही व्यर्थ के खर्चों का भी योग बन रहा है ।
इन सबके बावजूद आप किसी सत्कार्य के विषय में सोच सकते हैं तथा उसमें सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं ।
नोट : - " ऊपर दिए गए राशि फल सामान्य हैं , अतः फल की शुभता एवं अशुभता में कमी या ज्यादा आपके कुंडली में चल रहे दशा - अन्तर्दशा पर भी निर्भर करता है । " - आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ),सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय , बिहार
** आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है **
# मेष ( चु , चे , चो , ला , ली , लू , ले , लो , अ ) -
कुल मिलाकर यह समय हानि व शारीरिक व्याधियों का है । अतः व्यर्थ के खर्चों से दूर रहें तथा आर्थिक मामलों में सावधान रहें ।यह अवधि कार्यालय में अप्रिय घटनाओं की भी है एवं घर में पति / पत्नी से विवाद , झगडे का रूपं ले सकता है ।
आप व्यर्थ के भय , चिंता एवं बेचैनी से आक्रांत हो सकते हैं ।
किसी रिश्तेदार की समस्यायें अचानक उभरकर सामने आ सकती है व चिंता का कारण बन सकती है ।
# वृष ( इ , उ , ऐ , ओ , व् , वि , वू , वे , वो ) -
यह समय कष्टप्रद यात्रा , स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताएँ तथा व्यापार में मंदी का सूचक है ।कार्यालय में अपने से वरिष्ट व्यक्तियों तथा उच्चधिकारियों से किसी प्रकार के झगडे से बचें ।
अपने जीवन - साथी के शारीरिक - कष्ट , विषद व मानसिक व्यथा आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं । बच्चों का स्वाश्थ्य भी चिंता का कारण बन सकता है । मैं समझता हूँ की यह अवधी आपके लिए थकान भरा रह सकता है ।
# मिथुन ( का , की , कू , घ , ङः , छ , के , को , ह )-
यह समय आपके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलताओं का है । आप धन प्राप्ति से बैंक खातों में वृद्धी , समाज में उच्च स्थान व जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन की आशा कर सकते हैं ।आपकी पदोन्नति हो सकती है व सबसे ऊँचे पदाधिकारी द्वारा आपका सम्मान किया जा सकता है । आपके प्रयासों की सराहना एवं शत्रुओं की पराजय भी संभावित है ।
जहाँ तक स्वास्थ्य का सवाल है तो आप रोग , अवशाद , अकर्मण्यता व चिंताओं से मुक्त रहेंगे । साथ ही आपके परिवार का स्वास्थ्य भी इस काल में उत्तम रहेगा ।
# कर्क ( हि , हु , हे , हो , डा , डी , डू , डे , डो ) -
यह समय आर्थिक चुनौतियों व् मानसिक शांति में विघ्न का सूचक है । सरकारी मसले आपके लिए चिंता का विषय बन सकते हैं । नए लोगों से शत्रुता की भी सम्भावना है , ऐसा भी संभव है की आप स्वयं को अस्वस्थ एवं अकर्मण्य अनुभव करें , अतः स्वस्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । संतान सम्बंधित समस्यायें भी चिंता का विषय हो सकता है , परन्तु यदि कुंडली में मंगल देव की स्थिति अच्छी हुई तो इन चिंता के विषयों में थोडी कमी आ सकती है साथ ही धन का लाभ भी हो सकता है ।# सिंह ( मा , मी , मू , मे , मो , टा , टी , टू , टे ) -
यह समय आपके वर्तमान सामाजिक स्तर व् कार्यालय में अपनी प्रतिष्ठा बनाये रखने में कठिनाई का है , क्योंकि इसमें गिरावट के संकेत हैं । अतः अपने वरिष्ठ अधिकारी , शुभचिंतकों व् परामर्शदाताओं से विवाद से बचें ।वैवाहिक जीवन में तनाव व् दाम्पत्य सुख में भी यथेष्ट कमी का अनुभव कर सकते हैं । साथ ही यात्रा बाधा एवं अपने धन व मूल्यवान वस्तुओं की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने का भी है , क्योंकि इस काल में चोरी की भी संभावना लग रही है ।
# कन्या ( टा , पा , पी , पू , षा , ण , ठ , पे , पो ) -
कुछ अनचाहे खर्च भी करने पर सकते हैं । धन व्यय करने की ललक पर नियंत्रण रखें । इस अवधी में यात्रा के भी अनेक अवसर बनने के योग दिख रहे हैं ( हो सकता है की सर-दर्द से भी पीड़ित रहें ) ।वैसे, सूर्य देव की गोचर में शुभ दृष्टि से कुल मिलाकर यह समय आपके व्यवसाय एवं व्यक्तिगत जीवन में सुख व सफलता का है । समाज में आपको और भी अधिक सम्मानीय स्थान प्राप्त हो सकता है । परिवार के सदस्य आपको स्वार्थरहित स्नेह देंगे तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे । इस प्रकार व्यक्तिगत जीवन में आप स्वयं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से इतना स्वस्थ अनुभव करेंगे जैसा पहले कभी नहीं किया होगा । साथ ही आपको धन - लाभ का भी योग स्पष्ट दिख रहा है । अतः जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण सकारत्मक एवं उत्साह -पूर्ण रहेगा ।
# तुला ( रा , री , रू , रे , रो , ता , ती , तू , ते ) -
यह समय आपके लिए धन - सम्बन्धी चुनौतियों का है । इस दौरान आपको पूर्वाभास हो जाएगा की व्यापार में अपेक्षित लाभ न होकर धन का ह्राष हो रहा है ।इस समय अनेक प्रकार के प्रिय व निकट रहने वाले आक्रांत करते रहेंगे । आप अपने प्रिय व निकट रहने वाले व्यक्तियों के प्रति चिरचिरेपन का व्यवहार करेंगे । आप पायेंगे की सदा आसानी से किये जाने वाले साधारण क्रियाकलापों को करने में भी आपको कठिनाई का अनुभव हो रहा है । इन दिनों आप सर दर्द से भी परेशान रह सकते हैं ।
# वृश्चिक ( तो , ना , नी , नू , ने, नो , या , यी , यूं ) -
यह अवधी स्थायी या अस्थायी स्थान परिवर्तन , कार्य करने के स्थान पर कठिनाइयां तथा अपने वरिष्ठ अफसरों अथवा मालिक की अप्रसन्नता झेलना संभव है । इस दौरान आप थकान महसूस कर सकते हैं एवं उदर रोग , पाचन क्रिया सम्बन्धी रोग , नेत्र तथा ह्रदय से सम्बंधित समस्यायें हो सकती है । अतः स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्क रहें ।जहाँ तक घर का सम्बन्ध है , परिवार में अनबन तथा मित्रों से मन-मुटाव वाली परिस्थितियाँ गृह-कलह अथवा क्लेश का कारण बन सकती है । जीवन -साथी से असहमति अथवा विवाद आपके वैवाहिक संबंधों को प्रभावित कर सकता है । कुल मिलाकर घर की शांति एवं परस्पर सामंजस्य हेतु यह समय चुनौतीपूर्ण है ।
# धनु ( ये , यो , भा , भी , भू , ध , फ , ढ , भे ) -
यह समय विशेष रूप से आर्थिक चुनौतियों से परिपूर्ण है । अतः कोई भी वित्त सम्बन्धी निर्णय सोच - समझकर सावधानी पूर्वक लें ।यदि आप कहीं कार्यरत हैं, तो आप और आपके अधिकारी के बीच कुछ परेशानियां आ सकती हैं । अधिकारी आपके कार्य की सराहना नहीं करेंगे और संभव है की आपको दिए गए उत्तरदायित्व में कटौती करे या वेतन कम कर दे ।
यदि आप व्यापारी हैं तो व्यापार में धक्का लग सकता है , किसी विवाद में ना पड़ें क्योंकि मित्र व वरिष्ट व्यक्तियों से झगडे की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है । इस समय असंतोष आपके घर की शांति व सामंजस्य पर प्रभाव डाल सकता है ।
# मकर ( भो , जा , जी , खी , खू , खे , खो , ग , गी ) -
आपके लिए यह समय धन - लाभ , आर्थिक व सामजिक स्थिति में सुधार व उन्नति का स्पष्ट संकेत दे रही है ।अपने अफसर से पदोन्नति मांगने का अनुकूल समय है । इस समय आप व्यापार में लाभ , धन प्राप्ति और यहाँ तक की मित्रों से भी लाभ प्राप्त करने की आशा की जा सकती है ।
समाज में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है तथा आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा जो की परिवार के लिए आनंद -दायक होगा ।
इस काल के दौरान आपके घर कोई आध्यात्मिक निर्माणात्मक कार्य संपन्न होगा जो घर - परिवार के आनंद में वृद्धि करेगा । आमोद - प्रमोद , अच्छा स्वादिष्ट भोजन व मिष्टान्न आदि का भी वितरण होगा । कुल मिलाकर यह समय आपके व आपके परिवार के लिए शांतिपूर्ण व सुखद है ।
# कुम्भ ( गू , गे, गो , सा , सी , सू , से , सो , दा ) -
यह समय आपके लिए शुभ है । यह लाभ , पदोन्नति , प्रगति , तथा प्रयासों में सफलता का सूचक है ।समाज में आपको और भी सम्मानीय स्थान मिल सकता है । जहां की आशा भी ना हो , ऐसी जगह से आपको अचानक लाभ प्राप्त हो सकता है । इसके अलावा आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और हर ओर सुख ही सुख बिखरा पायेंगे ।
# मीन ( दी, दू , थ , झ् , ञों , दे , दो , चा , ची ) -
इस काल का आपके जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ेगा । आप पर किसी कुचाल के कारण दोषारोपण हो सकता है , स्थान बदल सकता है तथा मानसिक शांति का आभाव रह सकता है ।
आर्थिक रूप से यह समय कठिनाई से परिपूर्ण है । पैसा वसूल करने में कठिनाई आ सकती है । साथ ही व्यर्थ के खर्चों का भी योग बन रहा है ।
इन सबके बावजूद आप किसी सत्कार्य के विषय में सोच सकते हैं तथा उसमें सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं ।
नोट : - " ऊपर दिए गए राशि फल सामान्य हैं , अतः फल की शुभता एवं अशुभता में कमी या ज्यादा आपके कुंडली में चल रहे दशा - अन्तर्दशा पर भी निर्भर करता है । " - आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ),सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय , बिहार
** आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है **
आपका क्या कहना है??
5 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: राशि - फलTuesday, November 3, 2009
~ नवम्वर माह के 3 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
3rd नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
आपमें काफी आत्मविश्वास रहेगा , जो देर-सवेर कन्धों पर आने वाली जिम्मेदारियां निभाने में काम आएगा .जीवन के प्रारंभिक वर्षो में अनेक बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करना होगा . माता या पिता कि छत्र-छाया न मिल पाना और संभवतः धन कि हानि या अभाव भी ऐसी बाधाएं हो सकती है , लेकिन ऐसी कठिनाईयां प्रछन्न वरदान सिद्ध होगी . वे कम आयु में ही आपको जिमेदारियां उठाना सिखा देगी .Nature :
आप पुरुष हो या महिला , आत्म-भ्रमित या आत्म-प्रवंचित हुए बिना आपके मन में सदा बड़प्पन कि चेतना रही है . आप दिल से जानते हैं कि आपमें बड़े - बड़े काम करने कि क्षमता है और अवसर मिलने पर आप उन्हें करेंगे भी , इसलिए आपने कभी भी अपने किसी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोडा होगा .
अच्छे - से - अच्छे लोगों में भी कुछ न कुछ दोष तो होते ही हैं . खतरा यह है कि आप कन्धों पर बहुत अधिक बोझ उठाकर अपने को थका मारेंगे . आपमें अधिकार या तानाशाही कि प्रवृति भी आ सकती है , जिससे नौकरों , कर्मचारियों या अधीनस्थों से परेशानी पैदा हो सकती है . अपने इस कमजोरी से अनेक दुश्मन पाल लेंगे और मन में कटुता या निराशा को जन्म देंगे .
एक शुभ संकेत यह है कि आप अपने प्रयासों में काफी सफलता कि आशा कर सकते हैं .
Economic Condition :
ईश्वर ने आपको जो भी काम सौंपा हो , उसी में आप पैसा कमा सकेंगे . खतरा यह है कि अति-प्रयासों से आप सीमा पार करने लग सकते हैं या स्वास्थ्य में टूट सकते हैं , जिससे कुछ समय के लिए आप धंधे से अलग हो जायेंगे .
Health :
यदि आप अत्यंत परिश्रम से अपने स्वास्थ्य को खराब कर लें तो इसके लिए स्वयं को ही दोषी ठहराना चाहिए . केवल चिंता और भय से ही आप बीमार हो सकते हैं , लेकिन यदि बीमार होंगे तो गंभीर रूप से होंगे और पुनः स्वस्थ होने में लम्बा समय लगेंगे . आयु बढ़ने के साथ - साथ दिल परेशान कर सकता है . उच्च रक्तचाप और निमंतर सिरदर्द कि शिकायतें हो सकती है . इलाज और बीमारियाँ आपके अपने हाथों में है - जिम्मेदारियां कम कीजिये , सादा भोजन कीजिये और अधिक से अधिक सोयिये .
Your Lucky No. : 3 , 9 & its all series i.e., 12,18, 21, 27 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 5, 8 & its all series i.e., 13, 14, 17 etc.
Your Lucky Colour : White , Pink , Cream and its all shades .
Your Harmful Colour : Blue , Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
Monday, November 2, 2009
~ नवम्वर माह के 2 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
2nd नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
इन तिथियों में जन्मे व्यक्तियों को अपने सुझावों कि बहुत सावधानी से परख करनी चाहिए . उन्हें अपनें निर्णयों में स्पष्ट और अधिक आत्म-निर्भर बनना चाहिए . इन लोगों के लिए प्रारंभिक वर्षों में अपनी वृति का निश्चय कर पाना प्रायः असंभव होता है. Nature :
इनमें कलात्मक या कल्पनाशील कार्य के लिए काफी प्रतिभा होती है , किन्तु वे अपने ही सपनों के संसारों में रहे आते हैं और उस प्रतिभा का व्यवहारिक उपयोग नहीं कर पाते हैं .
दूसरों को संकट से उवारने के लिए वे उन पर भरोसा कर उनकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं , फलस्वरूप उन्हें अनेक कटु अनुभव / निराशाओं का सामना करना पड़ता है . जीवन उनके लिए एक कठोर युद्ध-क्षेत्र बन जाता है , जिसके लिए वे बिलकुल तैयार नहीं होते हैं . महिलायें पुरुषों से अधिक कष्ट उठाती है . अपनी अति भावुकता में वे प्रायः गलत व्यक्ति से विवाह कर लेती है और अनजाने में अपने सर्वनाश को न्योता दे बैठती हैं . उदहारण के लिए , 2 नवम्वर को जन्मी फ्रांस कि रानी " मेरी एन्तोइनेट " इसका उदहारण है . उसने राजा से विवाह किया था लेकिन उसका हर कार्य उसे गिलेतिन कि ओर खिंच कर ले गया .
स्त्री - पुरुष दोनों रोमांस कि चकाचौंध में फंसकर अपने तथाकथित प्रेम कि भारी कीमत चुकाते हैं . वे विपरीत लिंगियों कि ओर शीघ्र आकर्षित हो जाते हैं, लेकिन उनका प्रेम का बंधन बहुत कम टिक पाता है . तलाक से कुछ समय के लिए तो उनके मन को चोट पहुँचती है , लेकिन आम तौर से यह गलती वे बार - बार करते व दुहराते हैं .
फिर भी , यदि वे अपनी भावुकता पर काबू करने का प्रयास करें और अपनी किसी गुप्त प्रतिभा को प्रकट होने का अवसर दें तो वे क्या नहीं कर / हो सकते ? ज़रा सोचिये कितने कवियों , चित्रकारों , लेखकों या संगीतज्ञों को ये तिथियाँ छिपाए रहती है . यदि आप इनमें से किसी तिथि को पैदा हुए हो तो आपको मेरी नेक सलाह यह है कि किसी एक विषय पर मन को केन्द्रित कीजिये . उनमें सफलता पाने के बाद फिर जितना जी चाहे , प्रेम व पिंग बढाइये .
Economic Condition : यदि आप पूरी बुद्धिमता और सावधानी से काम नहीं लेंगे तो आर्थिक मामलों में चिंता रहेगी . कभी अपने निजी प्रयासों से अथवा विवाह से आपको धन और संपत्ति मिल सकती है , लेकिन उसके टिकने कि संभावना नहीं है . आप अपनी निजी प्रतिभाओं का विकास कर धन कमा सकते है , दूसरों के वायदे के भरोसे नहीं .
Health :
सामान्यतः आपके बहुत मोटे - ताजे होने कि संभावना नहीं है . अपनी शक्ति का अधिक से अधिक संचय करके रखिये और अपने को अधिक थकाइये नहीं . आपमें आंतरिक दुर्बलता या कामांगों में सूजन कि प्रवृति होगी . नासिका - रंध्रों , गले और कानों में परेशानी हो सकती है . आप अति संवेदनशील होंगे और दुखद वातावरण का आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा . आपको निराशा के दौरों पर काबू पाने का जी - तोड़ प्रयास करना चाहिए .
Your Lucky No. : 1 , 2 , 7 & its all series i.e., 10,11,16, 28, 29 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 5, 8, 9 & its all series i.e., 13, 14, 17, 18 etc.
Your Lucky Colour : White , Green , Cream and its all shades .
Your Harmful Colour : Red , Black & Brown . Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: जन्म-तिथि -फलSunday, November 1, 2009
~ नवम्वर माह के 1 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति ~
1st नवम्वर , YYYY
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
Nature :
Nature :
ऐसे व्यक्ति अत्यधिक उर्जा का परिचय देते हैं तथा दूसरों पर उनका भारी प्रभाव होता है . वे सृजनशील और दबंग होते हैं . दूसरों पर शासन के बारे में उनके अच्छे विचार होते है और राजनितिक जीवन में वे प्रायः भारी सफलता प्राप्त करते हैं . वे पारखी और आलोचक , अपनी योजनाओं में कुछ तेज और संकल्पी फिर भी अपने अधीनस्थों के लिए विनम्र और सहायक होते हैं .
इनमें व्यंग्य और परिहास कि अच्छी समझ होती है , लेकिन उनके तीखे व्यंग्य बिच्छु कि तरह डंक मार सकते हैं और वे गंभीर - से गंभीर प्रश्नों को भी परिहास में उडा सकते हैं .
वे संवेदनशील होते हैं और उपेक्षा से शीघ्र आहत होते है , लेकिन क्रो़ध को मन में अधिक देर तक नहीं पाले रहते . इसी वजह से शायद ( विशाल ह्रदय के कारण ) वे शत्रुओं को क्षमा कर देने वाले होते हैं .
ये सभी व्यक्ति बड़े साहसी और उद्द्यम पसंद होते हैं . वे ठेकेदार , भवन - निर्माता , बड़े इंजिनीयर आदि के रूप में सफल हो सकते हैं , दूसरी दृष्टि से उनमें साहित्य , नाटक , भाषण आदि के क्षेत्र में भारी सृजनात्मक योग्यता रहती है .
ऐसे व्यक्ति दिल से भारी महत्वाकांक्षी होते हैं . जो भी वृति अपनाएं , उसी में नाम कमाते हैं और प्रमुखता प्राप्त करते हैं .
Economic Condition :
आप धन कमाने और जीवन में सफल होने कि आशा कर सकते हैं . आपकी एकमात्र कठिनाई अपने लाभ को बनाए रखने कि होगी .
Health :
इक्कीस वर्ष कि आयु से स्वास्थ्य में परिवर्तन होता दिखाई देगा . बचपन में नाजुक काया रहेगी , लेकिन बाद में शक्तिशाली और रोग-प्रतिरोधी हो जायेगी . गले , फेफडे और श्वासनली कि बीमारियाँ होने कि संभावना बनी रहेगी .
Your Lucky No. : 1, 2 , 9 & its all series i.e., 10,11,19,20,28 etc.
Your Un-Lucky No. 4, 7, 8, 5 & its all series i.e. , 13,16,22,23,26 etc.
Your Lucky Colour : Golden , Yellow, Red and its all shades .
Your Harmful Colour : Blue , Black & Brown .
Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
Note : ऊपर दिए गए फलादेश सामान्य हैं , अतः इसमें आंशिक रूप से अंतर आपके कुंडली में चल रहे दशा-अन्तर्दशा से हो सकता है *******
* अन्य जानकारी हेतु क्लिक करें * - आचार्य रंजन
Saturday, October 31, 2009
* यदि आपका जन्म अक्टूबर माह के 31 तारीख का हो तो ..
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
स्वभाव : जीवन असामान्य रहने की संभावना है ! अनेक ऐसे परिवर्तन और विचित्र अनुभव होंगे जिनपर आपका नियंत्रण नहीं रहेगा ! प्रेम और विवाह के सम्बन्ध में भी अनोखे अनुभव रहने के योग हैं ! आप विचित्र और बहुत कुछ सनकी व्यक्तियों की ओर आकर्षित होंगे जो सांसारिक दृष्टि एवं आपके लिए भाग्यशाली नहीं रहेंगे !
यदि आप किसी को गहराई से चाहेंगे , तो उसके कामों की कितनी ही आलोचना हो , आपके प्रेम में किसी तरह की कमी नहीं आएगी ! ऐसे मामलों में आप काफी जिद्दी होंगे ! अपने परिवार के सदस्यों के विरोध और मनमुटाव का भी सामना करना पर सकता है ! संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के कारण आपको दुखांत या सनसनीखेज अनुभव हो सकते हैं और निर्दोष होते हुए भी बदनामी या घोटाले की संभावना है !
आपके विचार लिक से हटकर , कुछ सनकीपन लिए हुए होगा ! आपको साहित्यिक और कलात्मक कार्य में अपने को अभिव्यक्त करने का खासा वरदान मिला हुआ है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं !
साझेदारियां या विवाह सम्बन्ध तभी ठीक हो सकते हैं जब असामान्य परिस्थितियों में हों और आप काफी आत्म-त्याग का परिचय दें !
आपमें गुप्त - विद्याओं के अध्ययन की प्रवृति और सम्मोहन या दूसरों के मन को पढने की योग्यता हो सकती है ! आपको आग्नेयास्त्र , विस्फोटों आदि से दुर्घटना का खतरा है ! तूफ़ान , बिजली , विमान-दुर्घटना जैसे हवाई खतरे भी आपके जीवन में आ सकते हैं !
आर्थिक स्थिति :आपके प्रारंभिक वर्ष आम तौर से आर्थिक कठिनाई में गुजरेंगे ! या तो माँ - बाप आपके लिए अधिक पैसा नहीं छोडेंगे या आप कोई ऐसा धंधा चुनेंगे जिसमें शुरू में योग्यता दिखाने की अधिक गुन्जाईस नहीं होगी !लेकिन बाद में आप सफल होंगे ! आपको सबसे बड़ा खतरा यह है की कितना भी आप पैसा कमा लेन , बुढापे के लिए कुछ बचाकर नहीं रखेंगे !स्वास्थ्य :
आप अकस्मात किसी असामान्य बिमारी के शिकार हो सकते हैं ! आपको गले , नाक , चेहरे और अंदरूनी अंगों का ऑपरेशन भी करना पड़ सकता है !
आपका शुभ अंक : 1 / 6 एवं इसके सभी SERIES i.e. 10 / 15 / 19 / 24 etc.
आपका अशुभ अंक : 4 / 8 / 7 / 9 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 /17 / 16 / 18 /22 etc. आपका शुभ रंग : सुनहरा , पीला नारंगी और नीला
आपका अशुभ रंग : काला एवं गहरा रंग
आपका शुभ दिन : रविवार , सोमवार
आपका अशुभ दिन : शनिवार , मंगलवार
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*-आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ ) सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय
आपका क्या कहना है??
2 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: जन्म-तिथि -फलFriday, October 30, 2009
* यदि आपका जन्म अक्टूबर माह के 30 तारीख का हो तो ..
इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं -
स्वभाव : ग्रहों के प्रभाव के कारण आपके दृढ़तर गुण अधिक प्रकाश में आयेंगे , जैसे महत्वाकांक्षा , इच्छा-शक्ति , संकल्प ! यह ग्रह योग इतना शुभ है की आपका कोई भी ध्येय हो , आपको जीवन में काफी सफलता मिलेगी ! आपमें इतनी महत्वाकांक्षा होगी की कोई साधारण पद आपको संतोष नहीं दे पायेगा , किन्तु महत्वकांक्षा बहुत उदात्त ढंग की होगी ! अपने साथियों से ऊँचे उठकर आप जिम्मेदारी तथा विश्वास के पदों पर पहुंचेंगे लेकिन आपका सबसे अधिक प्रयास आम मानवता के कल्याण के लिए होगा !
कुछ भी करें , स्वभाव से आप ईमानदार होंगे ! आप न्यायप्रिय , अत्यंत उदार और दानशील तथा सार्वजनिक संस्थाओं , अस्पताल , अनाथालय आदि में समय और धन लगाने वाले होंगे ! व्यक्ति के बजाय संस्थाओं की अधिक सहायता करेंगे ! यदि आपके परिवारजन आपकी सलाह पर चलेंगे तो उनके प्रति भी आप इतने ही उदार होंगे !
मुर्ख और लम्पट व्यक्तियों से आपको कुछ लेना - देना नहीं होता ! आपकी जेब उनके लिए एक बार खुल सकती है , दो बार नहीं ! आप न्यायप्रिय तो होंगे लेकिन कठोर भी होंगे ! किसी का आप से लाभ उठाने का प्रयास आपको अच्छा नहीं लगेगा !
उच्च पदस्थ लोगों को , विशेषकर धर्म , कानून या सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन उयाक्तियों को शीघ्र अपना मित्र बना लेंगे ! आप कानून और व्यवस्था के उत्शाही समर्थक होंगे , साथ ही आप निचे काम करने वालों के लिए एक अच्छे मालिक सिध्ध होंगे !
आपके वैवाहिक सम्बन्ध और घरेलु जीवन सुखद रहने की आशा है ! बच्चों से भी भारी सुख मिलेगा !
कभी-कभी शत्रुता का भी सामना करना पड़ेगा और ईर्ष्यालु प्रतिस्पर्धी आपके सम्मान को चोट पहुंचाएंगे ! वैसे ऐसी बातों की आप कम ही चिंता करेंगे और अपने ध्येय से तिलभर भी नहीं डिगेंगे !
सांसारिक सफलता के लिए ग्रह योग बहुत शुभ है !
आर्थिक दशा :आप व्यापार , आर्थिक लेन- देन या उद्योग में आम तौर से काफी भाग्यशाली रहेंगे ! शक्तिशाली मित्रों , विपरीत लिंगियों या विवाह से भी लाभ होगा !
स्वास्थ्य :प्रारंभिक वर्षों के बाद स्वास्थ्य आम तौर से अच्छा रहेगा ! २१ वर्ष की आयु इस बारे में मोड़ हो सकती है ! किसी बिमारी का नाम लेना उचित नहीं होगा !
आपका शुभ अंक : 3 / 6 एवं इसके सभी SERIES i.e. 12 / 15 / 21 / 24 / 30 etc.
आपका अशुभ अंक : 1/ 4 / 7/ 8 / 5 एवं इसके सभी SERIES i,e. 10 / 13 / 16 / 17 etc.
आपका शुभ रंग : बैंगनी , फालसाई , तथा पीला एवं नीला
आपका अशुभ रंग : काला , हरा एवं सभी गहरे रंग
आपका शुभ दिन : गुरूवार , शुक्रवार , मंगलवार
आपका अशुभ दिन : शनिवार , रविवार , बुधवार
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
--आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय
Thursday, October 29, 2009
* यदि आपका जन्म अक्टूबर माह के 29 तारीख का हो तो .... इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं - स्वभाव : आप कोई भी वृत्ति अपनाएं , आपको प्रेरणा का वरदान प्राप्त होगा ! आपातकाल में आपमें पूर्व ज्ञान की गहरी समझ रहेगी ! आप अपनी योजनाओं के निष्कर्ष को पहले से ही भांप लेंगे फिर हर विरोध के बावजूद उन्हें पूरी करेंगे !आम बातों में आपमें अति-संवेदनशील होने और आलोचना को महसूस करने की प्रवृति होगी , लेकिन आपात स्थिति पैदा होते ही आपके स्वभाव का प्रबल पक्ष गति में आ जायेगा ! इसलिए महत्वपूर्ण मामलों पर फैसले उस वक्त लीजिये जब आप अकेले हों और दूसरों के विचारों के प्रभाव से मुक्त हों ! कभी - कभी आपको निराशा के दौरे पड़ेंगे और आपको अपनी कार्यक्षमता पर ही संदेह होता दिखाई देगा ! दिल से आपका स्वभाव अत्यंत स्नेही है और आप प्यार की गहरी समझ व आवश्यकता महसूस करेंगे ! लेकिन इन मामलों में आप इतने संवेदनशील और कटु आलोचक होंगे की अच्छे अवसर गँवा सकते हैं ! ऐसा देखने में आया है की इन तिथियों में जन्म लेने वाले व्यक्ति यदि औसत उम्र में यदि विवाह नहीं कर लेते हैं तो प्रायः कुंवारे ही रह जाते हैं ! आप यात्रा के एवं जन्म स्थान से दूर देशों में रहने के भी बहुत शौकीन हो सकते हैं ! समुद्र या विशाल जल राशि से उन्हें मोह होता है लेकिन यात्रा के दौरान डूबने या दुर्घटना ग्रस्त होने का भी खतरा सदैव बना रहता है ! आपके मन में संगीत , चित्रकला , काव्य और सभी ललित कलाओं के प्रति गहरा प्रेम होगा ! यदि इन्हें वृत्ति के रूप में अपनानें का अवसर मिला तो काफी सफलता मिलेगी ! कपडों में आपको बहुत रूचि होगी ! भोग और दूसरों की नक़ल की भी इच्छा होगी !आर्थिक दशा : जब तक आपसे लाभ उठाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों से आत्मरक्षा के लिए आप नाकेबंदी नहीं करेंगे , आपके लिए यह विषय शुभ नहीं होगा ! व्यवसाय और लीक वाला काम आपको अरुचिकर होगा , लेकिन आपात स्थिति में कल्पना तथा प्रेरणा के वरदान से आप धन कम सकते हैं और सफल हो सकते हैं !परिस्थितियाँ अनुकूल होने पर आप बहुत यात्राएं करेंगे , विदेशों में रूचि लेंगे और उनके सम्बन्ध में सफलता प्राप्त करेंगे !स्वास्थ्य :प्रारंभिक वर्षों में आपके बहुत मोटे -ताजे होने की संभावना नहीं है ! मन से एपी बहुत सक्रीय होंगे और दिवा-स्वप्न वास्तविक लगेंगे ! आप कमर या रीढ़ की विचित्र कमजोरी के शिकार हो सकते हैं और कमर झुक सकती है ! आपको सर्दी -जुकाम पकड़ सकता है और सावधानी नहीं बरते तो गले , फेफरों , नासिका-रंध्रों और कानों में परेशानी हो सकती है ! आपका शुभ अंक : 2 / 7 एवं इसके सभी SERIES i.e. 11 / 16 / 20 / 29 / 25 / 34 etc.आपका अशुभ अंक : 4 / 8 / 9 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 / 17 / 18 / 22 / 26 / 27 etc.आपका शुभ रंग : सफ़ेद , क्रीम , हल्का हरा आपका अशुभ रंग : काला , लाल एवं सभी गहरे रंग आपका शुभ दिन : सोमवार आपका अशुभ दिन : मंगलवार , शनिवार *शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
--आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय
--आचार्य रंजन ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ )सह निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय
Wednesday, October 28, 2009
* यदि आपका जन्म अक्टूबर माह के 28 तारीख का हो तो ...... इस तारीख में पृथ्वी के किसी भी भाग में और किसी भी समय में जन्म क्यों ना लिया हो , निचे बताये गए स्वभाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा । अतः आप केवल अपने जन्म की तारीख मात्र से इस लेख की श्रृंख्ला से लाभान्वित हो सकते हैं - स्वभाव :
ग्रह योग आपको न्याय से प्यार और संतुलन देगा । अपने वातावरण में शान्ति और सौहार्द पैदा करने की भावना होगी । आपमें शान्ति-दूत की प्रवृति होगी । जब तक अपनी प्रबल न्याय-भावना से इसके लिए विवश न हो जाए , आप हर प्रकार के रक्तपात और युद्ध से घृणा करेंगे । शुक्र अपने सौम्य भाव में होने से आप प्यार के लिए तरसेंगे ,आप त्याग करेंगे और फिर भी आपको बहुत कम संतोष मिलेगा ।
आपमें भारी महत्वाकांक्षा होगी, लेकिन उसे पूरा करने में अनेक बाधाएं आएँगी । आपकी योजनाओं का हमेशा काफ़ी विरोध होगा ।
दूसरों के प्रति न्याय की भावना आपके स्वभाव में इतनी समाई हुई होगी की आप क़ानून के अध्ययन में भारी योग्यता प्राप्त कर सकते हैं । आप ईमानदार वकील या जज के रूप में प्रसिद्ध हो सकते हैं । आप किसी प्रकार के राजनितिक जीवन में भी सफल हो सकते हैं , लेकिन साधारण राजनीतिज्ञ की दृष्टि के बजे कानूनों में सुधार की दृष्टि से । आप चिकित्सक और सभी तरह के शोध - कार्य में भी सफल हो सकते हैं ।
अपने इकठ्ठे किए हुए तथ्यों को जोरदार ढंग से पेश करने की तीव्र उत्कंठा से आप अनेक लोगों को शत्रु बना लेंगे । जो लोग तर्कपूर्ण ढंग से बात नहीं कर सकते उनका आपके लिए कोई उपयोग नहीं है । आप जीवन में अनेक वृतियां अपना सकते हैं ।
आर्थिक दशा :
आपके लिए साधारण ढंग से कामों की अपेक्षा मानसिक व्यवसायों से पैसा कमाने और अपनी निजी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने की संभावना अधिक है । आप निजी संग्रह के बजाय अपने ध्येय के लिए संपत्ति की इच्छा करेंगे ।
स्वास्थ्य :
औसत व्यक्ति से आपको स्वास्थ्य के बारे में कम शिकायत होगी । यदि कभी कष्ट हुआ तो दुर्घटनाओं से चोट लगने के कारण होगा । दुर्घटनाओं के घाव सर और कंधे पर आने की अधिक संभावना है , लेकिन आपको पेट और आंतों का ऑपरेशन कराना पर सकता है । आपके शुभ व महत्वपूर्ण अंक : 1 / 6 एवं इसके सभी SERIES , i.e. 10 / 15 / 19 / 24 / 28 etc. आपके अशुभ अंक : 4 / 8 / 7 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 / 17 / 16 / 22 etc.आपके शुभ रंग : सुनहरा , पीला , नारंगी , हल्का नीला आपके अशुभ रंग : काला एवं कोई भी गहरा रंग आपका शुभ दिन : रविवार , सोमवार
आपका अशुभ दिन : शनिवार , शुक्रवार , मंगलवार
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
-आचार्य रंजन , बेगुसराय (बिहार) निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय
ग्रह योग आपको न्याय से प्यार और संतुलन देगा । अपने वातावरण में शान्ति और सौहार्द पैदा करने की भावना होगी । आपमें शान्ति-दूत की प्रवृति होगी । जब तक अपनी प्रबल न्याय-भावना से इसके लिए विवश न हो जाए , आप हर प्रकार के रक्तपात और युद्ध से घृणा करेंगे । शुक्र अपने सौम्य भाव में होने से आप प्यार के लिए तरसेंगे ,आप त्याग करेंगे और फिर भी आपको बहुत कम संतोष मिलेगा ।
आपमें भारी महत्वाकांक्षा होगी, लेकिन उसे पूरा करने में अनेक बाधाएं आएँगी । आपकी योजनाओं का हमेशा काफ़ी विरोध होगा ।
दूसरों के प्रति न्याय की भावना आपके स्वभाव में इतनी समाई हुई होगी की आप क़ानून के अध्ययन में भारी योग्यता प्राप्त कर सकते हैं । आप ईमानदार वकील या जज के रूप में प्रसिद्ध हो सकते हैं । आप किसी प्रकार के राजनितिक जीवन में भी सफल हो सकते हैं , लेकिन साधारण राजनीतिज्ञ की दृष्टि के बजे कानूनों में सुधार की दृष्टि से । आप चिकित्सक और सभी तरह के शोध - कार्य में भी सफल हो सकते हैं ।
अपने इकठ्ठे किए हुए तथ्यों को जोरदार ढंग से पेश करने की तीव्र उत्कंठा से आप अनेक लोगों को शत्रु बना लेंगे । जो लोग तर्कपूर्ण ढंग से बात नहीं कर सकते उनका आपके लिए कोई उपयोग नहीं है । आप जीवन में अनेक वृतियां अपना सकते हैं ।
आर्थिक दशा :
आपके लिए साधारण ढंग से कामों की अपेक्षा मानसिक व्यवसायों से पैसा कमाने और अपनी निजी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने की संभावना अधिक है । आप निजी संग्रह के बजाय अपने ध्येय के लिए संपत्ति की इच्छा करेंगे ।
स्वास्थ्य :
औसत व्यक्ति से आपको स्वास्थ्य के बारे में कम शिकायत होगी । यदि कभी कष्ट हुआ तो दुर्घटनाओं से चोट लगने के कारण होगा । दुर्घटनाओं के घाव सर और कंधे पर आने की अधिक संभावना है , लेकिन आपको पेट और आंतों का ऑपरेशन कराना पर सकता है । आपके शुभ व महत्वपूर्ण अंक : 1 / 6 एवं इसके सभी SERIES , i.e. 10 / 15 / 19 / 24 / 28 etc. आपके अशुभ अंक : 4 / 8 / 7 एवं इसके सभी SERIES i.e. 13 / 17 / 16 / 22 etc.आपके शुभ रंग : सुनहरा , पीला , नारंगी , हल्का नीला आपके अशुभ रंग : काला एवं कोई भी गहरा रंग आपका शुभ दिन : रविवार , सोमवार
आपका अशुभ दिन : शनिवार , शुक्रवार , मंगलवार
*शुभ एवं अशुभ रत्न : इसके लिए आप अपनी कुंडली की विवेचना अवश्य किसी अच्छे ज्योतिषी से करवा लें ।*
-आचार्य रंजन , बेगुसराय (बिहार) निदेशक " महर्षि भृगु ज्योतिष संस्थान " , बेगुसराय
Subscribe to:
Posts (Atom)